नमस्कार दोस्तों क्या आप मेरी माँ पर निबंध – Essay on My Mother in Hindi खोज रहे हैं. तो आज कि यह खास पोस्ट आप ही जैसे इच्छुक लोगों के लिए तैयार की गई है जो कि माँ पर निबंध हिंदी में जानना चाहते हैं
दोस्तों मैं कहना चाहता हूं कि माँ शब्द को कहने में जो प्रेम भावना दिल से निकलती है, वह शायद ही इस दुनिया में किसी और शब्द को पुकारने पर हो, तो आइए माँ पर निबंध जानते हैं –
मेरी माँ पर निबंध – Essay on My Mother in Hindi
प्रस्तावना
इस संसार में सबसे अनमोल शब्द माँ है. माँ शब्द की परिभाषा समझने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस शब्द को समझा नहीं, बल्कि एहसास किया जाता है इसके लिए एक स्लोगन प्रस्तुत करता हूं –
“उसके साथ होने से जीवन में कोई गम नहीं होता,
और एक माँ का प्यार कभी कम नहीं होता”
मां, इस एक शब्द के अंदर पूरी दुनिया समाई हुई है. मां के बिना किसी भी परिवार में ऐसा लगता है मानो की उस परिवार की कीमती चीज गायब हो गई हो, जिसकी कीमत शायद ही कोई कभी चुका पाएगा. मां दिन-रात अपने बच्चों तथा परिवार के अन्य सदस्यों की खुशियों का सदैव ख्याल रखती है
यदि मां को बलिदानों की मूरत कहा जाए तो कोई गलत बात नहीं है. मां शब्द का प्रयोग इस प्रेम बंधन के साथ किया जाता है कि जिसने हमें इस दुनिया में आने का मौका दिया, हमारा सही रूप से भरण पोषण किया, सुख-दुख में हमेशा हमारे साथ रही और आज अपने पैरों पर हमें खड़ा किया वह सही अर्थों में मां है. इसीलिए तो मां के रिश्ते को दुनिया में सबसे उच्च तथा सम्मान का रिश्ता माना जाता है
हमारे जीवन में माँ का महत्व
किसी भी व्यक्ति के जीवन में मां का दर्जा सबसे ऊपर होता है. हर किसी के जीवन में मां का विशेष महत्व है. मेरी मां मेरे जीवन में कई सारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. मेरी मां मेरे जीवन का आधार स्तंभ है. वह मेरे शिक्षक तथा मार्गदर्शक होने के साथ-साथ मेरे अच्छे दोस्त का किरदार भी निभाती है
जब मैं किसी भी समस्या में होता हूं तो मेरी मां मुझ में विश्वास पैदा करने का हर संभव प्रयास करती है. आज मैं अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल कर रहा हूं. वह सब मेरी मां के ही बदौलत है. आज वह सब मेरी सफलता है जो कि मैंने हासिल की है यह सब मेरी मां का मुझ पर विश्वास होने के कारण ही मैं कर पाया हूं
मेरी सफलता तथा असफलता दोनों ही वक्त मेरे साथ सदैव मेरी मां खड़ी रही है. उन्होंने मुझे जीवन की सभी बाधाओं को पार करने की शक्ति प्रदान की है तथा एक अच्छा इंसान बनने का तरीका सिखाया है. मेरे लिए मां का दर्जा भगवान से भी ऊपर है
मां के द्वारा बताई गई हर छोटी-छोटी बातों ने मेरे जीवन में एक बड़ा परिवर्तन किया है. मां के बिना तो मैं अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता यही कारण है कि मैं अपनी मां को अपना आदर्श मानता हूं
उपसंहार
आज तक मेरी मां ने मुझे सदैव सदाचार के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी है. वह मुझे एक अच्छा इंसान बनाने और गरीब व असहाय लोगों की मदद करने के लिए सदैव प्रेरित करती है. मैं जीवन में कभी अपनी मां का कर्ज नहीं चुका सकता हूं लेकिन मुझे यह सौभाग्य जरूर प्राप्त हुआ है कि मैं उनकी सेवा कर सकूं
मेरी मां प्यार की देवता है. मैं इस दुनिया में सबसे अधिक भरोसा और प्यार अपनी मां से करता हूं. मैं ईश्वर को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे दुनिया की सबसे अच्छी माँ दी है. मैं अपनी मां से इतना प्यार करता हूं कि जिसे शब्दों में बयां करना मेरे लिए मुश्किल है इसी संदर्भ में मैं एक स्लोगन प्रस्तुत कर रहा हूं –
“खुदा का दूसरा रूप है माँ
ममता की गहरी झील है माँ
वह घर किसी जन्नत से कम नहीं होता
जिस घर में पूजी जाती है माँ”
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको माँ पर निबंध – Essay on my mother in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा.
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!