दोस्तों नमस्कार क्या आप अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण – International Women’s day speech in hindi खोज रहे हैं तो दोस्त आपके लिए यह पोस्ट एकदम सही है. इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊंगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाषण कैसे आप बोल सकते हैं. तो आइए भाषण की शुरुआत करते हैं और जानते हैं
महिला दिवस पर भाषण – Women’s day Speech in Hindi

यहाँ उपस्थित सभी को मेरा नमस्कार, आज मैं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर कुछ शब्द व्यक्त करना चाहता हूं. सबसे पहले आप सभी को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं..
“यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता” अर्थात जहाँ नारी का सम्मान होता है वहाँ देवता निवास करते हैं. नारियों के इसी सम्मान का जश्न मनाने के लिए हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है
आज की महिलाएं आत्मनिर्भर हैं. आजादी से लेकर वर्तमान समय तक महिलाओं ने देश के लिए प्रत्येक क्षेत्र में अपना योगदान दिया है. चाहे घर रहकर परिवार व बच्चों की देखभाल करनी हो या फिर घर की चार दीवारी से बाहर निकलकर नौकरी करनी हो महिलाओं ने अपनी हर भूमिका को बखूबी निभाया है
लेकिन फिर भी ना जाने क्यूं हमारा समाज महिलाओं को वो सम्मान नहीं देना चाहता जिसकी वो हकदार हैं. हमेशा से ही महिलाओं को सामाजिक दबाव का सामना करना पड़ता है उन्हें पुरुष वर्ग के आगे झुकना पड़ता है
बहुत से इलाकों में आज भी घरों में लड़की को लड़के के बराबर शिक्षा नहीं दी जाती है. अगर शिक्षा दी भी जाती है तो कुछ बनने से पहले ही उनकी शादी करा दी जाती है जिस कारण महिलाएं आत्मनिर्भर नही बन पाती हैं और सारी जिंदगी पति पर ही निर्भर रहती हैं
कुछ महिलाएं तो शिक्षा और जागरूकता की कमी के कारण ससुरालपक्ष के शोषण का शिकार बनकर रह जाती हैं. आजकल तो देश की बहू-बेटियों पर होने वाले जुल्मों को सुनकर रूह कांप जाती है
आज हमारा देश ये किस ओर जा रहा है? हमारा देश तो रानी लक्ष्मीबाई, इंदिरा गांधी, लता मंगेशकर और मदर टेरेसा जैसी नारियों का देश है. हमारे देश में तो प्रतिभा पाटिल जैसी महिला ने राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद की गरिमा बढ़ाई है
फिर भी देश की महिलाएं अलग-अलग तरीकों से अत्याचारों का शिकार बन रही हैं कारण, सिर्फ एक देश की महिला पूरी तरह से सशक्त नहीं है. सिर्फ कुछ लोगों को बदलने से काम नहीं चलेगा धीरे धीरे ही सही परन्तु पूरे समाज की सोच बदलनी होगी
आज हमारी सरकार बहुत सी योजनाएं चला रही हैं महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए, आज के दिन को मनाने का उद्देश्य भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना ही है
हमें केवल आज के दिन ही नहीं बल्कि हर दिन यह प्रण लेना चाहिए कि महिलाओं को पूरा सम्मान देंगे, उनकी तरक्की पर किसी भी रूप में रोक नहीं लगाएंगे, उनको सशक्त बनाने में जितना हो सके उतना सहयोग करेंगे
जिस दिन देश की आधी आबादी – महिलाएं सशक्त बन गयी उस दिन हमारे भारत देश को सशक्त बनने से दुनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं सकती
और अंत मे दो शब्द उनके लिए जो अक्सर कहते हैं कि महिलाएं आखिर करती ही क्या हैं?
“सब कुछ करके भी कभी कुछ न कहना
उन्हें थोड़ा भी गुमान नहीं
महिला होना इतना भी आसान नहीं”
धन्यवाद!
Read More – गाँधी जयंती पर भाषण
Conclusion
उम्मीद है कि आपको महिला दिवस पर भाषण – Women’s day Speech in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको भाषण अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा ताकि महिला दिवस पर अच्छे से भाषण कैसे बोला जाता है जान सके. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !