Mera Priya Khel Essay In Hindi : दोस्त खेल खेलना मुझे भी काफी पसंद है और आपको भी काफी पसंद होगा. हम सभी इस बात से वंचित है कि खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी उपयोगी है तथा इसके विभिन्न लाभ हैं
किसी को कबड्डी खेलना पसंद है, तो किसी को फुटबॉल खेलना और किसी को क्रिकेट खेलना. आज के इस लेख में मैं मेरा प्रिय खेल पर निबंध किस प्रकार लिखा जाए आपको बताऊंगा. यह निबंध विद्यार्थी वर्ग के लिए काफी उपयोगी है. तो आइए जानते हैं
मेरा प्रिय खेल पर निबंध – Mera Priya Khel Essay In Hindi

प्रस्तावना
बचपन से ही हम सभी ने खेल खेलना शुरू कर दिया है. हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में खेल कितना उपयोगी है. शारीरिक विकास के साथ-साथ खेल मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह करता है
हर किसी व्यक्ति को कोई न कोई खेल खेलना पसंद होता है और जैसा कि हर व्यक्ति अद्वितीय है इसीलिए हर किसी को अलग-अलग खेल पसंद है
किसी को बैडमिंटन खेलना पसंद है, तो किसी को दौड़ना पसंद है, किसी को हॉकी खेलना पसंद है, किसी को फुटबॉल, तो किसी को क्रिकेट खेलना पसंद है. इसी प्रकार मेरा प्रिय खेल क्रिकेट है जिसको कि मैं कितना भी खेलू मुझे कम ही लगता है
क्रिकेट की शुरुआत
माना जाता है कि ब्रिटेन में क्रिकेट का जन्म हुआ लेकिन इंग्लैंड द्वारा भारत में इस खेल को आरंभ किया गया था. पुराने समय में क्रिकेट खेल केवल महाराजाओं और इंग्लैंड के विभिन्न खिलाड़ियों के बीच खेला जाता था
लेकिन भारत को आजादी मिलने के बाद छोटा सा छोटा बच्चा क्रिकेट का दीवाना हो चुका है. क्रिकेट का सबसे पहला मैच 1744 में खेला गया था जोकि लंदन और कैंट के बीच खेला गया था
क्रिकेट खेलने का तरीका
फुटबॉल खेलने की तुलना में क्रिकेट खेलने का तरीका बिलकुल ही अलग है. क्रिकेट दो टीमों के बीच खेले जाने वाला खेल है जिसमें कि 11-11 खिलाड़ी होते हैं तथा दो या तीन एक्स्ट्रा खिलाड़ी होते हैं जोकि 11 खिलाड़ियों में से किसी खिलाड़ी को चोट लगने पर उनके स्थान पर खेल सकते हैं
इस खेल को अंपायर द्वारा सिक्का उछाल कर आगे बढ़ाया जाता है तथा जो टीम टॉस जीत जाती है वह टीम तय करती है कि वह गेंदबाजी करेगी या बल्लेबाजी
एक टीम को अपनी पारी पूरी करने के बाद खिलाड़ियों को कुछ समय का रेस्ट दिया जाता है तथा फिर विपरीत टीम फील्ड में आकर अपनी बल्लेबाजी करती है. इसी के साथ हार जीत का फैसला अंत में हो जाता है
क्रिकेट खेलने के प्रमुख नियम
- एक क्रिकेट टीम में 11 खिलाड़ी अवश्य होने चाहिए
- क्रिकेट सूखे मैदान व खुले क्षेत्र में खेला जाता है
- क्रिकेट के मैदान के बीचो बीच खेलने के लिए पिच बनाई होती है जिसके दोनों सिरों पर विकेट लगाए गए होते हैं
- क्रिकेट की 1 ओवर में छह गेंद होती है और यदि गेंद वाइट चली जाती है या फिर बाउंस हो जाती है तो बैटिंग करने वाली टीम को 1 रन मुफ्त में मिलता है और गेंद को नहीं गिना जाता
- जहां से गेंदबाजी की जाती है एक अंपायर विकेट के सामने वहां खड़ा होता है तथा दूसरा अंपायर बल्लेबाज से कुछ दूरी पर होता है
- यदि गेंदबाज विकेट को सीधा हिट करता है तो उसे बोल्ड कहा जाता है
- बल्लेबाज को सुरक्षा के नाते हेलमेट और फुट पैड का सपोर्ट दिया जाता है
- किसी भी ऐसी स्थिति जहां की अंपायर द्वारा सही से निर्णय नहीं लिया जा सकता वहां थर्ड अंपायर की अपील की जाती है जिसका निर्णय मैदान में लगे कैमरे द्वारा लिया जाता है
क्रिकेट खेलने से लाभ
- क्रिकेट खेलने से शारीरिक और मानसिक बुद्धि का विकास होता है
- क्रिकेट खेलने से प्रेम और अनुशासन की भावना का उद्धार होता है
- क्रिकेट खेलने से शरीर खिलता है
- क्रिकेट खेलने से एकाग्रता तथा मस्तिष्क विकसित होता है
- क्रिकेट खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है जिसके चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ जाती है
- क्रिकेट में दौड़ते रहने से शरीर के सभी अंगो का व्यायाम हो जाता है
उपसंहार
क्रिकेट विश्व भर में प्रसिद्ध है और लगभग हर भारतीय बच्चा एक ना एक बार क्रिकेट जरूर खेला होगा. कोई भी खेल खेलना हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है क्योंकि यह शारीरिक बुद्धि के साथ-साथ मानसिक बुद्धि का भी विकास करता है जिससे कि हमारे सोचने-समझने की क्षमता बढ़ती है
केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि हर खेल के अपने अलग-अलग लाभ है. चाहे फुटबॉल हो, चाहे बैडमिंटन हो सभी खेलों का अपना विशिष्ट महत्व है इसीलिए हमें स्वस्थ रहने के लिए और शारीरिक व्यायाम के लिए खेल अवश्य खेलना चाहिए
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको मेरा प्रिय खेल पर निबंध – Mera Priya Khel Essay In Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है. MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!