Khel ka Mahatva : नमस्कार क्या आप खेल का महत्व पर निबंध – Essay on Importance of Sport in Hindi जानना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट का चुनाव किया है
आज की इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि आप विद्यार्थी जीवन में खेलों का महत्व पर किस प्रकार से निबंध लिख सकते हैं. तो दोस्त आइए खेलों का महत्व जानते हैं
खेल का महत्व – Importance of Sport in Hindi

प्रस्तावना
“खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब,
पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब”
हमारे देश भारत के बच्चों को अक्सर यह कहावत सुनने को मिलती है परन्तु वास्तव में क्या यह सही है? शायद नहीं!
बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए जितना महत्व पढ़ाई का है, उतना ही महत्व खेलों का भी है. बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
खेलों द्वारा बच्चों में त्वरित निर्णय क्षमता, समायोजन समन्वय, सद्भाव, साहस जैसे गुणों का विकास होता है
विद्यार्थी जीवन में खेलों के महत्व को हम भिन्न-भिन्न बिंदुओं की मदद से समझ सकते हैं, जो अग्रलिखित हैं
शारीरिक विकास में सहायक
उचित शारीरिक विकास हेतु विद्यार्थियों के जीवन में खेल अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. घर से बाहर खेले जाने वाले खेल जैसे कि हॉकी, बैडमिंटन, क्रिकेट, वॉलीबॉल आदि खेलने से बच्चों का शरीर फुर्तीला और फिट रहता है
साथ ही ये खेल लम्बाई बढ़ाने में भी सहायक हैं. आजकल तो लड़कों के साथ साथ लड़कियां भी इन खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं
मानसिक विकास में सहायक
शारीरिक विकास के बाद बारी आती है मानसिक विकास की, खेलों से बच्चों का जितना शरीर फिट रहता है उतना ही दिमाग भी
विद्यार्थियों के दिमाग को मजबूत बनाने में सबसे अधिक भूमिका खेलों की ही मानी जाती है. खेल दिमागी कसरत हेतु बेहतर विकल्प होते हैं
विद्यार्थी बचपन से ही खेलों के माध्यम से अपनी जीत के साथ साथ हार को भी देखता है. जिस कारण वह हमेशा हारने का कारण खोजकर अपनी कमियों में सुधार लाने की कोशिश में लगा रहता है
आगे चलकर यही सीख वह अपने जीवन में भी लागू करता है, जो उसके काम आती है
त्वरित निर्णय क्षमता का विकास
खेलों के जरिये विद्यार्थियों में त्वरित निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है. खेलते वक़्त उन्हें अतिशीघ्र निर्णय लेने पड़ते हैं
गलत-सही निर्णय लेते लेते बड़ा होने तक उनमें एक बेहतर और सही निर्णय लेने की क्षमता पूर्णतया विकसित हो जाती है
परस्पर समंजस्य की भावना
विद्यार्थियों को खेलों के द्वारा मिलझुलकर रहने की सीख मिलती है. खेलते समय उन्हें आपस में समंजस्य बैठाकर खेलना होता है फलस्वरूप उनमें बचपन से ही एकता की भावना का विकास हो जाता है
खेलने वाले विद्यार्थी को यह पता होता है कि टीम में एकता और एकजुटता कितनी महत्वपूर्ण है. साथ ही वह टीम का नेतृत्व भी करता है तो उसमें टीम के नेतृत्व की भावना भी स्वत: ही विकसित हो जाती है, जो कार्यक्षेत्र में उसके बहुत काम आती है
आत्मविश्वास का विकास
किसी भी विद्यार्थी के आत्मविश्वास में वृद्धि हेतु खेल बहुत जरूरी हैं. वास्तव में खेलने से झिझक और संकोच दूर होता है जिससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ता है. वह बिना डरे किसी से भी बात कर सकता है
उपसंहार
खेल विद्यार्थी जीवन में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बिना खेलों के विद्यार्थी जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है
खेल विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास के साथ साथ उसे एक बेहतर करियर देने में भी अहम भूमिका निभाते हैं. अतः सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कुछ समय अवश्य ही खेलों में भी व्यतीत करना चाहिए क्योंकि खेल उनके बेहतर कल के लिए एक मजबूत नींव का काम करते हैं
“विद्यार्थी का हो सर्वांगीण विकास,
खेलों का महत्व होता है खास”
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको खेल का महत्व पर निबंध – Essay on Importance of Sport in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!