क्या आप जानना चाहते हैं घर्षण बल क्या है (What is the frictional force in Hindi) और घर्षण के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी
यह पोस्ट खासकर विद्यार्थी वर्ग के लिए तैयार की गई है इस पोस्ट के माध्यम से घर्षण बल की परिभाषा तथा घर्षण बल क्या है इसके बारे में आप पूर्ण जानकारी जान सकते हैं तो आइए जानते हैं
घर्षण बल क्या है – What is the frictional force
जब एक वस्तु किसी दूसरी वस्तु की सतह पर की खिसकती या लुढ़कती है तो उनके संपर्क तल पर तल के समांतर एक बल उत्पन्न होता है जो उनके बीच आपेक्षित गति का विरोध करता है यह बल ही घर्षण बल कहलाता है
घर्षण बल की दिशा सदैव वस्तु की गति की दिशा के विपरीत होती है. जैसे धरातल पर लुढ़कती गेंद, गति के विपरीत दिशा में लगने वाले घर्षण बल के कारण ही कुछ दूर चलकर रुक जाती है
घर्षण बल की परिभाषा
दो वस्तुओं के सतह तल पर समांतर तथा आपेक्षिक गति का विरोध करने वाला बल ही घर्षण बल कहलाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं घर्षण बल महत्वपूर्ण बल है इसी के कारण कई सारी चीजों को संतुलन बना हुआ है
घर्षण का कारण
यदि हम ध्यान से सड़क, मेज, कैरम बोर्ड आदि की सतह देखें तो हमें ज्ञात होता है कि इनकी सतह चिकनी तथा सपाट नहीं होती बल्कि उसमें छोटे-छोटे गड्ढे तथा उभार होते हैं जिसके कारण वस्तु आसानी से गति नहीं कर पाती घर्षण का मुख्य कारण वस्तु की सतह पर खुरदुरा होना है
घर्षण बल के प्रकार
दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं सामान्यता घर्षण बल के दो प्रकार होते हैं गतिज घर्षण तथा स्थितिज घर्षण
- गतिज घर्षण
- स्थितिज घर्षण
गतिज घर्षण क्या है
जब दो वस्तुएं आपस में किसी तल पर घर्षण कर रही होती है तथा घर्षण बल गतिमान रहता है तो यह घर्षण गतिज घर्षण कहलाता है
स्थितिज घर्षण क्या है
जब दो वस्तुओं के बीच सतह तल पर घर्षण हो रहा होता है लेकिन घर्षण गतिमान नहीं होता अर्थात दोनों वस्तु का तल घर्षण कर रहा है लेकिन घर्षण बल गतिमान नहीं है तो यह घर्षण स्थैतिक घर्षण कहा जाता है
घर्षण बल के लाभ
हमारे दैनिक जीवन में घर्षण आवश्यक है घर्षण के निम्नलिखित लाभ है
- घर्षण बल हमें सड़क पर फिसलने से बचाता है जिससे हम सुविधा पूर्वक चल सकते हैं
- मोटरकार, साइकिल के टायर घर्षण बढ़ाने के लिए खुरदरे बनाए जाते हैं क्योंकि खुरदरे होने पर ब्रेक लगाकर वाहनों को रोकना सरल होता है
- घर्षण की स्थिति के कारण ही ब्रेको का प्रयोग कर वाहनों को रोकना संभव है
- घर्षण बल के कारण पेन द्वारा लिखना, रस्सी बनाना, माचिस का जलना, दीवार में कील ठोकना आदि सभी कार्य संभव है
घर्षण बल से हानि
घर्षण को एक बुराई कहा जाए तो कम नहीं होगा घर्षण की निम्नलिखित हानियां है
- घर्षण के कारण ही मशीनों को दी गई ऊर्जा का काफी भाग ऊष्मा के रूप में व्यर्थ चला जाता है जिसके कारण मशीनों की दक्षता घट जाती है
- घर्षण के कारण ही मशीनों के पुर्जे घिसकर नष्ट हो जाते हैं
- घर्षण के कारण उत्पन्न ऊष्मा मशीनों को हानि पहुंचाती है अतः मशीनों में तेल डालकर घर्षण कम करने का प्रयास किया जाता है
- घर्षण के कारण ही वाहनों की गति कम हो जाती है जिसके कारण ईंधन अधिक खर्च होता है
Read More –
- गुरुत्वाकर्षण बल क्या है
- प्रकाश क्या है इसके गुण और परिभाषा
- ट्रांजिस्टर क्या है और इसके प्रकार
- मल्टीमीटर क्या है इसके प्रकार
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको घर्षण बल क्या है (What is the frictional force in Hindi) कि यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे शेयर कीजिएगा ऐसी जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जरूर जुड़िए जहां कि आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है