Indian Army Essay in Hindi : आजकल हर युवा का लक्ष्य इंडियन आर्मी को ज्वाइन करना है तो दोस्त क्या आप भी भारतीय सेना पर निबंध लिखना चाहते हैं तो आपने एक दम सही पोस्ट को खोला है
आज मैं आपको भारतीय सेना पर निबंध कैसे लिखते हैं इसके बारे में जानकारी दूंगा. यह निबंध कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है. तो आइए भारतीय सेना पर निबंध जानते हैं
भारतीय सेना पर निबंध – Indian Army Essay in Hindi

“देश के लिए है जीती,
देश पर ही मर मिटती
देश की रक्षा हेतु
दुश्मन का सीना छलनी करती”
किसी भी देश की रक्षा में उस देश की सेना की बहुत बड़ी भागीदारी होती है. सेना देश की रक्षा प्रणाली का एक बहुत बड़ा और अहम हिस्सा होती है. हमारे देश भारत की सेना भारतीय सेना कहलाती है
हमारी भारतीय सेना भारत देश का सुरक्षा कवच है. हमारी भारतीय सेना मौसम की परवाह ना करते हुए दिन-रात सरहदों पर तैनात रहती है ताकि किसी भी दुश्मन की नजर देश के अंदर झांक ना सके
हमारी भारतीय सेना वर्दी पहने हुए हथियारों से लैस जब सीमाओं पर गश्त करती है तो दुनिया भारत देश की ताकत का अनुभव करती है. भारतीय सेना हमेशा देश और देशवासियों की सुरक्षा हेतु तत्पर रहती है
भारतीय सेना बहादुरी और साहस का दूसरा नाम है. भारतीय सेना – थल सेना, वायु सेना तथा नौसेना का मजबूत संगठन है. यह विश्व की ताकतवर सेनाओं में से एक है. तीनों सेनाओं की सर्वोच्च कमान भारत के राष्ट्रपति के हाथों में होती है
भारत का रक्षा मंत्रालय तीनों सेनाओं के निर्वहन का दायित्व संभालता है. भारतीय सेना ना केवल युद्ध के समय अपना शौर्य दिखाती है बल्कि देश में किसी भी प्रकार की प्राकृतिक या मानवजनित आपदा आने पर तीनों ही सेनाएं देशवासियों की मदद करती हैं और उन्हें मुसीबत से बाहर निकालती हैं
हमारे देश की सेना एक मजबूत और सशक्त सेना है. इसलिए हम देशवासी देश के अंदर चैन के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं
भारतीय सेना सीमाओं पर हर हाल में सतर्क रहती है इसी कारण दुश्मन देश भी भारत का कुछ भी बिगाड़ नहीं पा रहे हैं. दुश्मन देशों की साजिश को भारतीय सेना बड़ी ही बहादुरी के साथ नाकाम कर देती है
भारत के प्रत्येक युवा का लक्ष्य भारतीय सेना में भर्ती होने का होता है. इसके लिए युवा दिन-रात एक करके कड़ी मेहनत करते हैं और अपने स्वप्न को साकार करते हैं
भारत जैसे बड़े देश की सुरक्षा करना कोई आसान कार्य नहीं है. भारतीय सैनिक देश की सुरक्षा हेतु निडर एवं सतर्क रहकर देशसेवा हेतु तत्पर रहते हैं. वे अपनी जान की परवाह किये बिना दुश्मनों की आंख से आंख मिलाते हैं
कारगिल युद्ध और चीन के साथ हुए युद्ध में भारतीय सेना ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. भारतीय सेना विपरीत परिस्थिति में भी पीछे नहीं हटती है. वह हर हाल में देश की आन बान शान की रक्षा करती है
आज हम अपने घरों में चैन से जी पाते हैं उसके लिए हम सभी को भारतीय सेना का धन्यवाद करना चाहिए. हमें अपनी भारतीय सेना पर गर्व होना चाहिए
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको भारतीय सेना पर निबंध – Indian Army Essay in Hindi पसंद आया होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!