My School Essay in Hindi : दोस्त क्या आप मेरा विद्यालय पर निबंध कैसे लिखा जाता है जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट एकदम सही है
नमस्कार MDS Blog में आपका स्वागत है. आज मैं आपको मेरे विद्यालय पर निबंध लिखना सिखाऊंगा. कक्षा 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 तक के विद्यार्थियों के लिए यह निबंध आसान और सरल भाषा में बताया गया है. तो आइए निबंध जानते
मेरा विद्यालय पर निबंध – My School Essay in Hindi
प्रस्तावना
विद्यालय का अर्थ होता है – विद्या का आलय अर्थात विद्या का घर. विद्यालय में शिक्षा दी जाती है. मैं पढ़ने के लिए विद्यालय जाता हूं. मेरे विद्यालय का नाम सरस्वती विद्या मंदिर है यह विद्यालय शहर में है. इसका प्रांगण बहुत विशाल है इसीलिए यहां शहर का शोरगुल नहीं पहुंच पाता है
हमारा विद्यालय
हमारा विद्यालय भवन बहुत विशाल है. यह भवन 5 मंजिला है. सबसे नीचे स्कूल का कार्यालय, प्रधानाचार्य का कमरा, अध्यापकों का कमरा, पुस्तकालय आदि है. विद्यालय भवन की 1 मंजिल जमीन के नीचे है इसमें विज्ञान विषय की प्रयोगशालाए हैं. दूसरी मंजिल और इसके ऊपर कई कमरे हैं जिनमें कक्षाएं लगती है. सभी कमरे हवादार, खुले हैं इसमें सूर्य की रोशनी पूरे दिन मिलती है
इस विद्यालय की स्थापना भारत के एक महान सपूत के नाम पर की गई है. यह महान सपूत स्वामी दयानंद सरस्वती थे. उन्होंने आर्य समाज की स्थापना की थी. आर्य समाज के माध्यम से भारतीय संस्कृति, वैदिक ज्ञान, शिक्षा तथा समाज सुधार के विकास का कार्य किया गया
मेरे विद्यालय की विशेषताएं
हमारे विद्यालय में हजारों छात्र पढ़ते हैं. छात्रों की संख्या के अनुपात में ही शिक्षकों की संख्या भी है. इस विद्यालय में सभी शिक्षक योग्य और विद्वान है. यह छात्रों के साथ प्रेम पूर्ण व्यवहार करते हैं. यहां के छात्र भी मेहनती है वह पढ़ने लिखने में मन लगाते हैं. सभी छात्र आज्ञाकारी और अनुशासित है
इस विद्यालय में पांचवी कक्षा से दसवीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. इस विद्यालय के प्रांगण में ही इसका अलग प्राथमिक विभाग भी है. इस विद्यालय में उच्चतर माध्यमिक कक्षाएं भी चलती है
मेरे विद्यालय के शिक्षक और छात्र दोनों ही मेधावी तथा परिश्रमी है. छात्रों के साथ शिक्षकों का व्यवहार पुत्र-पिता की तरह है. शिक्षक और छात्र इस प्रयत्न में लगे रहते हैं कि विद्यालय का नाम रोशन हो और छात्र विद्यालय से निकलने के बाद आगे की पढ़ाई में भी सफलता प्राप्त करें
उपसंहार
हमारे विद्यालय में छात्रों को इस तरह की शिक्षा दी जाती है कि उन्हें अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है. जिससे वे अपने परिवार, समाज और देश के विकास में योगदान करें और एक अच्छा नागरिक होने का परिचय दें
हमारे विद्यालय में समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. जिनसे की छात्रों को भारतीय संस्कृति और सभ्यता के बारे में जागरूक किया जाता है. हमारे विद्यालय में एक आदर्श विद्यालय होने के सभी गुण है. मुझे मेरा विद्यालय सबसे प्रिय है
Read More ⇓
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको मेरा विद्यालय पर निबंध – Essay on My School in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह निबंध कुछ काम का लगा है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा.
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !