हेलो मेरे दोस्त क्या आप राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निबंध – Essay on National Voters Day in Hindi जानना चाहते हैं तो मैं आपका दोस्त हाजिर हूँ और आपको सिखाऊंगा कि आप कैसे मतदाता दिवस पर निबंध लिख सकते हैं. तो आइए सबसे पहले कुछ जरूरी पॉइंट पढ़ते हैं :-
दिवस का नाम | राष्ट्रीय मतदाता दिवस |
मनाया जाता है | प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी |
शुरुआत हुई | 25 जनवरी 2011 से |
उद्देश्य | जनता को मतदान करने के लिए जागरूक करना |
2023 में थीम | “Nothing Like Voting, I Vote for Sure” |
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निबंध

“मतदाताओं की जागरूकता को बढ़ाए,
मतदाता दिवस मतदान के महत्व को समझाए”
प्रस्तावना
हमारा देश भारत एक बहुत बड़ा लोकतांत्रिक देश है. लोकतांत्रिक देश में जनता का जनता के लिए शासन होता है इसीलिए भारतीय जनता शासक का चुनाव मतदान के माध्यम से करती है अतः भारत के हर एक व्यक्ति का मतदान में भागीदार होना बहुत जरूरी है
मतदान का महत्व बताने तथा नागरिकों में मतदान की जागरूकता फैलाने के लिए भारत में हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है. प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए इस दिन का विशेष महत्व है
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत
राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा 25 जनवरी 2011 से की गई. इस दिन निर्वाचन आयोग की स्थापना भी हुई थी. 2011 से हर वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जा रहा है
राष्ट्रीय मतदाता दिवस को मनाने का उद्देश्य
“राष्ट्रीय मतदाता दिवस” का उद्देश्य नागरिकों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है. जिससे कि मतदाता एक कर्मठ और साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुन सकें
इसके लिए नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करना आवश्यक है. भारतीय लोकतंत्र विश्व में एक मजबूत स्थान रखता है
इसमें मतदाताओं का सहयोग और भारतीय निर्वाचन आयोग दोनों का ही अहम् योगदान है. निर्वाचन आयोग की वजह से ही देश में निष्पक्ष चुनाव सम्भव हो पाते हैं
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है
भारत के प्रत्येक नागरिक का मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है क्योंकि आम आदमी का एक वोट ही सरकारें बदल देता है
हम सबका एक वोट ही पलभर में एक अच्छा प्रतिनिधि भी चुन सकता है और एक बेकार प्रतिनिधि भी चुन सकता है
इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच-समझकर करना चाहिए. जिससे ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि ही चुनकर आएं जोकि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सकें
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उत्सव
राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 25 जनवरी को प्रत्येक वर्ष भारत का चुनाव आयोग नई दिल्ली में एक समारोह का आयोजन करता है. जहां भारत के राष्ट्रपति, कानून मंत्रियों और मीडिया के लोगों सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को इस अवसर पर आमंत्रित किया जाता है
कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण, नाटक, विभिन्न प्रतियोगिताएं, लोक नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाता है
इस अवसर को खास बनाने के लिए हर साल अलग-अलग थीम रखी जाती है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस की वर्ष 2023 में थीम “वोटिंग जैसा कुछ नहीं, मैं निश्चित रूप से वोट दूंगा” है. मतदाताओं को समर्पित यह थीम चुनाव के प्रति व्यक्ति की भावना और आकांक्षा को व्यक्त करती है
उपसंहार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन देश के प्रत्येक मतदाता को अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए
हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है. अतः हमें सांप्रदायिकता और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचते हुए ही मतदान करना चाहिए
याद रखिये – हम बदलेंगे देश बदलेगा
Team MDS
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत कब हुई ?
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई
मतदान करने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
मतदान करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की वर्ष 2023 में थीम क्या है ?
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की वर्ष 2023 में थीम “Nothing Like Voting, I Vote for Sure” है
Read More :-
इस कहानी से आपको बहुत कुछ जानने को मिल सकता है :-
संक्षेप में
दोस्त उम्मीद है आपको राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निबंध – National Voters Day Essay in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !