Importance of Water in Hindi : नमस्कार क्या आप जल का महत्व पर निबंध जानना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट का चुनाव किया है
आज की इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि आप वर्षा जल संग्रहण का महत्व पर किस प्रकार से निबंध लिख सकते हैं. तो दोस्त आइए जल का महत्व (jal ka mahatva) जानते हैं
जल का महत्व – Importance of Water in Hindi

“जल ही है स्वस्थ जीवन का आधार,
महत्व को इसके समझो, ना करो जल बेकार”
प्रस्तावना
धरती पर जीवन हेतु आवश्यक पंच तत्वों में जल का महत्वपूर्ण स्थान है. हमारी रोजमर्रा की गतिविधियां जल के बिना असम्भव ही हैं
जल के बिना पृथ्वी पर कोई भी मनुष्य अथवा जीव-जंतु जीवित नहीं रह सकता. पृथ्वी पर कुल जितना जल है, उसमें से सिर्फ 1% जल ही हमारे लिए पीने लायक है इसीलिए जल का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है
जल की आवश्यकता
धरती पर जीवन के अस्तित्व के लिए पानी बहुत आवश्यक है. मानव शरीर का संघटन सत्तर प्रतिशत जल से बना है
पीने, खाना बनाने, कपड़े बर्तन धोने और घर की साफ-सफाई, फलों और सब्जियों को उगाने के लिए, पेड़-पौधों और फसलों के लिए नियमित रूप से भरपूर पानी की आवश्यकता होती है
परन्तु आज के समय में पानी की लगातार तेजी से कमी हो रही है. इस स्थिति में हमें जल का संरक्षण करना बहुत ही जरूरी है
यदि हमने अभी जल संरक्षण नहीं किया तो हमारे आगे आने वाली पीढ़ी को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा
जल का महत्व
धरती पर जल के महत्व को किसी भी कीमत पर नकारा नहीं जा सकता. दुनिया के प्रत्येक जीव को जीने के लिए पानी की जरूरत होती है
यहां तक की एक पौधे को बढ़ने और ताजा रहने के लिए भी पानी की आवश्यकता होती है. मानव जीवन में जल की दिन-प्रतिदिन की आवश्यकता होती है
हमारा शरीर पानी के बिना ठीक से काम नहीं कर सकता. इतना महत्वपूर्ण होने के बावजूद लोग बहुत सारा पानी व्यर्थ कर देते हैं. कोई भी जल सरंक्षण पर ध्यान नहीं दे रहा है
जल संरक्षण जरूरी
जल संरक्षण आज के समय में बहुत ही आवश्यक हो चुका है. आज जल की समस्या को लोगों को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है. भूजल के गिरते स्तर और स्वच्छ जल की मात्रा में होती भारी कमी ने स्वस्थ जीवन हेतु काफी बड़ा संकट खड़ा कर दिया है
यह समस्या भी मानव द्वारा ही जनित है, जिसमें लोगो द्वारा पानी का दुरुपयोग होने के कारण जल संरक्षण की प्रबल आवश्यकता बन चुकी है और यदि अभी भी जल को बचाने हेतु महत्वपूर्ण फैसले नही लिये गये तो आने वाले समय में गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा
उपसंहार
जल की आवश्यकता और महत्वता जानते हुए भी बहुत सारे लोग इसको बर्बाद कर देते है. लेकिन जल का दुरुपयोग अगर इसी तरह चलता रहा तो धरती पर जीवन खत्म हो जाएगा
अतः हम सभी को जल के महत्व को समझना होगा और जल संरक्षण की दिशा में सार्थक प्रयास करने होंगे, तभी हम भविष्य हेतु स्वच्छ जल को बचाने में सफल हो पाएंगे
“मन में सब कर लो निश्चय,
जल का अब करना है संचय”
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको जल का महत्व – Water importance in Hindi पोस्ट अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!