Internet

ओके गूगल मेरा नाम क्या है

Google mera naam kya hai : दोस्त आपको जिस सवाल का बेसब्री से इंतजार था कि गूगल मेरा नाम क्या है? आज आपको इसके बारे में जानकारी दी गई है. नमस्कार MDS BLOG में आपका हार्दिक स्वागत है. तो आइए बिना समय गवाएं जानते हैं

Google mera naam kya haiगूगल मेरा नाम क्या है

Google mera naam kya hai

आज के समय में Technology एक ऐसी चीज है जो दिन-दोगुनी रात चौगुनी प्रगति कर रही है. हर दिन नई-नई चीजें देखने को मिल रही हैं, जो कभी असंभव लगता था जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी वो हक़ीकत बनता जा रहा है

ऐसा ही कुछ है Google Assistant, आपने देखा या सुना होगा कि लोग Google Assistant से बात करके उससे पूछते हैं कि OK Google mera naam kya hai? और गूगल उन्हें उनका नाम बताता है

अगर आप सोच रहे हैं कि ये कैसे होता है और चाहते हैं कि Google आपका नाम भी आपको बताए, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं

क्योंकि आज हम आपको यही सिखाने जा रहे हैं किमेरा नाम क्या है गूगलयानी आप कैसे Google से अपना नाम पूछ सकते हैं और कैसे Google Assistant से कई और काम केवल बोल के करवा सकते हैं. तो आइए सबसे पहले गूगल असिस्टेंट के बारे में जाने

गूगल असिस्टेंट क्या है – Google Assistant Kya Hai

Google Assistant, Google द्वारा बनाया गया एक Program है. यह एक तरह का Virtual Assistant है जो आपके Android Devices को आपके Voice command के अनुसार control करने या काम कराने में आपकी मदद करता है

यह एक तरह से आपके Assistant की तरह काम करता है. आप Google Assistant से बात कर सकते हैं, सवाल पूछ सकते हैं या इससे बोलकर Phone में कई काम जैसे – किसी को Call करना, reminder set करना, Alarm लगाना या गाने चलाने जैसे काम करवा सकते हैं. वो भी केवल इसे बोल कर

गूगल असिस्टेंट क्या-क्या काम कर सकता है?

Google assistant आपके लिए एक बेहतरीन assistant का काम कर सकता है. ये आपके लिए काफी सारे काम कर सकता है जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं

1) किसी को Call या Message करना – आप अगर किसी को Call या message करना चाहते हैं तो आप Google Assistant से उस व्यक्ति को call या message करने के लिए बोल सकते हैं

2) Reminder, Alarm set करना – आप Google Assistant को बोल कर अपनी device में alarm और Reminder भी set करवा सकते हैं

3) Search करने के लिए – आप Google Assistant का इस्तेमाल web search करने के लिए भी कर सकते हैं

4) गाने या Videos चलाने के लिए – Google assistant आपके लिए गाने या Videos भी चला सकता है बस आपको कहने की देर है कि Google मेरे लिए गाने या videos चलाओ

5) सवाल पूछने के लिए – अगर आपको किसी सवाल का जवाब चाहिए तो आप Google Assistant से वो सवाल पूछ सकते हैं. ये आपको web पे search करके या अपने database से search करके आपको आपके सवालों के जवाब दे सकता है

6) Entertainment के लिए – अगर आप बोर हो रहे हैं तो Google Assistant आपका मनोरंजन भी कर सकता है. आप इसे चुटकुले, कहानी, गाने सुनाने को कह सकते हैं और अपना Entertainment कर सकते हैं

Google Assistant कैसे Activate करें?

आजकल लगभग सभी Android devices में Google Assistant पहले से ही In-built होता है बस आपको इसे settings में जा कर activate करने की जरूरत होती है

इसके Active हो जाने के बाद आप अपना Google Assistant on करके Mic में बोल कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपकी device में Google Assistant पहले से नहीं है तो आप Google Play Store मे जाके इसे Install कर सकते हैं

Install करने के बाद आप नीचे दिए steps को follow करके अपने device में Google Assistant Setup कर सकते हैं

  • सबसे पहले अपनी device के Google app को open करें.
  • इसके बाद app में right side के top पर आपको एक icon दिखेगा, उस पर क्लिक करें
  • इसके बाद इसमें दिखाए गए settings के option पर क्लिक करें
  • Settings open होने के बाद इसमें Voice का option होगा, उस पर क्लिक करें
  • उसके बाद इसमें आ रहे Voice match के option पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपके सामने Hey Google का option आएगा उस पर क्लिक करके उसे enable करें
  • इसके बाद आपको अपनी device के right side में एकदम नीचे Next का option दिखेगा, उस पर click करें
  • इसके बाद आपको इसकी terms and conditions दिखाई देंगी, agree के option पर क्लिक करें
  • इसके बाद यह आपकी voice match करने के लिए आपको दो बार Ok Google और दो बार Hey Google कहने को कहेगा
  • ऐसा करने के बाद Finish का option आएगा, उस पर क्लिक करें
  • और दोस्त हो गया आपका Google Assistant Setup

मेरा नाम क्या है गूगल – Mera naam kya hai Google

आप Google Assistant से अपना नाम पूछ सकते हैं. जब आप अपने Device में इसे Active कर लेते हैं तो आप इससे पूछ सकते हैं – गूगल मेरा नाम क्या है? और यह आपको जवाब देगा और आपका नाम बताएगा

नाम के साथ ये आपको आपकी और जानकारी भी बता सकता है. इसके लिए सबसे पहले आपको इसे अपनी device में activate करना होता है. Active करने के बाद इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी device के Home icon या button को कुछ देर तक दबा कर रखना होता है. इससे इसका mic on हो जाता है और अब आप इसमें बोल कर इससे अपना नाम पूछ सकते हैं

मेरा नाम क्या है गूगल? पूछने के लिए आप नीचे दिए steps को follow कर सकते हैं

  • सबसे पहले अपने device से Home button को दबा कर Google assistant को open करें
  • उसके बाद इसमें बने Mic के symbol या Icon पर क्लिक करके इसका mic open करें
  • अब आप इससे पूछ सकते हैं- Google मेरा नाम क्या है?
  • अब Google assistant आपको आपका नाम बता देगा. जब आप इसे पहली बार अपना नाम पूछेंगे तो यह आपके device में Log in हुई Google Account के अनुसार आपको नाम बताएगा. आपका Google account जिस नाम से होगा ये वही नाम आपको बताएगा. लेकिन आप इसे बदल सकते हैं और अपना मनचाहा नाम Google Assistant को बता सकते हैं और इसके बाद यह आपको आपका नया नाम बताएगा

गूगल में अपना नाम कैसे बदलें?

अगर Google Assistant आपको आपके नाम की बजाय कोई दूसरा नाम बता रहा है या आप अपना नाम बदलना चाहते हैं. तो आप नीचे बताए steps को Follow करके ऐसा कर सकते हैं

  • Google assistant को open करके assistant को पूछे मेरा नाम क्या है?
  • अगर आप नाम बदलना चाहते हैं तो आप mic में कहिए “Google मेरा नाम बदल दो”
  • इसके बाद Google आपसे पूछेगा की ” मैं आपको क्या कहकर बुलाऊँ?”
  • अब आप Mic में वह नाम बोल सकते हैं जो आप google से बुलवाना चाहते हैं. माना आपने Google से कहा कि मुझे अमित कहकर बुलाओ
  • अब Google आपसे Confirm करने के लिए यह पूछेगा – “क्या आप चाहते हैं कि मैं आपको अमित कहकर बुलाऊँ?”
  • आपको confirm करने के लिए हां या ना में जवाब देना होगा. अगर आप हाँ कहते हैं तो Google द्वारा आपका नाम बदल दिया जाएगा
  • अब आप Google से दोबारा अपना नाम पूछ सकते हैं और check कर सकते हैं कि आपका नाम बदल दिया गया है कि नहीं

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है आपको बताई गई जानकारी गूगल मेरा नाम क्या है – Google mera naam kya hai जरूर पसंद आई होगी. अगर आप ऐसे ही जानकारियों को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आप MDS BLOG के साथ जुड़ सकते हैं

जहां कि आपको इंटरनेट के माध्यम से हर तरह की जानकारियां दी जाती है. अगर आपका हमारी इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव है या फिर कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपको जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker