दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं गूगल शीट्स क्या है – What is google sheets in Hindi तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगी जिसमें कि आपको सरल और आसान शब्दों में गूगल शीट्स के बारे में बताया गया है
Hello दोस्तों हम आपका स्वागत करते हैं हमारे MDS Blog में, दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे Tool के बारे में जानकारी देंगे जो हमारे दैनिक जीवन मे अत्यंत उपयोगी साबित होता है
आज हम बात करने जा रहे हैं गूगल के एक tool गूगल शीट्स (Google Sheets) के बारे में, आज हम जानेंगे Google sheets क्या है, इसे इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और इसके क्या फायदे होते हैं? तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं
गूगल शीट्स क्या है – What is google sheets in Hindi
दोस्तों आप सभी ने कभी न कभी MS Office के Tool, MS Excel का इस्तेमाल जरूर किया होगा. Google Sheets भी MS Excel की ही भांति एक टूल है और यह भी उन्हीं कामों को अंजाम देता है जो हम MS Excel के माध्यम से करते आये हैं
Google Sheets एक Web-based spreadsheet प्रोग्राम है जिसके जरिये हम MS Excel की भांति शीट्स बना सकते हैं साथ ही उसे Edit, Update तथा Share भी कर सकते हैं. यह प्रोग्राम Google G Suite का ही एक हिस्सा है
इस प्रोग्राम की सहायता से हम कई कार्य जैसे- टेबल बनाना, सेल्स रिपोर्ट बनाना, मार्केटिंग कैम्पेन बनाना आदि कर सकते हैं. MS Excel के सभी Features को इस्तेमाल करने के लिए यूजर को कुछ पैसे खर्च करने पड़ते हैं लेकिन Google Sheets अपने सभी Features यूज़र्स को मुफ्त में उपलब्ध करता है
Google Sheets पर यूजर द्वारा किया गया सभी काम Cloud पर save रहता है जिसके कारण यूजर कहीं से भी कभी भी और किसी भी डिवाइस से इंटरनेट के माध्यम से सभी डेटा को access कर पाता है
Google Sheets का इतिहास
हम सभी जानते हैं कि Google Sheets टूल गूगल का एक टूल है और इसका सम्पूर्ण स्वामित्व Google के पास है किंतु इस प्रोग्राम का निर्माण गूगल द्वारा नही किया गया है. इस प्रोग्राम का निर्माण 2Web Technologies नामक कंपनी द्वारा किया गया था और उनके द्वारा इसे XL2Web नाम दिया गया था
2006 में Google द्वारा इस कंपनी को खरीद लिया गया और तब से इस प्रोग्राम का स्वामित्व गूगल के पास है. गूगल द्वारा इस प्रोग्राम में कुछ Developement करने के पश्चात मार्च 2006 में गूगल द्वारा इस प्रोग्राम को आम यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया गया. गूगल द्वारा पहले इसका नाम Google Spreadsheets रखा गया था जिसे 2012 में बदलकर Google Sheets कर दिया गया
गूगल शीट्स के फायदे – Benefits of google sheets in Hindi
Google Sheets दिनों दिन लोकप्रिय होता जा रहा है. यह अपने यूज़र्स को ऐसे कई features देता है जो इसे अन्य प्रोग्राम्स से बेहतर बनाता है. अपने अनेक फायदों के वजह से आज यह MS Excel का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी बना हुआ है. चलिये इसके कुछ फायदों पर नज़र डालते हैं
- गूगल शीट्स की मुफ्त उपलब्धता
- गूगल शीट्स उपयोग में आसान
- गूगल शीट्स Cloud-Based प्रोग्राम
- गूगल शीट्स में Multi-user Support
- गूगल शीट्स में Multi- device Support
- गूगल शीट्स में Add-on सुविधा
- गूगल शीट्स में Multi-File Support
- गूगल शीट्स का Offline इस्तेमाल सम्भव
गूगल शीट्स की मुफ्त उपलब्धता – Google Sheets एक ऐसा प्रोग्राम है जो अपने सभी यूज़र्स को मुफ्त में सभी फीचर्स उपलब्ध कराता है
गूगल शीट्स उपयोग में आसान – Google sheets उपयोग करने में अत्यंत आसान होता है. यह MS Excel से भी आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है
गूगल शीट्स Cloud-Based प्रोग्राम – Google Sheets एक ऐसा प्रोग्राम है जो पूर्णतः क्लाउड आधारति है. यूजर का इसमें डाला सभी डेटा क्लाउड स्टोरेज में Save होता है जिसे यूजर दुनिया के किसी भी कोने से कभी भी इंटरनेट की मदद से Access कर सकता है. गूगल शीट्स यूजर को 15GB मुफ्त स्टोरेज उपलब्ध कराता है
गूगल शीट्स में Multi-user Support – गूगल द्वारा सन 2010 में Doc Verse नामक मल्टी यूजर सपोर्ट करने वाली कंपनी को खरीद कर अपने यूजर को Documents Collaboration की सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसकी सहायता से Google Sheets के विभिन्न यूज़र्स बिना डाक्यूमेंट्स शेयर किए ऑनलाइन एक ही शीट्स पर काम कर सकते हैं
गूगल शीट्स में Multi- device Support – Google Sheets एक ऐसा प्रोग्राम है जो विभिन्न प्रकार की devices जैसे Computers, Smartphone और Tablets आदि पर बिना किसी रुकावट के इस्तेमाल किया जा सकता है
गूगल शीट्स में Add-on सुविधा – Google Sheets एक ऐसा Platform है जो आपको add ons की सहायता से अधिक बेहतर फीचर्स उपलब्ध करता है. Add-ons ऐसी छोटी फ़ाइल होती है जो किसी प्रोग्राम को अतिरिक्त फीचर्स प्रदान करती है
गूगल शीट्स में Multi-File Support – गूगल शीट्स विभिन्न प्रकार की फाइल्स को सपोर्ट करता है. गूगल शीट्स में आप विभिन्न प्रकार की फाइल्स जैसे – .xls, .xlsx, .xlsm, .xlt, .xltx, .ods, .csv, .tsv, .txt, .tab में काम कर सकते हैं
गूगल शीट्स का Offline इस्तेमाल सम्भव – Google sheets को ऑनलाइन इस्तेमाल करने के साथ साथ इस प्रोग्राम को आप offline भी इस्तेमाल में ला सकते है जो इसे और भी अधिक उपयोगी बनाता है
Google Sheets का इस्तेमाल कैसे करें
अलग अलग Devices में Google Sheets को इस्तेमाल करने के अलग-अलग तरीके होते हैं. हम जानते हैं कि Google sheets एक ऐसा प्रोग्राम है जो अलग अलग devices में आसानी से काम करता है. चलिये देखते हैं कि अलग-अलग device में इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है
Google Sheets Website का इस्तेमाल
Google sheets को इस्तेमाल करने के लिए आप इसकी Official Website – https://Sheets.google.com पर जा सकते हैं. इस वेब एड्रेस पर जाकर आप Log in कर Google sheets का इस्तेमाल कर सकते हैं
Google Drive का इस्तेमाल
गूगल के Google Drive के जरिये भी आप Google Sheets का इस्तेमाल कर सकते हैं. Google Drive के जरिये Google Sheets को इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल ड्राइव को Open कर उसमें New के option पर क्लिक करेंगे तो आप Google Sheets का चुनाव कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं
Sheets Mobile App का इस्तेमाल
गूगल शीट्स को मोबाइल में इस्तेमाल करने के लिए आप Google Sheets की Application को डाउनलोड कर सकते हैं. इस Application को डाउनलोड करने के पश्चात आप अपने फ़ोन के जरिये Google sheets को access कर सकते हैं
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी गूगल शीट्स क्या है – What is google sheets in Hindi और गूगल शीट्स के फायदे अच्छी लगी होगी. अगर आपका इस जानकारी के बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते हैं
दोस्तों अगर आप ऐसी ही जानकारियों में रुचि रखते हैं और कई नई-नई जानकारियां पढ़ना चाहते हैं तो आप MDS Blog के साथ जरूर जुड़े जहां की आपको नई नई जानकारी हिंदी में दी जाती है
धन्यवाद !