नमस्कार दोस्तों क्या आप वृक्षारोपण का महत्व पर निबंध – Essay on importance of tree plantation in Hindi खोज रहे हैं. तो आज कि यह पोस्ट खासकर आप ही के लिए तैयार की गई है. इस पोस्ट के माध्यम से आप वृक्षारोपण का हमारे जीवन में क्या महत्व है तथा इस पर अच्छा सा निबंध कैसे लिखा जाए जान सकते हैं. तो चलिए बिना देर करे निबंध की शुरुआत करते हैं –
वृक्षारोपण का महत्व – importance of tree plantation in Hindi
प्रस्तावना
यदि मैं जान जाऊं कि कल इस संसार का अंत हो जाएगा, तब भी मैं अपना सेब का पेड़ अवश्य लगाऊंगा. किंग मार्टिन लूथर की कहीं यह बात न सिर्फ वृक्षों की उपयोगिता का बयान कराती है बल्कि पेड़ पौधों से उनके हार्दिक प्रेम को भी प्रदर्शित करती है
निसंदेह पेड़ पौधों के महत्व को कभी भी कम आंका नहीं जा सकता. क्योंकि यह हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. इनके महत्व को देखते हुए ही हमारे देश में पेड़ पौधे की पूजा की जाती है
वैज्ञानिकों द्वारा आजकल वृक्षारोपण का महत्व तथा वृक्षारोपण पर अत्यधिक बल दिया जा रहा है. उनका कहना है कि पर्यावरण संतुलन एवं मानक की वास्तविक प्रगति के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है. वृक्षारोपण क्यों आवश्यक है? इसका उत्तर हमें तब ही मिलेगा जब हम वृक्षों से होने वाले लाभों से वंचित होंगे
वृक्षारोपण का महत्व
वृक्षारोपण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. वृक्ष हमारे लिए कई प्रकार से लाभदायक होते हैं. जीवो द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड को यह जीवनदायिनी ऑक्सीजन में बदल देते हैं इनकी पत्तियों, छालों एवं जड़ों से हम विभिन्न प्रकार की औषधियां बनाते हैं
वृक्षों से हमें रफ्तार एवं स्वादिष्ट फल प्राप्त होते हैं. वृक्ष हमें छाया प्रदान करें हैं. इनकी छाया में पशु-पक्षी ही नहीं, मानव भी चैन की सांस लेते हैं. जहां वृक्ष पर्याप्त मात्रा में होते हैं वहां वर्षा की मात्रा भी सही होती है. वृक्षों की कमी सूखे का कारण बनती है
वृक्षों से पर्यावरण की खूबसूरती में निखार आता है. वृक्षों से प्राप्त लकड़िया भवन-निर्माण एवं फर्नीचर बनाने में काम आती है. इस प्रकार मनुष्य जन्म लेने के बाद से मृत्यु तक वृक्षों एवं से प्राप्त होने वाले विभिन्न प्रकार की वस्तु पर निर्भर रहते हैं. रविंद्र नाथ टैगोर ने पेड़ पौधों की महत्ता को समझाते हुए निम्नलिखित कथन कहा है
पृथ्वी द्वारा स्वर्ग से बोलने का अथक प्रयास है ये पेड़
वृक्षों से होने वाले इन्हीं लाभों के कारण मनुष्य ने इनकी तेजी से कटाई की है. औद्योगिक प्रगति एवं वनोन्मूलन दोनों के कारण पर्यावरण अत्यंत प्रदूषित हो गया है. वृक्ष पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायक होते हैं
मनुष्य अपने लाभ के लिए कारखानों की संख्या में वृद्धि करता है किंतु उस वृद्धि के अनुपात में उसने पेड़ों को लगाने की और ध्यान बिल्कुल नहीं दिया इसके विपरीत मनुष्य ने जमकर इनकी कटाई की हैं
इसके परिणाम स्वरूप पृथ्वी का पर्यावरण असंतुलित हो गया है. वृक्षारोपण पर्यावरण को संतुलित कर मानव के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए अति आवश्यक है. एक मेज, एक कुर्सी, एक कटोरा फल और एक वायलन, भला खुश रखने के लिए क्या नहीं चाहिए
विश्व के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने इस विचार को जिन महत्वपूर्ण चीजों से जुड़ा है उसमें से प्रत्येक चीज का पेड़ पौधों से संबंध है तथा अल्बर्ट आइंस्टीन ने वृक्षों की उपयोगिता एवं उनका महत्व हमें समझाने की कोशिश की है
इसीलिए हमें अपने और पर्यावरण के हितेषी पेड़-पौधों के साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए. वनोन्मूलन के कारण पिछले कुछ वर्षों में जलवायु परिवर्तन की समस्या उत्पन्न हो गई है इसके लिए वृक्षारोपण एवं वृक्ष संरक्षण अति आवश्यक है. नहीं तो आने वाले समय में जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती
वृक्षारोपण के प्रयास
वृक्षारोपण या वन संरक्षण किसी भी जीव के लिए अति महत्वपूर्ण होता है. इसके रोपण व संरक्षण को लेकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर बहुत से प्रयास किए गए हैं. भारत में वन नीति के अंतर्गत 33% वन क्षेत्र को सुरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित है किंतु वन रिपोर्ट 2019 के अंतर्गत वनों और वृक्षारोपण का हिस्सा 24% है
अभी तो लक्ष्य से कम है. वनों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने कई नीतियां, योजना तथा कार्यक्रमों को लागू किया है. इसमें राष्ट्रीय वन नीति 1988, प्रतिकरात्मक वनोंरोपण अधिनियम 2016 आदि विशिष्ट है
इस अधिनियम के अंतर्गत केंद्र व राज्य सरकार प्राधिकरण का भी प्रबंधन किया गया है. जिसे समय-समय पर केंद्र सरकार द्वारा निर्देश जारी किए जा सकता है. साथ ही इस निधि के अंतर्गत जो पैसा खर्च किया गया है, उसका प्रत्येक वर्ष भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा आलोकित किया जाएगा
इसी प्रकार ग्रीन इंडिया मिशन, नेशनल ग्रीन हाईवे, राष्ट्रीय वनीकरण कार्यक्रम, एकीकृत जल प्रबंधन, कार्यक्रम राष्ट्रीय चांस मिशन, वृक्षारोपण अभियान तथा गांव के स्तर पर किए जाने वाले ज्वाइंट फॉरेस्ट मैनेजमेंट का वन संरक्षण में तथा वृक्षारोपण में विशेष भूमिका है. हमें भी प्रतिवर्ष वृक्षारोपण करना चाहिए
उपसंहार
वृक्षारोपण के कार्यक्रमों को प्रोत्साहन देने के लिए लोगों को वृक्षों से होने वाले लाभ से अवगत कराना होगा और पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना होगा. कुछ संस्थाएं तो वृक्षों को गोद लेने की परंपरा भी कायम कर रही है. मेरी नजर में शिक्षा के पाठ्यक्रम में वृक्षारोपण को भी पर्याप्त स्थान दिया जाना चाहिए
हमें पेड़ लगाने वाले लोगों को प्रोत्साहन करना चाहिए. यदि हम चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो एवं हमारे पर्यावरण की सुरक्षा तथा हमारा संपूर्ण विकास अग्रसर हो तो इसके लिए वृक्षारोपण का ही सहारा हमें लेना होगा. आज हम सबको वृक्षारोपण संकल्प लेने की आवश्यकता है की – मैं एक पेड़ लगा रहा हूं, जो मुझे अपनी गहरी जड़ों से सामर्थ एकत्र करने की शिक्षा देता है. जैसा कि ए.के. जॉन्स ने लिया था
Read More –
संक्षेप में –
दोस्तों उम्मीद है आपको वृक्षारोपण का महत्व पर निबंध – Essay on importance of tree plantation in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा.
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!