दोस्तों नमस्कार क्या आप भी पर्यावरण का महत्व – Importance of Environment in Hindi जानना चाहते हैं तो मैं आपका दोस्त हाजिर हूं और आपको बताऊंगा कि हमारे जीवन में पर्यावरण का क्या महत्व है?
दोस्तों इस लेख को आप निबंध के रूप में भी लिख सकते हैं. तो आइए पर्यावरण का महत्व पर निबंध जानते है
पर्यावरण का महत्व – Importance of Environment in Hindi

“आओ पेड़ पौधे लगायें,
पर्यावरण को स्वच्छ बनायें”
पृथ्वी का सम्पूर्ण जीवन पर्यावरण पर आधारित है. पूरे ब्रह्माण्ड में पृथ्वी ही एक मात्र जीवन प्रदान करने वाला ग्रह है जिसमें प्रकृति का सम्पूर्ण सहयोग है
पर्यावरण पृथ्वी का एक अभिन्न अंग है. बिना प्रकृति या पर्यावरण के पृथ्वी पर जीवन संभव ही नहीं है
पर्यावरण का अर्थ होता है हमारे चारों ओर का आवरण, पर्यावरण के अंतर्गत पेड़-पौधे, जीव-जंतु, वृक्ष आदि आते हैं यानी जो कुछ भी हमारे आस-पास है चाहे वह सजीव हो या निर्जीव सभी हमारे पर्यावरण से जुड़े हुए हैं
आज पृथ्वी पर जीवन संभव है इसका एकमात्र कारण पर्यावरण ही है. अगर पर्यावरण हमारे अनुकूल नहीं होता तो शायद आज हम और आप नहीं होते
हम अपने दैनिक जीवन में जिन चीजों के संपर्क में आते हैं वो सभी पर्यावरण हैं. प्रकृति ने हमें एक शुद्ध एवं स्वच्छ पर्यावरण प्रदान किया है
पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. एक अच्छा और स्वच्छ पर्यावरण हमें स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने में मदद करता है
“पर्यावरण को जो न बचायेंगे,
तो इस धरा पर न रह पाएंगे”
हमें सांस लेने हेतु ऑक्सीजन पेड़-पौधे, जो हमारे पर्यावरण का हिस्सा हैं प्रदान करते हैं. हमारे द्वारा छोड़ी जाने वाली कार्बन डाइऑक्साइड यही पेड़ पौधे ग्रहण करते हैं
प्राचीन काल में मानव अपने वातावरण को काफी स्वच्छ रखता था. वह जानता था कि अगर पर्यावरण स्वच्छ है तो हम भी स्वच्छ रह सकेंगे
लेकिन आज आधुनिकता में व्यस्त मानव पर्यावरण के महत्व को भूलता जा रहा है. जिसका सीधा प्रभाव हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है
प्राचीन काल में मनुष्य को प्रकृति द्वारा पूर्ण रूप से पौष्टिक सब्जियां, फल आदि प्राप्त होती थी. फलस्वरूप उस समय मानव जीवन अधिक स्वस्थ था
लेकिन आज हम हानिकारक कीटनाशकों वाली सब्जियां और अनाज का सेवन करते हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव स्वास्थ पर पड़ता है
आज का मानव पर्यावरण के साथ जो खिलवाड़ कर रहा है, उसके बेहद विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं
आधुनिकता की अंधी दौड़ में असंख्य फैक्ट्रियों, कारखानों का निर्माण हो रहा है. असंख्य मोटर गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती नजर आती हैं जिससे सीधे तौर पर पर्यावरण प्रभावित हो रहा है
आज मानव पेड़-पौधे काटकर वहां बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर रहा है लेकिन वो ये नहीं सोचता कि हमें जीने के लिए ऑक्सीजन भी इन्ही पेड़-पौधों से मिलता है
पिछले कई दशकों से हम देखते आ रहे हैं कि प्रदूषित पर्यावरण की वजह से भयंकर रोग जन्म ले रहे हैं जो मानव के लिए विनाशकारी साबित हो रहे हैं. जैसे प्लेग, हैजा, फ्लू, सांस की बीमारियां आदि
पर्यावरण का प्रदूषित होना केवल मानव जाति के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण जनजीवन हेतु खतरे की घण्टी है. एक स्वस्थ जनजीवन हेतु यह आवश्यक है कि पर्यावरण को संरक्षण प्रदान किया जाए इसे प्रदूषित होने से बचाया जाए इसके लिए हम सभी को पर्यावरण के महत्व को समझना होगा
तभी हम पर्यावरण की सुरक्षा कर पाएंगे. इस पृथ्वी पर निवास करने वाले हर इन्सान को इसकी सुरक्षा हेतु हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग जैसे कि जल, वायु और मृदा को प्रदूषित होने से बचाया जा सके
हमारा सदैव यही प्रयास रहना चाहिए की हम इसे हर हाल में स्वच्छ रखें. पर्यावरण प्रदूषण रोकने का सबसे अच्छा उपाय है अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगायें
क्यूंकि पेड़-पौधे हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं और वर्षा होने में सहायक होते हैं
हमें फैक्ट्रीयों, कारखानों से निकलने वाले धुएं और औद्योगिक कचरे पर नियंत्रण करना होगा. इससे हमारे नदियों या तालाबों का जल सुरक्षित बना रहेगा और वायु भी कम प्रदूषित होगी
वाहनों में पेट्रोल, डीजल के स्थान पर सी.एन.जी. के प्रयोग को बढ़ावा देना होगा. ऊर्जा के नवीकरणीय साधनों के प्रयोग पर जोर देना चाहिए, जिससे ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिले. प्लास्टिक के प्रयोग पर रोक लगने से भी पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा
पर्यावरण न केवल जलवायु को संतुलित बनाए रखता है बल्कि जीवन के लिए जो कुछ भी आवश्यक है वो सभी चीजें हमें पर्यावरण द्वारा ही प्राप्त होती है
इसलिए यह हमारा दायित्व है कि हम सभी पर्यावरण की सुरक्षा का प्रण उठाए ताकि हम एक स्वस्थ जीवन जी सकें और धरती पर जनजीवन खुशहाल बन सके
“जीवन का यही है आधार,
पर्यावरण हमारा है परिवार”
Read More –
संक्षेप में
मुझे उम्मीद है कि आपको यह निबंध पर्यावरण का महत्व – Importance of Environment in Hindi जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा
अगर आप इसी तरह की जानकारियों को जानने के इच्छुक है तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए. दोस्त यह पोस्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !