Hindi Essay

मेरा देश पर निबंध हिंदी में

Mera Desh Essay in Hindi : हम सभी की आन-बान-शान हमारा भारत देश प्राचीन से ही विश्व गुरु रहा है. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है जहां विभिन्न धर्मों के लोग भाईचारे के साथ रहते हैं. महाभारत तथा रामायण जैसे महान ग्रंथों का उल्लेख भी मेरे देश भारत के ग्रंथों द्वारा ही दुनिया को हुआ है

नमस्कार दोस्तों, आज आपको मेरा देश पर 300 व 500 शब्दों का निबंध कैसे लिखना है इस पोस्ट के माध्यम से बताया गया है. यह निबंध विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है. तो आइए Mera Desh Essay in Hindi की शुरुआत करते हैं

1) मेरा देश पर निबंध – Mera Desh Essay in Hindi

Mera Desh Essay in Hindi

मेरे देश का नाम भारत है. यह एक बहुत ही सुंदर तथा विशाल देश है. मेरा देश भारत एशिया महाद्वीप में स्थित है इसे इंडिया तथा हिन्दुस्तान के नाम से भी जाना जाता है

मेरा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजाद हुआ था और आज भारत एक लोकतांत्रिक देश है. मेरा देश भारत “अनेकता में एकता” का सबसे अच्छा उदाहरण है

यहाँ अलग-अलग धर्मों तथा समुदायों के लोग साथ मिलकर रहते हैं. मेरे देश में कई अलग-अलग भाषाएँ बोली जाती है. लोग अपनी परंपराओं के अनुसार सुंदर वस्त्र धारण करते है

भारत के सभी राज्यों की अपनी लोकनृत्य तथा लोकगीत है. सभी राज्यों में हमें विविध संस्कृति देखने को मिलती है. मेरे देश में होली, दिवाली, ईद, बैसाखी सभी त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाये जाते है

आज मेरा देश शिक्षा, व्यापार, परिवहन, अनुसंधान सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है. लोग प्रगति और सफलता को लेकर और अधिक जागरूक हो रहे हैं. इसके अलावा मेरा देश पर्यटन के लिए भी प्रसिद्ध है

यहाँ ताजमहल और हिमाचल की पहाड़ियों समेत कई ऐसे दार्शनिक स्थल हैं जहाँ प्रतिदिन देश-विदेश से लोग भ्रमण के लिए आते हैं. मेरे देश के लोग बहुत ही सादगी भरे होते हैं

प्रेम, दया और भाईचारा मेरे देश के हृदय में बसता है. यहाँ लोग दोस्ती और रिश्तेदारी को सच्चे मन से निभाते हैं. मेरे देश में धन-दौलत से पहले इंसानों और रिश्तों को महत्व दिया जाता है. मुझे गर्व है कि मैं ऐसे एक महान देश का हिस्सा हूँ

Read More :-

2) मेरा देश भारत पर निबंध हिंदी में 500 शब्दों का

मेरा देश भारत पर निबंध हिंदी में

“रंग-बिरंगी बोली, सबसे अलग इसकी पहचान
मेरा प्यारा देश भारत कहलाता है सबसे महान”

मेरे देश का नाम भारत है. भारत एक महान और खूबसूरत देश है. यह दक्षिणी एशिया का सबसे बड़ा देश है. प्राचीन समय में सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत देश को हिंदुस्तान तथा इंडिया आदि नामों से भी पुकारा जाता है

भारत एक लोकतांत्रिक देश है. भारत की राजधानी नई दिल्ली है. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व में सातवां स्थान रखता है तथा जनसंख्या की दृष्टि से भारत दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका, पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश भारत के पड़ोसी देश हैं. वर्तमान (2022) में भारत में कुल 28 राज्य तथा 8 केन्द्रशासित प्रदेश हैं. सभी राज्य भिन्न-भिन्न रूपों में एकजुट होकर भारत देश की शोभा बढ़ाते हैं

ऋषि-मुनियों व तपस्वियों की भूमि है भारत, इसके उत्तर में पर्वतराज हिमालय विद्यमान है. दक्षिण में विशालकाय समुन्द्र है. भारत में गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी जैसी पवित्र नदियां बहती हैं जो कृषि की सिंचाई में योगदान देती हैं. तभी तो भारत को कृषि प्रधान देश माना जाता है

मेरा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां पर सभी धर्मों को मानने वाले लोग सद्भावना के साथ रहते हैं. मेरे देश भारत की संस्कृति और परम्पराएं सबसे निराली हैं. यहां की प्राचीन हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की सभ्यता आज भी विश्व प्रसिद्ध है. भारत में अनेकों बोलियां मान्यताएं हैं, फिर भी भारत के नागरिक एक देश के रूप में एकजुट हैं. इसीलिए भारत को अनेकता में एकता वाला देश भी कहा जाता है

मेरे देश भारत में अनेक ऐतिहासिक इमारत और स्मारक निर्मित हैं जिन्हें देखने के लिए देश-विदेश से असंख्य पर्यटक आते हैं. भारत में बहुत सी ऋतुएं होती हैं जो विभिन्न प्राकृतिक, अद्भुत छटाएँ बिखेरती हैं

भारत के आगरा में स्थित ताजमहल विश्व का सातवां सबसे बड़ा अजूबा है.भारत के कश्मीर, सिक्किम, उत्तराखण्ड, हिमाचल जैसे प्रदेशों की पहाड़ियां पर्यटकों का मन मोह लेती हैं. राजस्थान राज्य अपने गौरवशाली इतिहास और प्राचीन किलों हेतु जाना जाता है. मेरे देश भारत की अद्भुत संस्कृति की सभी देश प्रशंसा करते हैं

मेरा देश भारत एक विकासशील देश है. यह लगातार प्रगतिपथ पर अग्रसर है. मेहनत और लगन के बल से किस प्रकार सफलता हासिल करनी है भारत इसका एक जीवंत उदाहरण है

देश में नित नए अविष्कार हो रहे हैं, डिजिटल भारत का निर्माण हो रहा है, नए-नए अवसर युवाओ को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. अगर भारत ऐसे ही तरक्की करता रहा तो निश्चित तौर पर एक दिन भारत विश्वगुरु के खिताब का प्रबल हकदार होगा

“मेहनत और लगन से इतना काबिल बन जाएगा
मेरा प्यारा देश भारत विश्वगुरु कहलाएगा”

संक्षेप में

मेरे देश पर निबंध (Mera Desh Essay in Hindi) उम्मीद है आपको यह अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा और आपके लिए यह उपयोगी रहा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा. विभिन्न तरह के निबंधों को जानने के लिए MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए. यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker