गूगल क्या है (Google Kya Hai) : इंटरनेट की इस दुनिया में किसी भी सवाल का जवाब चंद सेकेंड में ही मिल जाता है जोकि सब टेक्नोलॉजी का कमाल है. टेक्नोलॉजी की दौड़ में वैसे तो बहुत सारी कंपनियों के नाम सुनने में आते हैं लेकिन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सबसे बड़ा नाम गूगल का है. बच्चा हो चाहे कोई बूढ़ा व्यक्ति, गूगल का नाम हर किसी ने सुना है और हर कोई आज इसका उपयोग कर रहा है
आज लगभग इंटरनेट के क्षेत्र में सभी डाटा उपलब्ध है जोकि वेबसाइट और सर्वर के माध्यम से हम एक्सेस कर सकते हैं लेकिन एक सामान्य यूजर को किसी वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए सर्च इंजन की आवश्यकता होती है इसी आवश्यकता को पूरा करता है गूगल
तो नमस्कार MDS BLOG में आपका स्वागत है. आज मैं आपको गूगल क्या है, गूगल का पूरा नाम क्या है, गूगल कैसे पैसे कमाता है? इन सभी सवालों के बारे में एक Detailed जानकारी देने वाला हूं. तो आइए बिना समय गवाएं पढ़ते हैं
गूगल क्या है – What is Google in Hindi

Google LLC अमेरिका की एक Multinational Technology कम्पनी है जो कई तरह की सर्विसेज से जुड़ी हुई है. Google की खोज 24 सिंतबर 1998 को कैलिफ़ोर्निया, United States में हुई थी. इसकी खोज Larry Page और Sergey Brin द्वारा की गई थी
इसे दुनिया की सबसे ताकतवर कंपनी माना जाता है. साथ ही साथ इसे दुनिया की सबसे Valueable कंपनी भी माना जाता है. गूगल की parent company “Alpbabet” को अमेरिका की पाँच सबसे बड़ी IT कम्पनियों में से गिना जाता है. इसके द्वारा दी जाने वाली कुछ services निम्नलिखित हैं
- Search Engine Technology
- Online advertising
- Cloud computing
- Computer software
- Quantum computing
- Android Development
- E-commerce
- Artificial intelligence & Machine Learning
- Consumer electronics
गूगल का फुल फॉर्म
आप लगभग हर दिन गूगल का उपयोग करते हैं लेकिन क्या आप गूगल का फुल फॉर्म जानते हैं दोस्तों Google का Full Form है :
“GLOBAL ORGANIZATION OF ORIENTED GROUP LANGUAGE OF EARTH”
or
“हर ग्रुप के वैश्विक संगठन की वैश्विक भागीदारी”
गूगल का इतिहास
Google की खोज 1998 में Larry Page और Sergey Brin ने Google search को मार्केट करने के लिए की थी. जोकि आज के समय में दुनिया की सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली web-based search engine कंपनी बन चुकी है
1996 में जब Larry Page और Sergey Brin, Stanford University कैलिफ़ोर्निया में पढ़ रहे थे तब उन्होंने एक search engine algorithm develop किया जिसे ‘BackRub’ कहा जाता था. इसे ही Google नाम दिया गया
यह search engine बहुत ही जल्दी और तेज़ी से grow हुआ और 2004 में इसका IPO आया जिसके बाद यह दुनिया की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन गयी. इस कंपनी ने 2002 में Google News, 2005 में Google Maps, 2008 में Google Chrome लॉन्च किया
इसके बाद 2011 में Google+ नाम का एक social network भी लांच किया गया हालांकि इसकी सर्विस अब गूगल द्वारा बंद कर दी गई है. इस तरह यह कंपनी लगातार grow करती गयी और इंटरनेट पर आज यह एक सबसे बडे सर्च इंजन के रूप में काम कर रही है
गूगल सर्च इंजन कैसे काम करता है ?
जब हम किसी चीज को गूगल सर्च इंजन में सर्च करते हैं तो गूगल उस चीज से जुड़ी जो भी जानकारी Internet पर मौजूद होती है उसे हमारे सामने पेश करता है. Internet पर ढेर सारी तरह-तरह की information मौजूद है जिसकी कोई सीमा नहीं है
गूगल सर्च हम तक ढूढं के उस इंफोर्मेशन या वेब पेज को रखता है जो हमारे search से related होती हैं. जैसे माना आप ने सर्च किया ‘सर्च इंजन टेक्नोलॉजी’ तो जैसे ही आप गूगल सर्च में इसे सर्च करेंगे, गूगल internet पर ढूंढेगा और ‘सर्च इंजन टेक्नोलॉजी’ से जुड़ी जो भी जानकारियां या जो भी वेब पेज उपलब्ध होंगे उन्हें आपके सामने result के रूप में रखेगा
गूगल सभी Pages को अपने search result में नहीं दिखाता है. जो Pages Google को relevant लगते हैं केवल वही page गूगल द्वारा search result में दिखाई देते हैं. Google search की प्रक्रिया तीन steps में होती है :
1. Crawling
Google, “Crawlers” नाम के automated programs के जरिये इंटरनेट पर मौजूद pages से text, videos और images को download करता है. इसे ही Crawling कहते हैं
2. Indexing
इसके बाद गूगल डाउनलोड हो चुके Image, text , videos आदि को analyze करता है और इस information को गूगल के बड़े database जिसे Google Index कहा जाता है, में store करता है. इसे Indexing कहते हैं
3. Search results
जब कोई user गूगल में सर्च करता है तो गूगल उस तक उस search से जुड़ी हुई जानकारी को User तक अपने कुछ एल्गोरिथ्म का उपयोग करके पहुंचाता है
Read More :
गूगल कैसे पैसे कमाता है ?
Google कई तरह की services provide करता है और यह कई सारे तरीकों से पैसे कमाता है. जैसे :
1. Google Ads
Google अपने revenue का 80% हिस्सा Google Ads के जरिये कमाता है. Google searches और Youtube Videos पर ads चलते हैं जिनसे Google पैसे कमाता है. जब भी कोई Advertiser अपना AD गूगल पे चलाना चाहता है तो google उनसे per click के हिसाब से पैसे charge करता है
2. Google Cloud
Google Cloud के जरिये भी Google पैसे कमाता है. Google एक limit तक Free cloud storage देता है लेकिन यदि किसी को extra cloud storage चाहिए होती है तो google उसके लिए पैसे चार्ज करता है और कमाता है
3. Hardware
Software के अलावा Google ने कई hardware भी launch किये हैं जैसे – Google Pixel smartphone, Laptops, Tablets, Earbuds आदि. इनके जरिए भी Google पैसे कमाता है
4. Google Playstore
Google, Playstore service के जरिये भी पैसे कमाता है. Playstore एक app distribution service है जिसमें कई तरह के apps और games होते हैं
इसमें मौजूद कुछ apps free होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें download और इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं जिनसे google पैसे कमाता है
5. YouTube Premium Content
Youtube के जरिये Google दो तरीके से पैसे कमाता है. एक तो Youtube ads के जरिये, इसके अलावा Google, Youtube Premium के जरिये भी पैसे कमाता है. Youtube Premium, Youtube का ही premium version होता है. इसमें videos के दौरान कोई ads नहीं आते हैं इसके लिए Google पैसे चार्ज करता है
क्यों सबसे लोकप्रिय है गूगल ?
Google सबसे लोकप्रिय Search engine है इसके पीछे कई कारण हैं जैसे :
- Google की Speed बाकी Search engines की तुलना में काफी तेज है जिसकी वजह से लोगों को यह पसंद आता है
- Google में अन्य Search engines की तुलना में अधिक sites, index हैं जिससे users को ज्यादा से ज्यादा options और choice मिलती हैं
- Google सर्च इंजन अन्य Search engines की तुलना में अपने users तक बेहतर result पहुँचाता है
- Google आज के समय में एक बहुत बड़ा brand बन चुका है. यह हर जगह देखने को मिलता है, और जो दिखता है वो बिकता है
- Google का प्लेटफॉर्म और इसके Tools बाकियों की तुलना में बहुत बेहतर हैं जिसकी वजह से लोग इसे बेहद पसंद करते हैं
- Google का Support system बहुत अच्छा है और यह अपने users को अच्छा support देता है जो users को बहुत पसंद आता है
गूगल के फायदे
- गूगल की मदद से हमें लगभग हर प्रकार की जानकारी गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करने में प्राप्त हो जाती है
- गूगल के प्रोडक्ट Google Map की सहायता से हम किसी नई जगह की जानकारी ले सकते है
- अगर आप अपना कोई बिजनेस चलाते हैं और उसे अधिक लोगों तक फैलाना चाहते हैं तो ऐसे में आप Google Ads का उपयोग करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं
- Blogger, Youtuber’s और Developer अपने Content को गूगल के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं
- गूगल के साथ काम करके आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं जैसे कि Blogging आदि
भविष्य में गूगल और हम
जैसा कि हम जानते हैं कि ये दौर इंटरनेट का है और इसने बहुत तेज़ी से grow किया है और इसके चलते online दुनिया दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है
Google आज के समय में एक बहुत ही बड़ी कंपनी है. यह हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. लगभग हर इंसान Google के बारे में जानता है और हम सभी अपनी daily life में Google के किसी न किसी product का इस्तेमाल जरूर करते हैं
Google एक ऐसी कंपनी है जो दिन प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है और लोगों के दैनिक जीवन में इसने अहम जगह ले ली है. इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और यह अंदाजा लगाना बहुत ग़लत और मुश्किल नहीं होगा कि Google आगे भी इसी तरह Grow करता रहेगा
गूगल के बारे में रोचक तथ्य
- Google का नाम पहले BackRub हुआ करता था बाद में 1996 में इसका नाम Google कर दिया गया था
- Google नाम एक Mathematical Term “Googol ” के आधार पर रखा गया है. जब 1 के बाद 100 zero लगाए जाते हैं तो उसे Googol कहा जाता है और इसी से inspire हो के Google नाम रखा गया है
- Google 1997 में अपने Search engine को 1 मिलियन डॉलर में Yahoo को बेचना चाहता था लेकिन Yahoo ने यह Offer reject कर दिया था
- Google की शुरुआत एक छोटे से Garage से हुई थी
- अपनी शुरआत के समय Google एक सेकंड में 30 से 50 page तक process कर पाता था जबकि आज के समय मे Google 1 सेकण्ड में कई मिलियन page को process करने की क्षमता रखता है
- पूरी दुनिया में हर साल Google में 2.5 Trillion searches की जाती हैं
- Google की Search Engine Technology का नाम PageRank है
- 16 अगस्त 2013 को Google 5 मिनट के लिए बंद हो गया था जिसकी वजह से पूरी दुनिया मे Internet usage में 40% की गिरावट आ गयी थी
- Google का लगभग 89% Revenue, Google advertising के जरिये आता है
- Google का Homepage 80 भाषाओं में Available है
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
गूगल किस देश की कंपनी है ?
गूगल एक अमेरिकन कंपनी है
वर्तमान में गूगल का CEO कौन है ?
गूगल के वर्तमान CEO भारतीय मूल के सुंदर पिचाई जी हैं
Google का पूरा नाम क्या है बताओ ?
Google का पूरा नाम – Global Organization of Oriented Group Language of Earth है
गूगल को कब और किसने बनाया था ?
Google को 1998 में Larry Page और Sergey Brin ने बनाया था
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी गूगल क्या है – What is Google in Hindi और गूगल कैसे पैसे कमाता है अच्छी लगी होगी. अगर आपका इस जानकारी के बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते हैं.
दोस्तों अगर आप ऐसी ही जानकारियों में रुचि रखते हैं और कई नई-नई जानकारियां पढ़ना चाहते हैं तो आप MDS Blog के साथ जरूर जुड़े जहां की आपको नई नई जानकारी हिंदी में दी जाती है.
गूगल की जानकारी हिंदी में आज आप ने जानी आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताइएगा और इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी गूगल के बारे में जान सके.
धन्यवाद!