Hindi Essay

मातृभाषा पर निबंध

दोस्त नमस्कार क्या आप मातृभाषा पर निबंध Essay on mother tongue in Hindi जानना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट का चुनाव किया है

आज की इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि आप मातृभाषा दिवस पर किस प्रकार से निबंध लिख सकते हैं. तो दोस्त आइए मातृभाषा के रूप में हिंदी पर निबंध जानते हैं

मातृभाषा पर निबंध – Matrubhasha Essay in Hindi

मातृभाषा पर निबंध, Matrubhasha Essay in Hindi, Essay on mother tongue in Hindi, मातृभाषा दिवस पर निबंध, मातृभाषा हिंदी पर निबंध

“मातृभाषा बिन व्यर्थ है दुनिया का सब ज्ञान,
पुरखों की है बोली जो, करो उसका सम्मान”

प्रस्तावना

मातृभाषा की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. हमारी मातृभाषा हमें सामाजिक स्तर पर परंपरा, इतिहास, और सांस्कृतिक तौर पर जोड़ती है

मातृभाषा संस्कृति की वाहिका होती है. मातृभाषा ही हमें संस्कार और व्यवहार सिखाती है. हमारे देश भारत में भाषाओं की विविधता पाई जाती है जो हमें अपनी मिट्टी और विरासत से भावनात्मक रुप से जोड़कर रखती है

मातृभाषा का अर्थ

जन्म लेने के बाद से ही मनुष्य जो प्रथम भाषा सीखता है उसे ही मातृभाषा कहते हैं. मातृभाषा किसी भी व्यक्ति की सामाजिक भाषाई पहचान होती है

सभी संस्कार एवं व्यवहार इसी के द्वारा हम पाते हैं. इसी भाषा से हम अपनी संस्कृति के साथ जुड़कर उसकी धरोहर को आगे बढ़ाते हैं. भारत में सैकड़ों प्रकार की मातृभाषाएं बोली जाती है जो देश की विविधता और अनूठी संस्कृति को बयान करती है

मातृभाषा को बढ़ावा देने का उद्देश्य

मातृभाषा को बढ़ावा देने का उद्देश्य दुनिया में भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिता को बढ़ावा देना है. आज विश्व में भारत की भूमिका और भी अधिक मायने रखती है क्योंकि एक बहुभाषी राष्ट्र होने के नाते मातृ भाषाओं के प्रति भारत का उत्तरदायित्व कहीं अधिक मायने रखता है

जीवन में मातृभाषा का महत्व

जन्म से हम जिस भाषा का प्रयोग करते है वही हमारी मातृभाषा है. हमारी मातृभाषा हम सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है

भारतेंदु हरिश्चंद्र ने लिखा है – “निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटन न हिय के सूल”

अर्थात मातृभाषा के बिना किसी भी प्रकार की उन्नति संभव नहीं है. हम मातृभाषा के महत्व को इस रूप में समझ सकते हैं कि अगर हमको पालने वाली, ‘माँ’ होती है तो हमारी भाषा भी हमारी माँ है. हमको पालने का कार्य हमारी मातृभाषा भी करती है इसलिए ‘मां’ और ‘मातृभाषा’ को बराबर दर्जा दिया गया है

मातृभाषा में शिक्षण का महत्व

मातृभाषा में शिक्षण बच्चे के मानसिक विकास हेतु बहुत लाभदायक होता है. मातृभाषा के द्वारा हम जो सीखते हैं वह संसार की अन्य किसी भाषा के द्वारा नहीं सीख सकते हैं

किसी भाषा का साहित्य कितना ही धनी क्यों न हो, वह मातृभाषा के साहित्य से अधिक आवश्यक और आदरणीय नहीं हो सकता. मातृभाषा का पाठ्यक्रम में महत्त्वपूर्ण स्थान होता है

मातृभाषा पर ही अन्य सभी विषयों की योग्यता, पूर्णता और सफलता निर्भर होती है तथा उसी पर शिक्षा की सफलता का भार होता है. ज्ञान तथा मस्तिष्क का विकास मातृभाषा द्वारा ही सम्भव हो सकता है

मातृभाषा के रूप में हिंदी

हिंदी हम भारतीयों की मातृभाषा है. हिन्दी हमारी, आपकी और हम सब की भाषा है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार में 43.6 फ़ीसदी लोगों ने हिंदी को मातृभाषा स्वीकार किया था

आज हिंदी हर विषय में, हर क्षेत्र में अपना ध्वज फहराते हुए आगे बढ़ती ही जा रही है. चाहे वह विज्ञान का क्षेत्र हो या इंटरनेट की दुनिया, सब जगह हिंदी का बोलबाला है

परन्तु फिर भी ना जाने क्यूँ आज भी कुछ भारतवासी अपनी मातृभाषा को बोलने में गौरव की अनुभूति नहीं कर पाते. भारत में तीन साल के बच्चे को अंग्रेजी भाषा सीखने पर ज्यादा जोर दिया जाता है

आज सभी भारतवासियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है कि वे अपनी मातृभाषा सीखें, प्रयोग करें और इस धरोहर को संभाल के रखें

उपसंहार

मातृभाषा को संरक्षण नहीं मिलने की वजह से भारत में लगभग 50 मातृ भाषाएं पिछले 5 दशकों में विलुप्त हो चुकी है. आज जरूरत है हमें अपनी-अपनी मातृभाषा को अपनाने की और आने वाली पीढ़ी को सिखाने की ताकि भाषा के जरिए हमारी संस्कृति हमेशा फलती फूलती रहे

मातृभाषाओं के अस्तित्व को बचाने और उनको बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक वर्ष 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस भी मनाया जाता है

“फले-फूले और खूब करे विकास,
मातृभाषा हमारी संस्कृति को बनाए खास”

Read More –

संक्षेप में

दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मातृभाषा पर निबंध – Matrubhasha Essay in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा

अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

8 Comments

    1. very nice mam nibandh bahut aacha h koi shabd nahi h likhne k liya hamari matra bhasha k liya salam h maaa ko

  1. It is very useful and good essay for students thanks for making it wonderful

    👍🏻

    1. आपको शायद मातृभाषा का ज्ञान नहीं है इसलिए आप पोस्ट को समझने में सक्षम नहीं हैं. अपने विचार रखने के लिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please allow ads on our site !

Looks like you're using an ad blocker. We rely on advertising to help fund our site.