हेलो दोस्तों नमस्कार क्या आप भारतीय किसान पर निबंध – Indian Farmer Essay in Hindi जानना चाहते हैं तो आपने एक दम सही पोस्ट को चुना है
इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊंगा कि किसान पर निबंध कैसे लिखा जाता है. यह निबंध कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए काफी उपयोगी है तो बिना समय गवाएं आइये निबंध जानते हैं
भारतीय किसान पर निबंध – Indian Farmer Essay in Hindi

“मेहनत करने के बावजूद भूख से लड़ता है वो,
मिट्टी में मिट्टी होकर पेट हमारे भरता है वो”
किसी भी राष्ट्र के किसान उस देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं. वे अन्नदाता के रूप में सम्पूर्ण देश की सेवा करते हैं
सभी देशवासी दो वक्त की रोटी हेतु अप्रत्यक्ष रूप से किसान पर ही निर्भर होते हैं. किसान वास्तविक रूप से सम्पूर्ण राष्ट्र का पिता होता है
क्योंकि जिस प्रकार एक पिता को अपने बच्चों की देखभाल करनी होती है, ठीक उसी प्रकार किसान अन्न को उपजाकर सम्पूर्ण देश की देखभाल करता है
एक किसान का जीवन अति कठिन है. वह सुबह जल्दी उठकर खेतों में जाता है जबकि बाकी दुनिया उस समय अपने गर्म बिस्तर पर आराम से सो रही होती है
वह ना तो गर्मी की परवाह करता है ना ही बारिश या ठंड की, वह बिना किसी शिकायत के सभी जलवायु कठिनाइयों का सामना करता है
हम अच्छी तरह से जानते हैं कि फसलों को पालने के लिए निरंतर ध्यान रखने की आवश्यकता होती है
किसान अपना खेत जोतता है, वह बीज बोता है, वह खेतों को नियमित रूप से पानी देता है. फसल को ओलों और पाले से बचाता है. वह अपने खेतों को जानवरों और पक्षियों से बचाता है
अच्छी तरह से उगाई जाने वाली फसलों के पीछे एक किसान की कड़ी मेहनत और समर्पण होता है. किसान पूरी दुनिया को भोजन उपलब्ध कराने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं. किसान दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण लोग हैं
हालांकि किसानों का इतना महत्व है फिर भी उनके पास उचित जीवन यापन नहीं है
किसान द्वारा उगाई जाने वाली फसल बिचौलियों द्वारा कम दामों में खरीदी जाती है और बड़ी-बड़ी मंडियों में ऊंचे दामों पर बेची जाती है. बहुत से किसान आज कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं
हालांकि सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं किसान हित में शुरू की गई हैं. फिर भी सरकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सभी किसानों को फसलों के उचित मूल्य मिल सकें
किसान सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति आज भी उतनी अच्छी नहीं हैं जितनी होनी चाहिए
सरकार को किसान के दर्द या उसकी भावनाओ को समझना चाहिए. किसी भी सरकार के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि वह किसानों को सुविधा प्रदान करे ताकि वे बिना किसी बाधा के देशहित में अपनी भूमिका निभा सकें
सीमा पर जवान और खेतों में किसान…
जब तक खड़ा है सीनातान…
तब तक रहेगा मेरा प्यारा भारत महान..
Read More ⇓
संक्षेप में
दोस्त उम्मीद है आपको भारतीय किसान पर निबंध – Indian Farmer Essay in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !