क्या आप 2047 में मेरे सपनों का भारत पर निबंध (Mere Sapno ka Bharat 2047 Essay in Hindi) में तलाश कर रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आ गए हैं
इस पोस्ट में मैंने आपको मेरे सपनों का भारत 2047 निबंध बताया है. जोकि Competition के लिए एकदम सही है. तो आइए जानते हैं
2047 में मेरे सपनों का भारत पर निबंध

“2047 में मेरे सपनों का भारत ऐसा हो
समानता व भाईचारे में बहता हो, न कोई निर्धन हो
सभी को भारतवासी कहता हों”
भारत एक ऐसा देश है जो विश्व में अपनी सभ्यता, संस्कृति, आविष्कारों के लिए जाना जाता है. इसकी विश्व में अपनी अनूठी पहचान है. वर्तमान समय में बार-बार मेरे हृदय में यह प्रश्न उठता है कि मेरे सपनों का भारत कैसा हो ?
आज भारत विकास की ओर निरन्तर अग्रसर है किन्तु आज भी हम जिस भारत की कल्पना करते है वह पूरी तरह से ऐसा नही है. इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि हर व्यक्ति शिक्षित हो तथा जो बेरोजगारी हमारी युवा पीढ़ी को दीमक की तरह खा रही है, उससे पूरी तरह से निजात पा सके क्योंकि कहा भी जाता है कि :-
“देश की अर्थव्यवस्था एक बात कहे सच्ची
भिखारियों की हालत, बेरोजगारी से अच्छी”
भारत एक महान राष्ट्र बनने की पूरी ताकत रखता है. इसके लिए सर्वप्रथम प्रत्येक नागरिक को अपनी निजी जिम्मेदारी निभानी होगी. मानव संसाधनों और प्राकृतिक संसाधनों का एक सेतु बनाकर इसे विकास के साथ जोड़ना होगा. अगर भारत को 2047 तक पूर्ण विकसित करना है तो आवश्यक है ग्रामीण क्षेत्रों को विकसित करना क्योंकि भारत की नींव गांव ही है
2047 में मेरे सपनों का भारत ऐसा हो जहाँ महिलाओं के साथ उत्पीडन, घरेलू अत्याचार, बलात्कार इत्यादि शर्मनाक कारनामे देखने को ना मिले. अत: 2047 का भारत ऐसा हो जोकि कोहिनूर की भांति चमकता हुआ प्रतीत हो और विश्व में इसका परछम लहराया जाए
Read More :-
संक्षेप में
2047 में मेरे सपनों का भारत पर निबंध आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. यदि आपको लगता है कि इस निबंध में और अधिक सुधार किया जा सकता है तो अपना सुझाव हमें जरूर दें