आम पर निबंध (Essay on Mango in Hindi) क्या आप भी खोज रहे हैं. तो आप एकदम सही जगह पर आ गए है. आज मैं आपको बताऊंगा कि ‘मेरा पसंदीदा फल आम पर हिंदी निबंध’ कैसे आप लिख सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी है. तो आइए पढ़ते हैं
आम पर निबंध – Mango Essay in Hindi

मेरा पसंदीदा फल आम है. इसे फलों का राजा भी कहा जाता है. आम हमारे देश का राष्ट्रीय फल है. आम के स्वाद के कारण सब लोग आम को पसंद करते है. सारे फलों में लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला फल आम है
आम का रंग पीला, हरा और लाल होता है. आम रसीले और मीठे होते है. आम से अलग-अलग तरह की चीजें बनायी जाती है. अचार, आमरस, जैम, आइस्क्रीम, चटनी, मुरब्बा इन सब चीजों का स्वाद सब चखते है
कच्चा आम हो या पक्का आम सब लोग इसे मजे से खाते है. आम में कई सारे विटामिन पाए जाते है जो हमारे शरीर को बहुत फायदे पहुँचाते है. हमारे देश में आम की बहुत सारी प्रजातिया पाई जाती है
मैं हर साल गर्मी के मौसम का इंतजार करता हूँ ताँकि मुझे ताजा ताजा आम खाने मिले. आम मेरा पसंदीदा फल है. मुझे आम खाना सबसे ज्यादा पसंद है
Read More :-
संक्षेप में
आम पर हिंदी निबंध (Essay on Mango in Hindi) को पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. अगर आपको यह निबंध अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा
इसी तरह की नई-नई जानकारियों को जानने के लिए MDS BLOG पर आते रहिएगा. यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !