दोस्तों नमस्कार क्या आप मातृभाषा का महत्व पर निबंध – Essay on Importance of Mother Tongue in Hindi खोज रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए एकदम सही है. इस पोस्ट में आपको मातृभाषा पर निबंध बताया गया है तो आइए बिना समय गवाएं जानते हैं
मातृभाषा का महत्व – Importance of Matrubhasha

“मीठा झरने समान मातृभाषा के मधु बोल,
मातृभाषा में प्रेम का बहता रस अनमोल”
जन्म से हम जिस भाषा का प्रयोग करते है वही हमारी मातृभाषा है. हमारी मातृभाषा हम सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है
मातृभाषा हमें राष्ट्रीयता से जोड़ती है और देश प्रेम की भावना को बढ़ाती है. सभी संस्कार एवं व्यवहार इसी के द्वारा हम पाते हैं
इसी भाषा से हम अपनी संस्कृति के साथ जुड़कर उसकी धरोहर को आगे बढ़ाते हैं. मातृभाषा से बिना किसी भी राष्ट्र की संस्कृति की संकल्पना ही अधूरी है
भारतेंदु हरिश्चंद्र ने लिखा है – “निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल, बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटन न हिय के सूल”
अर्थात मातृभाषा के बिना किसी भी प्रकार की उन्नति संभव नहीं है. हम मातृभाषा के महत्व को इस रूप में समझ सकते हैं कि अगर हमको पालने वाली ‘माँ’ होती है, तो हमारी भाषा भी हमारी माँ है. हमको पालने का कार्य हमारी मातृभाषा भी करती है इसलिए ‘मां’ और ‘मातृभूमि’ को बराबर दर्जा दिया गया है
हिंदी हम भारतीयों की मातृभाषा है. हिन्दी हमारी, आपकी और हम सब की भाषा है. आज हिंदी हर विषय में, हर क्षेत्र में अपना ध्वज फहराते हुए आगे बढ़ती ही जा रही है
चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो या इंटरनेट की दुनिया, सब जगह हिंदी का बोलबाला है. परन्तु फिर भी ना जाने क्यूँ आज भी कुछ भारतवासी अपनी मातृभाषा को बोलने में गौरव की अनुभूति नहीं कर पाते
भारत में तीन साल के बच्चे को अंग्रेजी भाषा सीखने पर ज्यादा जोर दिया जाता है. लेकिन विदेशों में तो ऐसा नहीं होता उदाहरण के लिए एक जर्मन बच्चा अपनी मातृभाषा जर्मन में ही गणित सीखता है न कि अंग्रेजी में क्योंकि जर्मन उसकी मातृभाषा है
इसी प्रकार एक इटली में रहने वाला बच्चा भी गिनती इटैलियन भाषा में और स्पेन का बालक स्पैनिश भाषा में सीखता है लेकिन भारत के आखिर कितने बच्चों को हिंदी में गिनती आती है? मुश्किल से ही कोई होगा
बड़ी दुखद बात है. आज सभी भारतवासियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है कि वे अपनी मातृभाषा सीखें, प्रयोग करें और इस धरोहर को संभाल के रखें
“मातृभाषा बिन व्यर्थ है दुनिया का सब ज्ञान,
भारत माँ की बोली हिंदी करो इसका सम्मान”
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको यह निबंध मातृभाषा का महत्व – Importance of Matrubhasha in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
Sir There should be a little more essay and the essay is very good
Thank you very much for your feedback. We will update this essay soon.