Income Tax kya hai : दोस्तों क्या आप भी खोज रहे हैं आखिर इनकम टैक्स क्या है? तो यह पोस्ट आप जैसे ही इच्छुक लोगों के लिए ही तैयार की गई है. जिसमें कि आपको इनकम टैक्स के फायदे और इनकम टैक्स की पूरी जानकारी दी गई है. आइए इनकम टैक्स के बारे में जानते हैं
इनकम टैक्स क्या होता है ?
Income tax एक प्रकार का प्रत्यक्ष कर (direct tax) है. जिसे आपको अपनी income पर चुकाना होता है. उम्र और एक financial year में कुल कर योग्य आय के आधार पर, प्रत्येक taxpayer को एक tax slab assign किया जाता है. जिसके अनुसार उन्हें tax pay करना होता है
Income Tax सरकार के लिए revenue का सबसे बड़ा स्रोत होता है. Income tax की तरह ही, अन्य प्रकार के भी direct taxes होते हैं, जैसे- corporate tax, capital gains tax आदि. इसी तरह, कई Indirect tax भी होते हैं जैसे- GST, property tax, entertainment tax, professional tax आदि
भारत में किसे Income Tax भरना पड़ता है
हर भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 60 साल से कम हो और सालाना आय 2.5 लाख से अधिक हो, को income tax भरना होता है. यदि कोई व्यक्ति 60 साल से अधिक उम्र का हो तो उसे income tax तभी भरना पड़ता है. जब उसकी सालाना आय 3 लाख से अधिक हो
यदि कोई व्यक्ति 80 साल या उससे अधिक उम्र का हो तो उसे income tax तभी भरना होता है. यदि उसकी सालाना आय 5 लाख से अधिक है
भारत में Taxpayers और Income Tax Slabs
भारत में निम्नलिखित को, tax भरना पड़ता है
- Individuals
- Hindu Undivided Family (HUF),
- Association of Persons(AOP)
- Body of Individuals (BOI)
- Firms
- Companies
इनमें से प्रत्येक taxpayer पर भारतीय आयकर कानूनों के तहत अलग-अलग tax लगाया जाता है. फर्मों और भारतीय कंपनियों को उनके द्वारा कमाए गए Profit का 30% की fixed rate पर tax चुकाना होता है
Individual, AOP, HUF और BOI taxpayers को उस tax slab के आधार पर tax चुकाना होता है जिसके अंतर्गत वे आते हैं. लोगों की income को tax brackets या tax slabs नामक blocks में बांटा गया है और प्रत्येक tax slab की एक अलग tax rate होती है. भारत में tax slabs निम्नलिखित है
Tax slabs | Tax rates |
0 - 2.5 लाख लाख सालाना कमाने पर | NIL |
2.5 लाख - 3 लाख सालाना कमाने पर | 5% |
3 लाख - 5 लाख सालाना कमाने पर | 10% |
5 लाख - 7.5 लाख सालाना कमाने पर | 15% |
7.5 लाख - 10 लाख सालाना कमाने पर | 20% |
10 लाख - 15 लाख सालाना कमाने पर | 25% |
15 लाख या उससे अधिक सालाना कमाने | 30% |
60 से 80 वर्ष तक के नागरिकों के लिए
Tax slab | Tax rate |
0 - 3 लाख सालाना कमाने पर | NIL |
3 लाख -5 लाख सालाना कमाने पर | 5% |
5 लाख -10 लाख सालाना कमाने पर | 20% |
10 लाख या उससे अधिक सालाना कमाने पर | 30% |
80 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए
Tax slab | Tax rate |
0 - 5 लाख सालाना कमाने पर | NIL |
5 लाख -10 लाख सालाना कमाने पर | 20% |
10 लाख या उससे अधिक सालाना कमाने पर | 30% |
इनकम टैक्स के फायदे
Income tax pay करने से व्यक्तियों को व्यक्तिगत फायदे होने के साथ-साथ सार्वजनिक फायदे भी होते है. भारत में Income Tax सरकार के लिये revenue का सबसे बड़ा स्त्रोत है. Taxpayers द्वारा भरा गया tax देश के हित मे काम आता है. जिससे देश मे सुविधाएं और जीवन स्तर में सुधार होता है. Tax pay करने के फायदे निम्नलिखित हैं
इनकम टैक्स के व्यक्तिगत फायदे
Visa Approval
यदि आप USA, UK या Canada जैसे देशों की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं. तो अपना Visa approve कराने के लिए कम से कम 2-3 वर्षों का income tax return (ITR) देना अनिवार्य होता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ITR अन्य देशों को यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि आप tax चोरी के लिए भारत नहीं छोड़ रहे हैं
Loan Approval
Home loan जैसे अधिकांश बड़े loans के लिए भी आपको अपने ITR की Copies जमा करने की आवश्यकता होती है. चूंकि आपकी income, loan approval के लिए consider की जाती है. इसलिए loan देने वाला आपके ITR की सहायता से इसकी पुष्टि करते हैं
Income proof
Self-employed professionals के लिए भी ITR रसीद भी उनकी आय के प्रमाण के रूप में कार्य करती है. ऐसे Professionals के लिए जो किसी विशेष कंपनी के Payroll पर नहीं हैं. ITR उनके business और वित्तीय लेनदेन में बहुत काम आता है
इनकम टैक्स के सार्वजनिक फायदे
Public Infrastructure
देश के अधिकांश हिस्सों में परिवहन के बुनियादी ढांचे, सरकारी संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों, स्मार्ट शहरों आदि का निर्माण जोरों पर है. Taxpayers द्वारा भरा गया tax ही इन सब कार्यों के लिए सरकार को पैसा प्रदान करता है
कल्याणकारी योजनाएं
स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, बेरोजगारी से लेकर खाद्य कार्यक्रमों तक सरकार देश के सभी विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को लाभान्वित करने के लिए नई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. Income tax ऐसी योजनाओं के लिए धन संग्रह के प्राथमिक स्रोतों में से एक है
वैज्ञानिक अनुसंधान और रक्षा
अंतरिक्ष मिशनों और वैज्ञानिक आविष्कारों के लिए नियमित रूप से धन की आवश्यकता होती है. इसी तरह income tax द्वारा प्राप्त पैसा, सरकार को हमारे देश की रक्षा क्षमताओं को बनाए रखने और सुधारने के काम भी आता है
कुछ अन्य तरीके जिनसे सरकार Tax से प्राप्त पैसे का उपयोग करती है –
1 – ऊर्जा, पानी, अपशिष्ट प्रबंधन आदि जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना
2 – सरकारी संचालन
3 – सरकारी और राज्य कर्मचारियों का वेतन
4 – सेवा निवृत्त योजनायें
5 – कानून स्थापित करने वाली संस्था
Read More → GDP क्या है इसकी परिभाषा और मापने का तरीका
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको यह पोस्ट इनकम टैक्स क्या है (What is Income tax in Hindi) अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं. तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !