क्या आप ग्रंथ हमारे गुरु पर निबंध हिंदी में (Granth Hamare Guru Essay in Hindi) लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए एकदम सही है. इस पोस्ट में मैंने आपको आसान भाषा में एक अच्छा सा निबंध ग्रंथ हमारे गुरु हैं पर बताया है. तो आइए जानते हैं
ग्रंथ हमारे गुरु पर निबंध – Granth Hamare Guru Essay in Hindi

“सूझे ना जब कोई निदान
ग्रंथों से मिले समाधान”
भारतीय संस्कृति में गुरु को सर्वोच्च स्थान प्रदान किया गया है. ज्ञान देने वाला गुरु कोई व्यक्ति ही हो, ऐसा जरूरी नहीं है. समस्त प्रकृति हमारे लिए गुरु के समान है उसी प्रकृति में रचित ‘ग्रंथ’ वह भी हमारे गुरु हैं
ग्रंथों से अभिप्राय एक ऐसी पुस्तक जिसमें हमारे धर्मों के बारे में लिखा है अथवा जिन स्रोतों से हमें हमारे धर्मों की जानकारी होती है. ग्रंथ हमारे गुरू नहीं बल्कि वे हमारे सच्चे मित्र व मार्गदर्शक भी हैं
ग्रंथ ज्ञान का भंडार है जो हमें सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देते हैं तथा हमारे जीवन में प्रकाश फैलाते हैं. जब से लेखन कला का विकास हुआ है तब से ग्रंथ हमारे लिए ज्ञान प्राप्ति का सबसे बड़ा माध्यम बन गए हैं
ग्रंथ ऐसे शिक्षक हैं जो मौन रहकर भी हमारी जिज्ञासा को मिटाते है, हमें हमारे प्रश्नों के उत्तर देते हैं. यह शिक्षा प्राप्ति का सबसे सरल माध्यम है
ग्रंथों के माध्यम से हमें प्राचीन काल से लेकर अर्वाचीन काल तक की जानकारी मिलती है. ग्रंथों द्वारा हमें महापुरुषों की जीवनी, उनके नियम आचरण आदि की जानकारी मिलती है
ग्रंथ ऐसे शिक्षक हैं जो बिना आलोचना किए और बिना परीक्षा लिए हमें शिक्षा प्रदान करते हैं. इन सभी योगदानों को देखते हुए हम कह सकते हैं कि “ग्रंथ हमारे गुरू हैं”
Read More :-
आज आप ने पढ़ा
मुझे उम्मीद है ग्रंथ हमारे गुरु पर निबंध (Granth Hamare Guru Essay in Hindi) को आपने पूरा पढ़ा होगा और आपके लिए यह उपयोगी रहा होगा. आपको यह निबंध कैसा लगा कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं