दोस्तों क्या आप खोज रहे हैं इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) क्या है – What is IoT in Hindi तथा कैसे काम करता है? आधुनिक युग में इंटरनेट ऑफ थिंग्स एक बहुत Advanced level की टेक्नोलॉजी है इसका इस्तेमाल हमारे दैनिक जीवन में प्रतिदिन किया जा रहा है
अगर मैं आपको कहूं कि आप केवल अपने फोन से ही घर में टीवी, एसी, दरवाजे या कई अन्य चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा
लेकिन इसी विश्वास को कायम रखने के लिए IoT तकनीक का विकास किया गया है. जोकि आपको Automatic mode में धकेल देगी तथा आपका जीवन आसान बना देगी आइए जानते हैं IoT क्या है?
Internet of Things (IoT) क्या है – What is IoT in Hindi
IoT का पूरा नाम इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet of Things) है. साधारण रूप में इन शब्दों के अर्थ को समझने का प्रयास करें तो इंटरनेट शब्द का meaning होता है – अंतर्जाल तथा थिंग्स शब्द का Meaning होता है – चीज़ें या वस्तुएं
इस प्रकार हम कह सकते हैं के इंटरनेट ऑफ थिंग्स उन चीजों का समूह होता है जो आपस में इंटरनेट के जरिये जुड़ी होती हैं. ये वस्तुएं या चीज़ें इंटरनेट के माध्यम से आपस में data साझा करती हैं. इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अंतर्गत Wireless sensors, Software, Computer devices जैसे अन्य उपकरण शामिल किये जाते हैं
वर्तमान युग टेक्नोलॉजी का युग है. हर दिन हम अपने जीवन में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं. बिना टेक्नोलॉजी के जीवन की कल्पना करना काफी कठिन प्रतीत होता है. दैनिक जीवन में हम सभी Smart Phones, TV जैसी डिवाइस का प्रयोग करते हैं ये भी इंटरनेट ऑफ थिंग्स के अंतर्गत आते हैं
आपने देखा होगा वर्तमान समय में काफी चीज़ें Sensors की सहायता से ऑटोमैटिक हो चुकी हैं. जिसने हमारे जीवन को और अधिक आरामदायी बना दिया है. Mall में प्रवेश करने पर आपने देखा होगा दरवाजे अपने आप ही खुल या बंद हो जाते हैं
आजकल AC भी Sensors की सहायता से अपने आप on या off हो जाता है. इसी प्रकार लाइट्स भी स्वतः on या off हो जाने की तकनीक के साथ आ रही हैं. यह सब देखने में जादू या चमत्कार जैसा प्रतीत होता है परंतु असल में ये सब टेक्नॉलोज़ी का कमाल है और इसी चमत्कारी टेक्नोलॉजी को इन्टरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) कहा जाता है
इस टेक्नोलॉजी में Internet sensors की सहायता से इन सभी devices को आपस में जोड़ा जाता है जिससे इस तरह के चमत्कारी परिणाम सामने आते है
IoT धीरे-धीरे हमारे दैनिक जीवन में एक अहम जगह ले रहे हैं. इनका प्रयोग धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. आज हम देखते हैं हमारे Mobile, TV, Cars, Ring door bells, Lights आदि सभी मे इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है
इंटेरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग सिर्फ यहाँ तक सीमित नही है इनका प्रयोग समय के साथ-साथ भिन्न भिन्न क्षेत्रो में किया जा रहा है. आज इस तकनीक का प्रयोग चिकित्सा, शिक्षण, कृषि आदि कई क्षेत्रों में किया जा रहा है
IoT full form in Hindi
दोस्तों IoT का फुल फॉर्म Internet of Things है. यानी कि Internet of Things एक ऐसी तकनीक जिसके द्वारा विभिन्न उपकरणों को इंटरनेट के माध्यम से आपस में जोड़ा जा सकता है तथा इंटरनेट के माध्यम से उनमें कमांड या डाटा शेयर किया जा सकता है
Internet of Things (IoT) कैसे कार्य करता है
इंटरनेट ऑफ थिंग्स को आधुनिक तकनीकी के प्रयोग से एडवांस बनाया जाता हैं. इसके इस्तेमाल के लिए कंप्यूटर और इंटरनेट सम्बन्धी ज्ञान की जरूरत होती है. इस तकनीक के जरिये कोई भी व्यक्ति अपने घर की डिवाइसो को इंटरनेट की मदद से आपस में कनेक्ट कर सकते है जिससे आप उन सब Devices को कही से भी नियंत्रण कर सकते हैं. चाहे आप घर में हों या इन devices से काफी दूर हों
