Informative

Microsoft windows क्या है और इसके प्रकार

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि विंडोज क्या है – What is windows in Hindi तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है. इस पोस्ट में आज आपको विंडोज की जानकारी सरल और आसान शब्दों में दी जाएगी

Hello दोस्तों स्वागत है आपका MDS Blog में, हम आशा करते हैं कि आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे. दोस्तों आज के इस Post में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे विषय के बारे में जिसके बारे में आपने जरूर सुना होगा

दोस्तों हम बात करने जा रहे हैं Microsoft Windows के बारे में, दोस्तों आज हम जानेंगे कि Microsoft Windows क्या है? इसका इतिहास क्या है और नज़र डालेंगे इसके फायदे और नुकसान क्या क्या हैं? तो चलिए शुरू करते हैं –

विंडोज क्या है – What is windows in Hindi

microsoft kya hai, विंडोज क्या है - What is windows in Hindi

दोस्तों Microsoft windows प्रसिद्ध IT कंपनी Microsoft Corporation द्वारा बनाया गया एक Graphical Interface Operating System है. इसका प्रयोग मुख्य रूप से Personal Computer यानी PC में किया जाता है

Windows Single User के लिए बनाया गया Multitasking Operating System है जो 32 bit का होता है. यह Graphical User Interface यानी GUI तथा Graphical Icon की सहायता से User और Computer के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करता है

यानी इसकी सहायता से User को Computer को चलाने या इस्तेमाल करने में सहायता मिलती है. Windows Operating System हमें एक साथ अलग-अलग Windows खोलने तथा उनमें अलग-अलग काम करने की सुविधा प्रदान करता है

Microsoft द्वारा इसे बहुत ही User Friendly ढंग से बनाया गया था जिससे यह बहुत ही प्रसिद्ध हुआ और विश्वभर में लोगों द्वारा पसंद और इस्तेमाल किया गया. इसकी Graphical Display और अन्य बेहतरीन Features के चलते यह पूरी दुनिया मे काफी प्रचलित हुआ

इस Operating System में खोले जाने वाला हर Software एक आयताकार Graphics Box के रूप में खुलता है जो एक खिड़की की ही भांति लगता है, इसी कारण इस Operating System को Windows नाम दिया गया

दोस्तों हमने यह तो जान लिया कि Microsoft Windows एक Operating System है. लेकिन इसे समझने के लिए हमे यह भी जानना होगा कि Operating system क्या होता है?

इसे जाने बिना हम Windows को समझने में शायद सफल ना हो पाएं. तो चलिए जल्दी से short में हम आपको Operating system के बारे में भी समझा देते हैं ताकि आप और भी आसानी से Windows के बारे में समझ सकें

Operating System क्या है

दोस्तों Operating System को शॉर्ट में OS के नाम से भी जाना जाता है. Operating system यानी OS कंप्यूटर का एक ऐसा Software Program होता है जो कंप्यूटर के अन्य Programs को संचालित करता है यानी चलाता है

Operating System की सहायता से Users और कंप्यूटर्स के मध्य एक समन्वय स्थापित होता है जिससे कंप्यूटर किसी भी यूजर के लिए कार्य करने के काबिल बनता है. Operating system की सहायता से Hardware के अंदर हम अन्य Software Programs को Store कर सकते और उन्हें चला सकते हैं

Windows Operating Systems के प्रकार

दोस्तों अब हम बात करेंगे Windows के प्रकारों के बारे में, Windows निम्नलिखित प्रकार की होती हैं –

  • Single User Operating System
  • Multiple User Operating System
  • Multitasking Operating System

Single User Operating System – इस प्रकार के Operating system में केवल एक ही व्यक्ति एक समय मे Computer पर कार्य कर सकता है

Multiple User Operating System – इस प्रकार के Operating system में एक या एक से अधिक लोग साथ मे Computer में कार्य करने में सक्षम होते हैं. इस प्रकार के OS का इस्तेमाल बड़ी कंपनियों, संस्थाओं, अस्पतालों और कॉलेजों आदि में किया जाता है

Multitasking Operating System – इस प्रकार के OS में Multi-task करने की क्षमता होती है यानी इसमें एक समय एक साथ एक से अधिक प्रोग्राम्स को Computer पर चलाया जाना संभव होता है

विंडोज के प्रकार – Types of windows in Hindi

विंडोज के प्रकार - Types of windows in Hindi, Windows Operating Systems के प्रकार

दोस्तों Microsoft द्वारा लगातार Windows के नए नए प्रकार यानी Versions develope किये जाते रहे हैं. Microsoft द्वारा अलग-अलग windows का निर्माण कर यूज़र्स को अलग अलग और बेहतर Features उपलब्ध कराते रहने का निरन्तर प्रयास किया जाता रहा है. Microsoft द्वारा अब तक कई प्रकार की Windows का निर्माण किया जा चुका है जो निम्नलिखित हैं

  • Windows 1
  • Windows 2.0
  • Windows 3.0
  • Windows 3.1
  • Windows 95
  • Windows 98
  • Microsoft Windows ME
  • Windows 2000
  • Windows XP
  • Windows Vista
  • Windows 7
  • Windows 8
  • Windows 10

Windows 1

यह Microsoft द्वारा निर्मित पहला OS था जिसका निर्माण सन 1985 में किया गया था. इसमें Calander, Calculator जैसे अन्य basic functions शामिल थे

Windows 2.0

यह Microsoft का दूसरा OS था और इसे सन 1987 में Launch किया गया था. इसमें कुछ नए फीचर्स जैसे Window को Maximize और minimize करना add किये गए परंतु फिर भी Windows 1 को इससे बेहतर माना गया था

Windows 3.0

Microsoft के द्वारा इस OS को सन 1990 में लॉन्च किया गया था. इसका निर्माण Windows 1 और 2.0 को अपग्रेड करके किया गया था. इस OS में Virtual Memory, बेहतर Graphics और multitasking की क्षमता थी जिसने इसे लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय बना दिया

साथ ही साथ यह Microsoft का पहला ऐसा OS था जिसमे Hard Disk लगाने की सुविधा थी और साथ ही साथ Software Developing Kit भी उपलब्ध था

Windows 3.1

Windows 3.0 की कमियों में सुधार कर Microsoft द्वारा सन 1992 में Windows 3.1 नामक OS लॉन्च किया गया. यह Microsoft का पहला ऐसा OS था जिसमे RAM और CD-ROM उपलब्ध कराया गया था

Windows 95

इसे Microsoft द्वारा सन 1995 में लॉन्च किया गया था. इसने Windows में काफी बदलाव ला दिए. इस OS में Start button, Start menu और Task bar जैसे Features शामिल हुए साथ ही यह पहला OS था जिसने Long File Name को support किया. यह पहला ऐसा OS था जो 32- Bit का था इससे पहले सभी OS 16-bit के हुआ करते थे

Windows 98

यह सन 1998 में लॉन्च की गयी थी. इसका निर्माण विशेष रूप से यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए किया गया था. इस Version में DVD Drive, USB port, Windows Explorer में Adress bar, back और Forward Navigation Buttons जैसे features जोड़े गए

Microsoft Windows ME

यह OS सन 2000 में लॉन्च किया गया था. यह Microsoft का ऐसा आख़री OS था जिसे MS-Dos के साथ निर्मित किया गया था. इस Version में System Restore का Feature add किया गया था जिसकी सहायता से Deleted data को restore करने के सुविधा मिली. इस Version में ही पहली बार Windows Media player, Windows Movie Player आदि अस्तित्व में आये थे

Windows 2000

यह OS सन 2000 में लांच किया गया था. OS के इस Version में Disk Defragmenter और Device Manager जैसे Advance Features को जोड़ा गया. इस Version में कई सारे Devices को जोड़कर Plug और play करने की सुविधा दी गयी थी

Windows XP

OS का यह Version सन 2001 में अस्तित्व में आया था. यह Microsoft द्वारा लांच सबसे प्रसिद्ध Operating system था. यह बेहद User Friendly था. इस Version में Start menu और Taskbar को अपडेट कर नया design प्रदान करने के साथ साथ कई Graphical Upgradation देखने मे आये

इस Version में Clear-type और Auto-play जैसे advance features जोड़े गए साथ ही साथ कई Vista Wallpapers, MS excel, Visual Effects और Shadow Effects आदि भी प्रदान किये गए

Windows Vista

यह OS सन 2006 में अस्तित्व में आया था. इस OS में Security system को अधिक सुदृढ़ करने का काम किया गया. साथ ही साथ Data Protection, Photo Customisation, Video Editing आदि features भी लॉन्च किए गए

इस Version में Speech Recognition, Windows DVD Maker के साथ Windows Media Player 11 और Internet Explorer 7 को Update कर प्रस्तुत किया गया. इसमें Antivirus program भी जोड़ा गया

Windows 7

Windows 7 को Microsoft द्वारा वर्ष 2009 में लॉन्च किया गया था. इसे बहुत ही आसान और सरल रूप में निर्मित किया गया जिससे यह उपयोग में आसान और तेज़ हो गया. यह भी काफी अधिक लोकप्रिय Version साबित हुआ

इस Version में यूज़र्स को Music, Videos, Photos आदि को Computer से stereo या tv पर Stream करने की सुविधा प्रदान की गई. इसके साथ-साथ इसमें Handwriting Recognition और Internet Explorer 8 और Photo Flipping, Folders Lock & Unlock करने जैसे एडवांस फ़ीचर्स को भी लांच किया गया

Windows 8

यह OS सन 2012 में अस्तित्व में आया. इसका निर्माण Windows 7 को Upgrade करके किया गया. इस Version में Microsoft द्वारा News, Weather, Messenger, App Store जैसे programs को Add किया गया. यह OS अन्य पुराने OS की तुलना में अधिक गति से कार्य करने में सक्षम थी

Windows 10

Windows 10 वर्ष 2015 में अस्तित्व में आई थी. इस OS में निरंतर updates आती रहती हैं जो इसे निरंतर बेहतर बनाती रहती है. इसका निर्माण Windows 7 और Windows 8 के फ़ीचर्स को मिलाकर किया गया है. इस Version में Microsoft Edge Browser add किया गया. इस version में PC को Tablet Mode में Switch करने की सुविधा प्रदान की गई

विंडोज के फायदे – Benefits of Windows in Hindi

  • उपयोग में आसान
  • अधिक Softwares का उपयोग
  • अनुकूलता

उपयोग में आसान

Microsoft का Operating System उपयोग करने में बेहद सरल है. किसी भी उम्र के साक्षर व्यक्ति इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. अन्य Operating Systems की तुलना में यह उपयोग करने में अधिक आसान है

अधिक Softwares का उपयोग

Microsoft का Operating System विश्वभर में लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. इसकी लोकप्रियता के चलते इसके अधिक softwares बनते हैं और इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होते हैं

अनुकूलता

Windows के निरंतर आने वाले नए Versions अपने पुराने Versions पर इस्तेमाल में लाये जाने वाले प्रोग्राम को भी Support करता है जो इसे अनुकूल बनाता है

Windows की कमियां

महंगी कीमत – Microsoft के OS की कीमत अन्य Operating Systems की तुलना में अधिक महंगी होती है.

कमजोर सुरक्षा – सुरक्षा के मामले में Windows OS अन्य OS की तुलना में कमजोर माने जाते हैं. इस OS के Hack होने के Chances अन्य OS के तुलना में अधिक होते हैं.

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं Microsoft के OS को निरंतर reboot करने की आवश्यकता होती है अन्यथा System में काम करने में मुश्किल होती है या System काम करना बंद कर देता है

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है आपको बताई गई जानकारी विंडोज क्या है – What is windows in Hindi जरूर पसंद आई होगी. अगर आप ऐसे ही जानकारियों को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आप MDS BLOG के साथ जुड़ सकते हैं

जहां कि आपको इंटरनेट के माध्यम से हर तरह की जानकारियां दी जाती है. अगर आपका हमारी इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव है या फिर कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपको जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Please allow ads on our site !

Looks like you're using an ad blocker. We rely on advertising to help fund our site.