क्या आप स्वतंत्रता दिवस पर कविता (Independence Day Poem in Hindi) में तलाश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आ गए हैं
इस पोस्ट में मैंने आपको 15 August Poem in Hindi में बताई है. जोकि स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति कविता के रूप में भी बोली जा सकती है. तो आइए जानते हैं
स्वतंत्रता दिवस पर कविता – Independence Day Poem in Hindi

भारत की जान है तिरंगा
भारत का सम्मान है तिरंगातीन रंगों से बना तिरंगा
भारत में लहराए तिरंगाहर शहीदों का कफन है तिरंगा
हर देशवासियों की जान है तिरंगाभारत में लहराए तिरंगा
भारत में लहराए तिरंगा
आजादी का नया रंग
फिर आँखों पर छाया है15 अगस्त का दिन है आया
लाल किले पर तिरंगा लहरायाचलो मनाये जश्न मिलकर
फिर एक बार खाये कसमनया सवेरा फिर लायेंगे
पूरे भारत में तिरंगा लहराएंगे
तुझको नमन मेरे वतन
फूल हम तू है चमन
तेरी रक्षा को करें गमन
तुझसे ही है यह तन मनआँख जो कोई उठाए
आग दरिया में लगाए
दुश्मन को दौड़कर भगाए
तिरंगा को हमेशा
चारो दिशाओं में फैलाएंतेरी खातिर मर भी जाएं
जान पर अपनी खेल जाएं
तुझको नमन मेरे वतन
फूल हम तू है चमत
भारत देश हमारा है
हमको जान से प्यारा हैदुनिया में सबसे न्यारा है
सबकी आँखों का तारा हैइसकी मिट्टी की खुशबू
लगती जहाँ से प्यारी हैकहते इसे हम मातृभूमि
ये प्यारी धरती हमारी हैअलग-अलग धर्मों में भी तो
यहाँ एकता समाई हैये भारत देश हमारा है
हमको जान से प्यारा है
भारत की जान है तिरंगा
भारत का सम्मान है तिरंगा
तीन रंगो से बना प्यारा तिरंगा
पूरे जहाँ में लहराए तिरंगाहर शहीदों का कफन है तिरंगा
सबके मन मे लहराए तिरंगा
हर देशवासियों की जान है तिरंगा
पूरे भारत में लहराए तिरंगा
प्यारा प्यारा मेरा देश
सबसे न्यारा मेरा देशदुनिया जिस पर गर्व करे
ऐसा सितारा मेरा देशचांदी सोना मेरा देश
सफल सलोना मेरा देशगंगा जमुना की माला का
फूलों वाला मेरा देशआगे जाए मेरा देश
नित नए मुस्काएं मेरा देशइतिहासों में बढ़-चढ़कर
नाम लिखायें मेरा देश
न जाने कितने शहीदों ने
अपनी कुर्बानी चढ़ाई थी
तब जाकर मेरे देश ने
सच्ची आजादी पाई थीअमर शहीदों ने मिलकर
इक ऐसा सपन संजोया था
खुशहाल रहे ये देश मेरा
ये सोच कर सब कुछ खोया थापर ये क्या देखो चारो ओर
फैली ये कैसी लड़ाई है ?
क्या इसके लिए उन वीरों ने
अपनी जान गंवाई हैइक दौर था वो जब लोग यहाँ
इस देश पर मर मिटते थे
इक दौर है ये जब लोग यहाँ
अपनों के ही दुश्मन बन बैठे हैंआओ मिलकर इक बार पुन:
इक नया जहान बनाते हैं
जो सपना शहीदों ने देखा था
उसको साकार बनाते हैंआजादी के लिए जिन्होंने
लड़ी कठिन लड़ाई थी
आओ धन्यवाद करें हम उनका
जिन्होंने हमें आजादी दिलाई थीन जाने कितने शहीदों ने
अपनी कुर्बानी चढ़ाई थी
तब जाकर मेरे देश ने
सच्ची आजादी पाई थी
हम नन्हे-मुन्ने बच्चे है
अकल से थोड़े कच्चे हैदिल के हम सच्चे है
वादों के हम पक्के हैहम भी सरहद जायेंगे
सीने पे गोली खायेंगेमर जायेंगे – मिट जायेंगे
देश की शान बढ़ायेंगेहम नन्हे-मुन्ने बच्चे है
अकल से थोड़े कच्चे है
Read More :-
स्वतंत्रता दिवस पर कविता – Independence Day Poem in Hindi का यह कलेक्शन आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं