Maa Shayari in Hindi : मां को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है. क्या आप मां पर शायरी की तलाश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आ चुके हैं. आज मैंने इस पोस्ट में मदर्स डे पर मां के लिए हिंदी शायरियां बताई है. तो आइए जानते हैं
माँ पर शायरी – Maa Shayari in Hindi

“हजारों गम हो फिर भी
मैं खुशी से फूल जाता हूँ
जब हँसती है मेरी माँ
मैं हर गम भूल जाता हूँ”
“सीधा साधा भोला भाला
मैं ही सबसे अच्छा हूँ
कितना भी हो जाऊँ बड़ा
माँ मैं आज भी तेरा बच्चा हूँ”
“अगर हम शब्द है
तो वो पूरी भाषा है
माँ की बस
यही परिभाषा है”
“माँ तुम्हारे पास आता हूँ
तो सांसे भीग जाती है
मोहब्बत इतनी मिलती है
आँखे भीग जाती है”
“किसी ने रोजा रखा
किसी ने उपवास रखा
कुबूल उसका हुआ जिसने
अपने माँ-बाप को पास रखा”
“हर गली, हर शहर
हर देश-विदेश देखा
लेकिन माँ तेरे जैसा
प्यार कही नहीं देखा”
“घुटनों से रेंगते रंगते
कब पैरों पर खड़ा हो गया
माँ तेरी ममता की छाँव में
न जाने कब बड़ा हो गया”
संक्षेप में
मां पर शायरी (Mother Shayari in Hindi) का यह कलेक्शन आपको कैसा लगा ? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. मदर्स डे पर इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा धन्यवाद !