Informative

इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है इनमें अंतर

नमस्कार दोस्तों क्या आप इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर – Difference between Input and Output devices खोज रहे हैं

तो यह पोस्ट आपके लिए अच्छी साबित होगी. अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है कि एक इनपुट और आउटपुट डिवाइस में क्या फर्क होता है तो इसका जवाब आज आपको यहां जानने को मिलेगा

इनपुट और आउटपुट दोनों ही कंप्यूटर की डिवाइस हैं पर इनके काम एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. दोनों ही तरह की डिवाइस कंप्यूटर को सही तरह से कार्य करने में मदद करते हैं इस तरह दोनों ही डिवाइस बहुत ही उपयोगी होते है. इनके बिना कंप्यूटर ना ही data ले सकता है और ना ही data दे सकता है

इनपुट डिवाइस क्या है – What is Input device in Hindi

दोस्तों Input शब्द को अगर हम दो शब्दों में बाटें तो हमे दो शब्द “In” और “Put” मिलते हैं. यदि हम साधारण शब्दों में इन दोनों शब्दों का मतलब देखे तो

In का मतलब होता है = अंदर
Put का मतलब होता है = डालना

तो इस तरह से हम input डिवाइस का एक साधारण मतलब निकाल सकते हैं कि वे डिवाइस या यंत्र जो हमें किसी data को कंप्यूटर के अंदर भेजने में सहायता करते हैं Input डिवाइस कहलाते हैं. चलिए इनपुट डिवाइस को उदाहरण से समझते हैं –

आप ने कंप्यूटर में कीबोर्ड देखा होगा, कीबोर्ड की मदद से जब हम कुछ type करते हैं तो वह data हम कंप्यूटर के अंदर भेज रहे होते हैं इसका मतलब कीबोर्ड एक इनपुट डिवाइस है. इसी तरह और भी बहुत सी input डिवाइस होती है जैसे Mouse, Barcode Reader, Joystick आदि

उम्मीद है आपको इनपुट डिवाइस के बारे में समझ में आ गया होगा चलिए अब हम अब हम बात करेंगे output डिवाइस के बारे में –

आउटपुट डिवाइस क्या है – What is output device in Hindi

दोस्तों अंग्रेज़ी के शब्द Output को अगर हम दो हिस्सों में बाटें तो हमे दो शब्द मिलते हैं Out और Put प्राप्त होते हैं. अगर इनका अर्थ निकाला जाए तो वह कुछ इस प्रकार होगा –

Out का मतलब होता है = बाहर
Put का मतलब होता है = डालना

इस तरह से हमें Output डिवाइस का एक साधारण मतलब पता चलता है कि वे डिवाइस जिनकी मदद से कंप्यूटर या अन्य यंत्र, data या signal को बाहर भेजते हैं Output डिवाइस कहलाते हैं

उदाहरणों को पढ़ने के बाद आपको आउटपुट डिवाइस और भी अच्छे से समझ में आएगा. चलिए आपको कुछ उदाहरणों की मदद से output डिवाइस का मतलब समझाते हैं –

दोस्तों आप ने Speaker देखे होंगे, जब आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर से गाने प्ले करते हैं. तो गानों की आवाज़ आपको आपके Speakers से बाहर सुनाई देती है

इसका मतलब कंप्यूटर या फोन के अंदर गानों का जो डाटा है वह स्पीकर के माध्यम से बाहर आता है. इसलिए speaker एक output डिवाइस है. इसी तरह की और भी कई output devices होती हैं, जैसे- Earphones, Monitor, Printer, Projecter आदि

इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर – Difference between Input and Output devices in Hindi

इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर - difference between input and output devices in Hindi, आउटपुट डिवाइस क्या है - What is output device in Hindi, इनपुट डिवाइस क्या है - What is input device in Hindi

इनपुट और आउटपुट डिवाइस को जानने के बाद इन दोनों में क्या अंतर है यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है. आपके इस प्रश्न का जवाब भी उपलब्ध है

दोस्तों वैसे तो इनपुट और आउटपुट दोनों ही डिवाइस कंप्यूटर के अहम भाग हैं परंतु दोनों प्रकार की डिवाइस एक दूसरे से अलग अलग कार्य करते हैं

चलिए अब हम इनपुट और आउटपुट डिवाइस के बीच का अंतर समझते हैं –

इनपुट डिवाइस (Input Device)

आउटपुट डिवाइस (Output Device)

इनपुट डिवाइस data या Information को कंप्यूटर के अंदर भेजने का काम करता है

आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर के अंदर के data या Information को output में बदलने या कंप्यूटर के बाहर यूजर तक भेजने का काम करता है

इनपुट डिवाइस यूजर से data या Information लेकर उसे कंप्यूटर के processor तक पहुंचता है

Output डिवाइस कम्प्यूटर के processor से data लेकर उसकी processing complete होने के बाद उसे वापस यूजर तक पहुंचता है

Input device कंप्यूटर को यूजर से data लेने में मदद करता है और उस प्राप्त data को कंप्यूटर के system में enter करता है

Output devices कंप्यूटर के अंदर के data को display या दिखाने का काम करता है

इनपुट डिवाइस के अंदर Keyboard, Scanner, Mouse, Joysticks आदि डिवाइस आते हैं

आउटपुट डिवाइस के अंदर Speakers, Headphones, Monitor, Printer, Projector आदि डिवाइस आते हैं

संक्षेप में 

दोस्तों उम्मीद है आपको इनपुट और आउटपुट डिवाइस में अंतर अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा

अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

8 Comments

  1. आपने इनपुट और आउटपुट डिवाइस का जो अंतर बताया है यह इतना सरल है कि एक आम बच्चा भी समझ सकता है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker