My School Essay in Hindi : किसी भी व्यक्ति के जीवन में पाठशाला यानि विद्यालय का एक महत्वपूर्ण स्थान होता है. जीवन में अनुशासित एवं संस्कारवान बनने के लिए पाठशाला ही उत्तरदाई है
क्या आप मेरी पाठशाला टॉपिक पर निबंध लिखना चाहते हैं तो आपने एक सही पोस्ट को खोला है. आज मैं आपको बताऊंगा कि मेरा विद्यालय निबंध किस प्रकार आप लिख सकते हैं
इस निबंध को मैंने अपने स्तर पर तैयार किया है. जैसा आपको निबंध बताया गया है ठीक इसी प्रकार आपको अपनी पाठशाला का वर्णन करते हुए निबंध लिखना है. तो आइए जानते हैं
मेरी पाठशाला पर निबंध – My School Essay in Hindi

“हमको जीवन के पाठ पढ़ाए पाठशाला हमारी
हमें अनुशासित बनाए पाठशाला हमारी”
पाठशाला हर व्यक्ति के जीवन में बेहद ही महत्वपूर्ण होती है. पाठशाला में जो भी ज्ञान हमें मिलता है वह जिंदगी भर हमारे काम आता है. वहीं ज्ञान हमें अच्छी जिंदगी जीना सिखाता है
मेरी पाठशाला का नाम शांति निकेतन है यह रुद्रपुर में स्थित है. यह बेहद ही खूबसूरत पाठशाला है. मेरी पाठशाला में दो मंजिले है. पाठशाला एक आयतकृत आकार में बनी हुई है
पाठशाला के आगे के हिस्से में एक बेहद ही बड़ा गेट है. यही गेट हमारी पाठशाला का मुख्य द्वार है जहां से सभी छात्र और अध्यापक पाठशाला में प्रवेश करते हैं
मेरी पाठशाला में 12 क्लासरूम और एक कंप्यूटर कमरा और एक पुस्तकालय भी है. मेरी पाठशाला के सामने एक बहुत ही सुंदर बगीचा है
पाठशाला में 7 अध्यापक और 3 अध्यापिका है. यह सभी हमें बेहद ही प्यार से पढ़ाते है. इन सभी अध्यापकों का यही उद्देश्य होता है कि सभी छात्रों को समझ में आए इस तरह बेहद ही आसान तरीके से पढ़ाना
इसलिए हर साल हमारी पाठशाला का 100% रिजल्ट आता है. मेरी पाठशाला के सभी शिक्षक बेहद ही अच्छे है. वे हमें संस्कार और अनुशासन दोनों सिखाते हैं इसलिए मुझे मेरी पाठशाला बेहद पसंद है
Read More :
संक्षेप में
मेरी पाठशाला पर निबंध आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. यदि आपको लगता है कि इस निबंध में और सुधार की आवश्यकता है तो अपने सुझाव हमारे साथ जरूर रखें जिससे कि हम एक बेहतर Content आपको दे सकें