इसके इस्तेमाल करने के लिये उपकरणों को WiFi या Bluetooth के माध्यम से आपस में जोड़ा जाता है जिससे इनके बीच वायरलेस तकनीकी के जरिये डाटा अथवा निर्देशों का आदान-प्रदान होता है. इस तकनीक को कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग जैसी तकनीकी के प्रयोग से ऑटोमेटिक भी किया जा सकता है, जहां Sensors इन उपकरणों को स्वयं नियंत्रित करते हैं
इस प्रकार इस तकनीक से आप अपनी devices को कहीं से भी नियंत्रित कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर माना आप अपने घर से बाहर जाते वक्त अपने कमरे का AC off करना भूल जाते हैं
बाद में आपको याद आता है कि आप AC बंद करना भूल गए है. चिंता की कोई बात नही यदि आपका AC इंटरनेट ऑफ थिंग्स तकनीक पर आधारित है तो आप कहीं से भी अपने रूम का AC आसानी से बंद कर पाएंगे
Internet of Things (IoT) के उपयोग क्षेत्र
आज के आधुनकि युग में टेक्नोलॉजी का प्रयोग लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है. इसी प्रकार इंटरनेट ऑफ थिंग्स का इस्तेमाल भी भिन्न भिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है.
- घरों में IoT का उपयोग
- Accessories में IoT का उपयोग
- Industrial internet में IoT का उपयोग
- कृषि क्षेत्र में IoT का उपयोग
- Vehicles में IoT का उपयोग
- Hoapitals में IoT का उपयोग
घरों में Internet of Things (IoT) का प्रयोग
आजकल IoT systems की सहायता से स्मार्ट होम्स का निर्माण किया जा रहा है. इस तकनीक के प्रयोग से घर के दरवाजे, लाइट्स, AC आदि को सेंसर की सहायता से ऑटोमेट या आपके स्मार्ट फ़ोन्स आदि से नियंत्रित किया जा सकता है
Accessories में Internet of Things (IoT) का उपयोग
आप ने टीवी, मोबाइल, इंटेरनेट में Smart watches, Smart clothes, Smart shoes आदि के बारे में जरूर सुना या पढा होगा. असल में इन सभी उपकरणों में भी IoT तकनीक का ही प्रयोग किया जाता है. इन devices में सेंसर लगे होते हैं जिनकी सहायता से आप इन्हें अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर पाते हैं
Industrial internet में Internet of Things (IoT) का प्रयोग
अलग अलग इंडस्ट्रीज में भी इंटरनेट ऑफ थिंग्स का प्रयोग किया जाता है. इसके प्रयोग से Machines, Software, sensors, devices आदि का निर्माण किया जाता है
कृषि क्षेत्र में Internet of Things (IoT) का प्रयोग
इस तकनीक का प्रयोग कृषि क्षेत्र में भी भिन्न भिन्न रूपों में किया जाता है. इनके प्रयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे- मौसम का अनुमान लगाना, मिट्टी की गुणवत्ता का ज्ञान, खाद्द सामग्री की उपलब्धता का रिकॉर्ड रखने में किया जाता है
Vehicles में Internet of Things (IoT) का प्रयोग
आपने देखा होगा कि कई Cars के दरवाजे अपने आप खुलते या बंद होते हैं या उनमें ऑटोमैटिक पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होती है ये सब भी IoT के द्वारा ही सम्भव होता है. इस IoT तकनीक का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में हो रहा है
Hoapitals में Internet of Things (IoT) का प्रयोग
वर्तमान समय में अस्पतालों में भी IoT तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस तकनीक के जरिये अस्पतालों में विभिन्न data के साथ साथ मरीजों की रिपोर्ट्स और लक्षणों का रिकॉर्ड रखा जाता है. इस प्रकार इस तकनीक का उपयोग करके कई सारी सुविधाएं प्रदान होती है
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IoT) क्या है – What is IoT in Hindi में यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!