दोस्तों क्या आप गूगल के बारे में जानते हैं गूगल क्या है – What is Google in Hindi और गूगल कैसे पैसे कमाता है या फिर गूगल किस देश की कंपनी है आज की पोस्ट में हम गूगल के बारे में पूरी बातें जानेंगे
दोस्तों अगर आप कहीं घूमने की सोचते हैं या फिर आप किसी भी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो जवाब जानने के लिए आजकल के दौर में गूगल नाम सबसे पहले आता है आखिर गूगल क्या है और हर जगह गूगल इतना प्रसिद्ध क्यों है और गूगल की क्या ऐसी खासियत है जो कि उसे दूसरे सर्च इंजनों से अलग बनाती है
दोस्तों किसी भी नई मूवी के लॉन्च होने पर उसके बारे में जानने की अगर हम कोशिश करते हैं तो मुझे लगता है कि आप गूगल का ही यूज करते होंगे. गूगल यानी कि जो आज के जमाने में सबसे बड़ा सर्च इंजन और जानी-मानी कंपनी है और लगभग हर तरह की जानकारी हमें देती है
शायद बहुत कम लोगों को पता होगा कि गूगल क्या है और गूगल किस देश की कंपनी है आज की इस पोस्ट में हम गूगल की पूरी जानकारी हिंदी में जानेंगे
गूगल क्या है – What is Google in Hindi
दोस्तों गूगल एक अमेरिकन बहुराष्ट्रीय सार्वजनिक कंपनी है. हम सभी गूगल को सर्च इंजन के नाम से जानते हैं जो सर्च के साथ हमें कई और सुविधा Email, Gmail, Google Drive, Google Cloud का इस्तेमाल करने को देता है. जहां तक मुझे लगता है आजकल हम हर Time गूगल के साथ जुड़े रहते हैं
अगर आप एक एंड्राइड या स्मार्टफोन यूजर है तो आप गूगल का उपयोग लगभग 24 घंटे करते है. भारत में इंटरनेट की सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के साथ-साथ लोग अब मनोरंजन करने के लिए YouTube पर वीडियो देखते हैं. YouTube भी गूगल का ही प्रोडक्ट है
इंटरनेट की दुनिया में राज करने वाला गूगल दुनिया की सबसे पहली वेबसाइट है जिसमें कि लगभग मिलियनों में Visitor आते हैं. Alexa यानी कि जो दुनिया भर की वेबसाइटो में विजिटर की लिस्ट को बनाती है द्वारा बताया गया गूगल में 1 महीने में अभी लगभग 75 बिलियन विजिटर आते हैं. गूगल हमें वेबसाइट, फोटो, मैप, न्यूज़ इत्यादि जानकारियां देता है
आप दिखते होंगे कि जब आप गूगल के होम पेज google.com पर जाते हैं तो वहां पर आपको एक साधारण सा Interface देखने को मिलता है. लेकिन आप जब भी यहां पर कुछ सर्च करते हैं तो आपको यहां पर इंटरनेट की एक अलग ही दुनिया दिखाई देती है. जिसमें की कई सारी वेबसाइट होती है
भले ही आप अपने घर में बैठकर कंप्यूटर या फिर मोबाइल फोन से कुछ चीज की जानकारी पढ़ रहे हो या फिर कहीं घूमने की तैयारी कर रहे हो तो आप जरूर गूगल का प्रयोग करते होंगे
गूगल यानी इंटरनेट दुनिया का राजा इंटरनेट से जुड़ी लगभग हर सेवा देता है. जिससे कि कई लोगों को फायदा होता है इसीलिए यह दुनिया की सबसे बड़ी Tech company भी है. आइए अब आपको गूगल का फुल फॉर्म बताता हूं
Google Full Form in Hindi
आप लगभग हर दिन गूगल का उपयोग करते हैं लेकिन क्या आप गूगल का फुल फॉर्म जानते हैं दोस्तों Google का Full Form है –
“GLOBAL ORGANIZATION OF ORIENTED GROUP LANGUAGE OF EARTH”
or
“हर ग्रुप के वैश्विक संगठन की वैश्विक भागीदारी”
गूगल को किसने बनाया
गूगल के बारे में जानने के बाद कई सारे लोगों के मन में यह प्रश्न होगा गूगल किसने बनाया इस सवाल का जवाब जानने के लिए बहुत सारे लोग उत्सुक होंगे. तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल को दो लड़कों ने मिलकर बनाया जो कि एक अमेरिकन PhD University में पढ़ते थे उनका नाम Sergey Brin और Larry Page था
इन्होंने Google की स्थापना 1995 में की यही दोनों गूगल के संस्थापक और आविष्कारक है. इन दोनों के ही काम से आज गूगल का नाम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में जुड़ चुका है और हमारे काम करने के तरीका को बदल रहा है
गूगल किस देश की कंपनी है
कई लोगों के मन में यह सवाल अक्सर उठता रहता है कि गूगल किस देश की कंपनी है इसमें आपको confuse होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज आप इसके बारे में जान जाएंगे दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल अमेरिका की कंपनी है जो कि कैलिफोर्निया में स्थित है
भारत में गूगल के CEO कौन है
दोस्तों भारत में गूगल के CEO सुंदर पिचाई जी है. अब आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें कि गूगल जैसी कंपनी की CEO होने से सुंदर पिचाई जी की सालना कमाई लगभग 1600-1800 करोड़ रुपए की है.
गूगल कैसे पैसे कमाता है
- Google Ads से कमाता है गूगल
- Google Adsense से कमाता है गूगल
गूगल अपनी सेवाओं को देने के लिए पैसे चार्ज नहीं करता है. भले ही वह Search से लेकर Video देखने तक हो आप दिन में कई बार ईमेल भेजने का काम करते होंगे या फिर कई बार प्ले स्टोर से कई सारे Apps डाउनलोड करते होंगे यह गूगल की मुफ्त सेवा है
जहां तक मुझे लगता है कई सारे लोगों को यह पता नहीं होगा कि गूगल कैसे पैसे कमाता है आश्चर्य की बात यह है कि आखिर इतनी सारी फ्री सेवाएं देने पर भी गूगल की कमाई इतनी अधिक कैसे हैं?
आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल की कमाई का जरिया आप ही है. अब आप सोच रहे होंगे कि हम कैसे गूगल की कमाई करा पाते हैं तो आपको बता दूं गूगल एक बहुत बड़ी Advertising Company है और इसके सबसे बड़े प्रोडक्ट आप हो इसकी लगभग 97% कमाई Advertising से ही होती है यानी कि विज्ञापन के माध्यम से और लगभग गूगल सर्च के एक Billion रिजल्ट पूरी दुनिया में हर दिन दिखाए जाते हैं
यानी कि गूगल हर दिन एक Billion विज्ञापन भी लोगों को दिखाता है और जो लोग विज्ञापनों की तरफ आकर्षित होते हैं गूगल उनके माध्यम से ही पैसे कमाता है यानी कि यूं कहे कि गूगल 1 दिन में ही हजारों-करोड़ रुपए छापता है. तो आइए जानते हैं गूगल विज्ञापन सेवा कैसे देता है?
Google Ads
गूगल एडवर्ड गूगल का एक ऐसा प्रोग्राम है जहां पर बहुत सारी कंपनियां अपनी सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए गूगल का प्रयोग करती है यानी कि वे कंपनियां गूगल में अपने Ads चलाकर लोगों को अपने प्रोडक्ट की ओर आकर्षित करती है. और गूगल पैसे देने वाली कंपनी या फिर किसी बिजनेसमैन से तभी पैसे लेती है जब गूगल का कोई यूजर उनकी सेवाओं की और आकर्षित होता है.
आपने कई बार देखा होगा आप जिस भी तरह का प्रोडक्ट या फिर इंफॉर्मेशन सर्च करते हैं उसी से रिलेटेड आपको कई सारी वेबसाइटो पर गूगल के Ads दिखाई देते हैं यहाँ पर गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काम करता है
यानी कि कई सारे बड़े बिजनेसमैन और कंपनियां अपने प्रोडक्ट को Google Ads सर्च कैटेगरी में डालकर गूगल को पैसे देते है और गूगल उन Ads को ऐसे यूजर्स को दिखाता है जो कि उन कैटेगरी के अनुसार सर्च करते हैं.
Google Adsense
Google Adsense गूगल का एक ऐसा प्रोग्राम है जो कि कई सारे Publisher को यह अनुमति देता है कि वह इससे जुड़े और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन करें इसके लिए गूगल कई सारे Publisher को पेमेंट भी देता है. आजकल कई सारी न्यूज़ वेबसाइट और ब्लॉगर Google Adsense का यूज करते हैं इससे गूगल को भी फायदा होता है और Publisher को भी फायदा होता है
भारत में गूगल क्यों प्रसिद्ध है
दोस्तों अमेरिकन कंपनी गूगल ने भारत के हर क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराई है लेकिन क्या आपको पता है भारत में गूगल की शुरुआत कब हुई मुझे लगता है शायद आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी
दोस्तों अभी के समय में लगभग 25 साल पहले भारत में इंटरनेट आरंभ हुआ और पहली बार 15 अगस्त 1995 को इंटरनेट का इस्तेमाल किया गया. लेकिन जब मैंने पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल 2010 मेें किया तो मुझे आज के समय में Gmail अकाउंट के बदले Yahoo मे ईमेल आईडी बनानी पड़ती थी क्योंकि उस समय Yahoo सर्च इंजन इंडिया में पॉपुलर था और गूगल का नामोनिशान नहीं था
सभी लोग Yahoo का उपयोग करते थे. उस समय में 10 से 20 रुपये इंटरनेट का चार्ज हुआ करता था और ज्यादातर कंप्यूटर सिस्टम में ही इंटरनेट प्रयोग किया जाता था
गूगल के फायदे
- गूगल की मदद से हमें लगभग हर प्रकार की जानकारी गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करने में प्राप्त हो जाती है.
- गूगल के प्रोडक्ट Google Map की सहायता से हम किसी नई जगह की जानकारी ले सकते है.
- अगर आप अपना कोई बिजनेस चलाते हैं और उसे अधिक लोगों तक फैलाना चाहते हैं तो ऐसे में आप Google Ads का उपयोग करके अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं
- Blogger, Youtuber’s और Developer अपने Content को गूगल के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
- गूगल के साथ काम करके आप अपना खुद का बिजनेस भी कर सकते हैं जैसे कि Blogging आदि.
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी गूगल क्या है – What is Google in Hindi और गूगल कैसे पैसे कमाता है अच्छी लगी होगी. अगर आपका इस जानकारी के बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते हैं.
दोस्तों अगर आप ऐसी ही जानकारियों में रुचि रखते हैं और कई नई-नई जानकारियां पढ़ना चाहते हैं तो आप MDS Blog के साथ जरूर जुड़े जहां की आपको नई नई जानकारी हिंदी में दी जाती है.
गूगल की जानकारी हिंदी में आज आप ने जानी आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताइएगा और इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी गूगल के बारे में जान सके.
धन्यवाद!