Hindi Essay

लता मंगेशकर पर निबंध

दोस्त क्या आप भी लता मंगेशकर पर निबंध – Essay on Lata Mangeshkar in Hindi जानना चाहते हैं तो मैं आपका दोस्त हाजिर हूं और आज आपको सिखाऊंगा की लता मंगेशकर जी पर किस प्रकार से निबंध आप लिख सकते हो. तो आइए जानते हैं

लता मंगेशकर पर निबंध – Lata Mangeshkar Essay in Hindi

लता मंगेशकर पर निबंध, Lata Mangeshkar Essay in Hindi

“हजारों गीतों को देकर अपनी सुरमयी आवाज़,
जीता है लता जी ने भारत कोकिला का ताज”

प्रस्तावना

लता मंगेशकर भारत की सबसे लोकप्रिय गायिका थीं. वह एक पार्श्वगायिका होने के साथ-साथ संगीत निदेशक और निर्माता भी थीं

अत्यंत सुरीली आवाज की मालकिन लता जी स्वर साम्राज्ञी, राष्ट्र की आवाज, भारत कोकिला, स्वर कोकिला जैसे नामों से भी जानी जाती थीं

लता जी ही एकमात्र ऐसी जीवित हस्ती थीं जिनके नाम से पुरस्कार दिए जाते हैं

जन्म एवं शिक्षा

लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर, मध्यप्रदेश में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था. इनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर एक शास्त्रीय गायक थे

प्रसिद्ध गायिका आशा भोंसले लता जी की ही बहन हैं. लता जी की परवरिश महाराष्ट्र में हुई. लता जी मात्र एक दिन के लिए ही स्कूल गईं थी

परन्तु उन्हें न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय समेत 6 विश्वविद्यालयों ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी थी

बाल्यावस्था व अभिनय

लता जी का बचपन काफी जिम्मेदारियों से भरा था. जब वह मात्र 13 साल की थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था

घर की बड़ी बेटी होने के नाते सभी जिम्मेदारियाँ उन्होंने अपने कन्धों पर ले ली. लता जी बचपन से ही गायक बनना चाहती थीं. पिता की मृत्यु के बाद लता जी को पैसों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा

ऐसे में अभिनय में रुचि न होने के बावजूद उन्हें कुछ हिन्दी और मराठी फिल्मों में काम करना पड़ा. अभिनेत्री के रूप में सन 1942 में उनकी पहली फिल्म “पाहिली मंगलागौर” थी

लता मंगेशकर घर की जिम्मेदारियां निभाने की वजह से ही शादी भी नहीं कर पाईं

गायन क्षेत्र में लता मंगेशकर का योगदान

लता जी ने लगभग बीस से ज्यादा भाषाओं में 30,000 से अधिक फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाए हैं. परन्तु लता जी का फिल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है

उन्होंने भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायिका के रूप में मजबूत पहचान बनाई है. लता जी ने वर्ष 1948 में पार्श्वगायिकी में कदम रखा था. शुरुआत में उन्हें काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा

सन 1949 में लता जी ने फ़िल्म “महल” के लिए “आयेगा आने वाला” गीत गाया, यह गाना अत्यंत सफल और प्रसिद्ध रहा

इसके बाद लता जी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा लता जी हमेशा नंगे पाँव गाना गाती थीं. लता मंगेशकर ने आनंद घन बैनर तले फिल्मो का निर्माण भी किया है और संगीत भी दिया है

उपलब्धियां और पुरस्कार

लता मंगेशकर जी ने गायन क्षेत्र में असीमित उपलब्धियां हासिल की हैं. उनकी महान गायकी और सुरम्य आवाज के दीवाने पूरी दुनिया में है

प्यार से सभी लोग उन्हें “लता दीदी” कहकर पुकारते हैं. लता जी को भारत के लगभग सभी बड़े अवार्ड मिल चुके हैं. जो इस प्रकार हैं –

  • फिल्म फेयर पुरस्कार (1958, 1962, 1965, 1969, 1993, 1994)
  • राष्ट्रीय पुरस्कार (1972, 1975, 1990)
  • महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार (1966, 1967)
  • पद्म भूषण – 1969
  • दुनिया में सबसे अधिक गीत गाने का गिनीज़ बुक रिकॉर्ड – 1974
  • दादा साहब फाल्के पुरस्कार – 1989
  • फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार – 1993
  • स्क्रीन का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार – 1996
  • राजीव गान्धी पुरस्कार – 1997
  • महाराष्ट्र भूषण – 1997
  • एन. टी. आर. पुरस्कार – 1999
  • पद्म विभूषण – 1999
  • ज़ी सिने का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार – 1999
  • आई. आई. ए. एफ. का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार – 2000
  • स्टारडस्ट का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार – 2001
  • भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” – 2001
  • नूरजहाँ पुरस्कार – 2001

अंतिम समय

6 फरवरी, 2022 को 92 वर्ष की उम्र में लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांसें ली

इस महान स्वर कोकिला के जाने से पूरे देश में शोक की लहर सी दौड़ गई. सरकार द्वारा देशभर में दो दिन का शौक भी रखा गया

“जाना तुम्हारा एक महान युग का है अंत
सुरों की महफ़िल में फिर ना आएगी कोई बसन्त”

Most Asking Related Question –

लता मंगेशकर का जन्म कब और कहां हुआ?

लता मंगेशकर का जन्म जन्म 28 सितम्बर 1929 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था

लता मंगेशकर की मृत्यु कब हुई?

6 फरवरी, 2022 को 92 वर्ष की उम्र में लता मंगेशकर जी की मृत्यु हुई

लता मंगेशकर के पिता का नाम क्या था?

लता मंगेशकर के पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर था

लता मंगेशकर की माता नाम क्या था?

लता मंगेशकर की माता नाम शेवंती मंगेशकर था

Read More –

संक्षेप में

मुझे उम्मीद है कि आपको यह लता मंगेशकर पर निबंध – Lata Mangeshkar Essay in Hindi जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा

अगर आप इसी तरह की जानकारियों को जानने के इच्छुक है तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए. दोस्त यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker