InformativeInternet

आईटी क्या है इसमें करियर कैसे बनाएं

Information Technology in Hindi : हम सभी के लिए टेक्नोलॉजी कितनी महत्वपूर्ण हो चुकी है इसका शायद ही हम कभी अंदाजा लगा सके. हमारे इर्द-गिर्द हम जितनी भी चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे मोबाइल, टीवी, कंप्यूटर, मशीन इत्यादि सभी चीजें टेक्नोलॉजी का ही एक रूप है

टेक्नोलॉजी मनुष्य के द्वारा बनाई गई ऐसी अद्भुद चीज है जो किसी काम को आसान बना देती है. यह बड़ी से बड़ी समस्याओं को आसानी से सुलझा सकती है. टेक्नोलॉजी के कारण ही हम बहुत ही सुविधाओं का उपयोग कर पा रहे हैं. इसमें लगातार नए-नए आविष्कार और बदलाव होते जा रहे है जिससे हमारा जीवन आसान होता जा रहा है

जैसे-जैसे जरूरत बढ़ती गई है नई-नई टेक्नालॉजी का विकास होता गया है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है. आज की आधुनिक टेक्नालॉजी इंटरनेट के द्वारा हमें पूरी दुनिया की कोई भी जानकारी तुरंत मिल जाती है. आज यह सब संभव हो पाया है इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके

आज इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का क्षेत्र काफी विकसित हो चुका है और एजुकेशन के फील्ड में इसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है. स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की Classes दी जा रही है और उन्हें टेक्नोलॉजी के इस फील्ड की तरफ अग्रसर किया जा रहा है

अब जब इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इतना ट्रेंडिंग टॉपिक बन ही गया है तो मैंने सोचा कि आज आपको इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) क्या है इसके बारे में एक डिटेल जानकारी दू

तो आइए बिना समय गवाएं Information Technology in Hindi के बारे में जानते हैं लेकिन सबसे पहले एक अच्छी सी मुस्कुराहट दीजिए और शुरू करिये

आईटी क्या है – Information Technology in Hindi

Information Technology in Hindi

IT का फुल फॉर्म Information Technology यानी जिसे हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी कहते हैं होता है. जैसे कि नाम ही से पता चलता है कि यह एक प्रकार की टेक्नोलॉजी का विशाल क्षेत्र है जिसके अंतर्गत इलेक्ट्रिकल डिवाइस से लेकर हर उस डिवाइस या टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है जोकि सूचना के आदान-प्रदान करने में सहायक होता है

टेक्निकल टर्म में इस प्रकार समझे कि आईटी में कंप्यूटर और टेलीकम्युनिकेशन जैसे सिस्टम के बारे में स्टडी, डिजाइन, डेवलपमेंट और मैनेजमेंट किया जाता है. आईटी शब्द का इस्तेमाल व्यापक रूप से व्यापार और कंप्यूटिंग के क्षेत्र में किया जाता है. कंप्यूटर टेक्नोलॉजी से संबंधित सभी चीजें इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी को प्रस्तुत करती है

इसका मतलब है कंप्यूटर के द्वारा किए जाने वाले कार्य और इससे जुड़ी हुई चीजें जैसे कि इंटरनेट, नेटवर्क, डाटा मैनेजमेंट, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सॉफ्टवेयर, वेबसाइट, डेटाबेस इत्यादि सभी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के ही अंतर्गत आते है

आज से कुछ साल पहले आईटी की जानकारी बहुत कम लोगों को थी क्यूकी उस समय इसका विस्तार नहीं हुआ था. ज्यादातर जानकारियों और सूचनाओं का आदान-प्रदान बिना कंप्यूटर के माध्यम से होता था इसलिए आईटी के बारे में सिर्फ वही लोग जानते थे जो किसी बढ़े संस्थाओं में काम करते थे जहां पर बड़ी मात्रा में डाटा को स्टोर करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता था

लेकिन आज इंटरनेट की प्रगति के साथ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी काफी फैल चुकी है. अब कंप्यूटर और इंटरनेट की मदद से हर जगह पर काम करना संभव है. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने आज पूरे विश्व को इंटरनेट के जाल पर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के माध्यम से जोड़ दिया है

आज 21वीं सदी को सूचना प्रौद्योगिकी के युग के रूप में जाना जाता है. यह न केवल एक राष्ट्र, बल्कि पूरे विश्व की आर्थिक वृद्धि का महत्वपूर्ण जरिया है. आज देश के हर क्षेत्र की वृद्धि और प्रगति सूचना प्रौद्योगिकी के स्तर पर निर्भर करती है

इसके अलावा, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी केवल कार्य स्थल पर ही महत्वपूर्ण नहीं बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवन में भी महत्वपूर्ण है. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी यानी सूचना प्रौद्योगिकी का विकास ही हमारा विकास है यह बात कहना गलत नहीं है क्योंकि प्रौद्योगिकी ने हमें इस काबिल बना दिया है कि हम लगभग सभी चीजों का ठीक से पता लगा सकते हैं और चंद सेकेंड में ही उन पर सोच विचार कर सकते है

हाइटेक इंडस्ट्री से लेकर एजुकेशन सिस्टम तक हर जगह इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के पैरों के निशान देखे जा सकते हैं. इसी तरह, सूचना प्रौद्योगिकी एक देश के समग्र विकास के लिए आवश्यक सुविधाओं में से एक है जिसकी भूमिका को कभी नकारा नहीं जा सकता है

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी क्या है इसका मतलब ?

एक ऐसी तकनीक जिसे विशेष रूप से Data को Store करने, Processed करने और Transmitted करने के लिए डिज़ाइन किया गया है उसे आईटी यानी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कहते हैं

यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ चुका है इसका सबसे बेहतरीन उदाहरण आप अभी Use कर रहे हैं अपना मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर, जिसके माध्यम से कि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं

IT meaning in Hindi = सूचना प्रौद्योगिकी

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आने से फायदे

Information Technology (IT) kya hai

वैसे अगर हम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की विशेषताओं की बात करें तो इसकी कोई सीमित सीमा नहीं है. यह हमारे लिए उपयोगी भी सिद्ध हुई है तथा हमारे लिए कई बार खतरनाक भी साबित हुई है. तो चलिए हम आपको कुछ विशेषताओं के बारे में बताते हैं

  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने तेजी से आर्थिक विकास में सहायता करी है
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी जानकारियों का एक बहुत बड़ा भंडार है जिसका कि आवश्यकता पढ़ने पर उपयोग किया जा सकता है
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पूरी दुनिया को विभिन्न तरीकों से एक साथ जोड़ने का काम करता है
  • बड़े पैमाने पर E-governance का प्रसार इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से संभव हो पाया है
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के विकास ने शिक्षा प्रणाली को सरल, आसान और व्यापक बनाया है. अब, दूरस्थ क्षेत्रों के लोग भी अपने बच्चों की शिक्षा के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं और शिक्षा का लाभ उठा सकते हैं
  • शासन और नीति निर्माण में जनता की भागीदारी का माध्यम इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी साबित हुई है
  • सुदूर क्षेत्रों का विकास इससे संभव हो पाया है
  • प्रौद्योगिकी, अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करती है
  • न्यायपालिका और अन्य प्रशासनिक सेवाएं भी काम को आसान और तेज़ बनाने के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की मदद लेती हैं
  • IT आम लोगों के लिए अत्यधिक फायदेमंद है क्योंकि वे अपने अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं और उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं जो उसके अधिकारों का उल्लंघन करता है
  • यह न केवल एक व्यक्ति, बल्कि समग्र रूप से समाज की खुशी और समृद्धि को बढ़ाता है
  • इसके अलावा, इसके अनगिनत फायदे हैं जिनको की गिनाया नहीं जा सकता. सूचना प्रौद्योगिकी ने हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना दिया है

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से नुकसान

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी समाज के लिए एक वरदान की तरह है लेकिन यह समाज को हानि पहुंचाने में भी पीछे नहीं है. हालांकि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का ज्यादातर उपयोग जीवन को आसान बनाने के लिए किया जाता है. तो चलिए अब हम थोड़ा सूचना प्रौद्योगिकी से हानियां जान लेते है

  • ऐसी संभावनाएं हैं कि कुछ लोग इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग कर सकते हैं और गलत रास्ता अपना सकते हैं
  • जैसा कि ऊपर चर्चा की गई है, पुलिस अपराधियों और आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को उपयोग में लेती है . इसी समय, टेक्नोलॉजी ने अपराधियों के लिए भी स्मार्ट आपराधिक गतिविधि का अभ्यास करने के लिए दरवाजा खोल दिया है
  • कुछ लोगों का Deformed दिमाग, किसी को अनैतिक और गैरकानूनी रूप से बदनाम करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग लेता है ये मूल रूप से अवगुण नहीं हैं, बल्कि प्रौद्योगिकी का दुरुपयोग हैं
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बहुत सारा डाटा उपलब्ध है जिसके कारण इसकी डिजिटल रूप से चोरी होने की संभावना बनी रहती है
  • बहुत सारी गैरकानूनी चीजों को लोगों तक पहुंचाने में सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जा रहा है

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी है इसीलिए हमें टेक्नोलॉजी का उपयोग अच्छे कार्य के लिए करना चाहिए और गलत कामों को इसके माध्यम से रोकना चाहिए

Information Technology Act 2000 in Hindi

सूचना प्रौद्योगिकी की बढ़ती मांग और अनुप्रयोगों को समझते हुए, भारत सरकार ने 2000 में सूचना प्रौद्योगिकी का बिल पारित किया जिसे सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के रूप में जाना जाता है. तो आइए जानते हैं कि इस अधिनियम में आपको क्या बताया जाता है जोकि सूचना प्रौद्योगिकी को सुरक्षित करता है तथा सूचना प्रौद्योगिकी की हर एक चीज पर नजर रखता है

सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की प्रमुख विशेषताएं

  • यह उपयोगकर्ताओं को समान कानूनी उपचार प्रदान करके E-governance और E-commerce की सुविधा प्रदान करता है.
  • इसने इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड और डिजिटल हस्ताक्षर स्वीकार करने का प्रावधान किया गया है.
  • इसने इलेक्ट्रॉनिक व्यापार लेनदेन को कानूनी स्वीकृति दी गई है.
  • अधिनियम बैंकों को निर्देश देता है कि वे इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड बनाए रखें और इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करें.
  • यह साइबर Law-Appellate Tribunal भी स्थापित करता है.

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की भूमिका

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी कि हमारी जिंदगी में अहम भूमिका है. अहम भूमिका से मतलब यह है कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी हमारे आने वाले भविष्य को बना भी सकती है तथा बिगड़ भी सकती है

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की विशेषताएं तथा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के दोष अगर आपने ठीक से पढ़ा तो आप समझ ही गए होंगे कि किस तरह से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को बना सकती है तथा किस तरह से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी हमारे जीवन को बिगाड़ सकती है

जहां तक मुझे लगता है कि जिस तरह से हमें हर दिन नई-नई टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है जोकि जीवन को आसान बना रही है तो हमें आने वाले भविष्य में कई सारी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हो सकती है. लेकिन इसी के विपरीत अगर बात करें तो इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में जो भी साइबर क्राइम हो रहा है अगर वह बढ़ जाए तो यह हमारे विकास को तो रोकेगा ही साथ में यह हमारे विनाश की शुरुआत होगी

आईटी में करियर कैसे बनाएं

दोस्त जैसा कि इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में हमें हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को जरूर मिल रहा है. तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में आने वाले समय में बहुत अधिक करियर विकल्प उपलब्ध होने वाले हैं

तो अब हम जानेंगे की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में जाने के लिए आपको क्या करना होगा. दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में भी कई तरह के फील्ड है. आप किसी भी एक फील्ड को चुन सकते हैं और उससे रिलेटेड कोर्स कर सकते हैं

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में जाने के लिए कई कोर्स उपलब्ध है जिनमें की कुछ कोर्स डिग्री कोर्स तथा कुछ कोर्स डिप्लोमा कोर्स तथा कुछ कोर्स सर्टिफिकेट कोर्स है. आइए हम इन सभी पर चर्चा करते हैं

Degree Courses in Information Technology

दोस्त अगर आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डिग्री कोर्स करना चाहते हैं तो डिग्री कोर्स करने के लिए आपको 12th पास होना जरूरी है. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री कोर्स 3 से 4 साल के होते हैं. यदि फीस की बात करें तो यह विभिन कॉलेजों और इंस्टिट्यूटो में अलग अलग हो सकती है लेकिन Average, 50 हजार से 4 लाख तक हो सकती है

नीचे सूची में आपको इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित Bachelor Degree Course और Master’s Degree Course के नाम बताये गए है. Bachelor Degree Course 3 से 4 साल तक के है और Master’s Degree Course, Bachelor Course करने के बाद 2 साल तक होते है

Bachelor CourseMaster’s Course
B.Tech
B.C.A
Bachelor of Computing
BE Information Technology
B.Sc Hardware & Networking
Bachelor of Computer Engineering
M.E
M.Sc
M-Tech
M.C.A.

Diploma Courses in Information Technology

अगर आप इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में Diploma Course करना चाहते हैं तो Diploma Course करने के लिए आपको 10th पास होना जरूरी है और ये कोर्स 1 से 2 साल के होते हैं. अगर इन कोर्सेज के फीस की बात करें तो यह 20 हजार से 1 लाख 50 हजार तक के बीच हो सकती है

नीचे आपको सबसे बढ़िया Diploma Courses की सूची दी गई है जिन्हें कि आप कर सकते हैं और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अपना करियर बना सकते हैं

Diploma Information in Technology (DIT)Diploma in Computer Science (DCA)
Web DesigningAnimation & Graphic Designing
Diploma in Automobile EngineeringDiploma in Mechanical Engineering
Diploma in Electrical EngineeringDiploma in Computer Science Polytechnic

Certificate Courses in Information Technology

इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में Certificate Courses करना चाहते हैं तो Certificate Courses करने के लिए Eligibility 10th पास है और ये कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल के होते हैं. अगर इन कोर्सेज के फीस की बात करें तो यह 15 हजार से 30 हजार के बीच हो सकती है

नीचे आपको सबसे बढ़िया Certificate Courses की सूची दी गई है जिन्हें कि आप कर सकते हैं और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अपना करियर बना सकते हैं

Computer ProgrammingNetwork Administration
Hardware & NetworkingIT management
Cloud ComputingProject Management
System AdministrationSecurity Engineering
Cyber SecurityServer Handling

FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

IT का फुल फॉर्म क्या होता है ?

IT का फुल फॉर्म Information Technology जिसे हिंदी में सूचना प्रौद्योगिकी कहते है, होता है

IT कोर्स कितने साल का होता है ?

आईटी में Certificate Courses 6 महीने से लेकर 1 साल, Diploma Courses 1 से 2 साल और Degree Courses 3 से 4 साल के होते हैं

संक्षेप में

दोस्त उम्मीद है आपको बताई गई जानकारी आईटी क्या है (Information Technology in Hindi) और आईटी में करियर कैसे बनाएं जरूर पसंद आई होगी

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा ताकि और लोगों को भी Information technology का अच्छे से ज्ञान हो सके

अगर आपका इस जानकारी के बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. दोस्त आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप नई-नई जानकारियों को जानने में रुचि रखते हैं

तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां कि आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सिखाया जाता है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

#MDS Thanks !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

14 Comments

  1. Hii sir,
    Mene 12th (art) se kari he without maths se.
    Kya me diploma in information technology kar sakta hu?

  2. Sir Mene 12th without maths se ki he. Kya me diploma in information technology kar sakt hu? Please sir reply

    1. दोस्त देर से रिप्लाई देने के लिए माफी चाहता हूं. जी हां, आप 12th आर्ट्स के बाद भी डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का कोर्स कर सकते हैं. इसके लिए आपको मैथमेटिक्स के बारे में बेसिक चीजों का ज्ञान होना चाहिए मुझे लगता है जोकि आपको होगा. कई सारे कॉलेज आपको एडमिशन दे सकते है लेकिन आपके एरिया में ऐसे कॉलेज है या नहीं, यह आपको पता करना होगा. सवाल पूछने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker