क्या आप बढ़ती महंगाई पर निबंध (Mehangai Essay in Hindi) लिखना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है. आज मैं आपको बताऊंगा कि महंगाई की समस्या पर किस प्रकार आप निबंध लिख सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी यह पोस्ट है. तो आइए बिना समय गवाएं पढ़ते हैं
महंगाई पर निबंध – Mehangai Essay in Hindi

“देश के विकास हेतु निकालें समाधान
बढ़ती महंगाई पर लगाएं पूर्ण विराम”
प्रस्तावना
रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं और उत्पादों की कीमत में वृद्धि होने को महंगाई कहते हैं. महंगाई के कारण देश की अर्थव्यवस्था में उतार-चढ़ाव आते हैं. महंगाई आम जनता की रोजी-रोटी को भी प्रभावित करती है
महंगाई की समस्या
बढ़ती हुई महंगाई भारत की एक बहुत ही गंभीर समस्या है. सरकार एक तरफ महंगाई को कम करने की बात करती है वही दूसरी तरफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है
आज देश में महंगाई मानो आसमान छू रही हो, आज सभी लोग महंगाई को कम करने की मांग कर रहें है परंतु महंगाई देश में साल-दर-साल ऊपर चली जा रही है
भारत में महंगाई के कारण
महंगाई की समस्या हमारे ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की एक बहुत ही गंभीर समस्या बन गयी है जो लगातार बढती जा रही है. भारत में महंगाई के बढ़ने के अनेक कारण हैं जैसे मांग की अपेक्षा उत्पादों की कम आपूर्ति होना, वस्तुओं और उत्पादों की कालाबाजारी करना, वस्तुओं और उत्पादों की कीमत बढ़ा देना आदि
भारत में महंगाई बढ़ने का एक कारण जनसंख्या का बढ़ना भी है. सूखा पड़ना, बाढ़ आना या उपज में कमी होने से महंगाई बढ़ती है. देश में महंगाई बढ़ने का एक कारण वितरण की खराब व्यवस्था है
कई बार अच्छा उत्पादन होने के बाद भी वस्तुएँ नहीं मिलती हैं अगर मिलती भी हैं तो वे महंगी होती हैं. इसकी दोषी हमारी वितरण प्रणाली होती है ऐसे में कड़ी कारवाई करने की जरुरत है
महंगाई को रोकने का उपाय
देश के बुरे व्यापारी, अफसरशाही, नेता इस महंगाई को बढ़ाने के लिए अधिक जिम्मेदार होते हैं. अगर सही नियम-कानून का पालन किया जाए तो भारत में महंगाई को रोका जा सकता है
सबसे पहले सरकार को देश में उत्पादों की संख्या बढ़ानी होगी. हमारे देश के किसानों को सिंचाई के लिए आधुनिक साधन आज भी प्राप्त नहीं हुए हैं. सरकार को बड़े-बड़े नगरों के विकास से ज्यादा गांवों के विकास पर अधिक ध्यान देना चाहिए
पूरे देश के लिए एक तरह की सिंचाई व्यवस्था का आयोजन होना चाहिए. किसानों को उत्पाद बढ़ाने में सरकार को अपना योगदान देना होगा जिससे किसान अच्छी तरह अपने फसल की आपूर्ति बढाए. दूसरी ओर सरकार को कालाबाजारी, जमाखोरों को रोकने के लिए कड़ी कानून व्यवस्था बनानी चाहिए
उपसंहार
महंगाई को रोकने के लिए समय-समय पर हड़तालें और आंदोलन चलाये गये हैं लेकिन फिर भी महंगाई कम नहीं हुई है. महंगाई की वजह से गरीब लोग मुश्किल के साथ गुजारा कर रहे हैं. महंगाई को कम करने के लिए उपयोगी राष्ट्र नीति की जरूरत है. बढ़ती जनसंख्या के साथ बढ़ती महंगाई को रोकना बहुत ही जरूरी है
हमारी अधिकांश समस्याओं का मूल कारण देश की बढती जनसंख्या है. जब तक जनसंख्या को वश में नहीं किया जा सकता महंगाई कम नहीं होगी. अतः इस दिशा में महत्त्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है
“बढ़ती महंगाई पर अवरोध लगाएं
देश को विकसित बनाएं”
Read More :
संक्षेप में
महंगाई पर निबंध (Mahangai Per Nibandh) आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. यदि आपको लगता है कि इस निबंध में और अधिक सुधार किया जा सकता है तो अपना सुझाव हमें जरूर दें
Urja Sanrakshan per nibandh bhi batao sir.
बिल्कुल हमने ऊर्जा संरक्षण पर निबंध भी लिखा है