Hindi Essay
Trending

मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान पर निबंध

क्या आप भी मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान पर निबंध – Essay on Advantages and Disadvantages of Mobile Phone in Hindi खोज रहे हैं. तो आप ने एकदम सही पोस्ट को खोला है

आज मैं आपको बताऊंगा मोबाइल फोन के लाभ और हानि पर निबंध कैसे लिख सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए यह पोस्ट काफी उपयोगी है. इस पोस्ट में मैंने दो निबंध बताएं हैं जो निबंध आपको अच्छा लगे उसे आप अपनी परीक्षा में लिख सकते हैं. तो आइए पढ़ते हैं

1) मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान पर निबंध : 500 शब्द

मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान पर निबंध

“मोबाइल का करो सीमित उपयोग
लत है इसकी बुरी न करो दुरुपयोग”

प्रस्तावना

मोबाइल फोन के आविष्कार ने पूरी दुनिया को एक नया रूप दे दिया है. इसने मानव के जीवन को बहुत ही आसान बना दिया है जिसके कारण यह आज के जीवन का एक हिस्सा बन चुका है

वास्तव में मोबाइल बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन मोबाइल का उपयोग हम सही तरह से सीमित समय के लिए जरूरत पड़ने पर ही करें तो अच्छा है. यदि हम मोबाइल का प्रयोग हद से ज्यादा करेंगे तो इसके बहुत ही ज्यादा दुष्परिणाम भी हो सकतें हैं

मोबाइल फोन के फायदे

  • मोबाइल फोन का सबसे पहला फायदा यह है कि इससे हम दुनिया के किसी भी व्यक्ति से बिना उसके पास जाएं बात कर सकते है
  • मोबाइल फोन आकार में छोटा होने के कारण हमारे जेब में आसानी से आ जाता है जो बहुत सुविधाजनक है
  • मोबाइल का प्रयोग हम व्यापार में कैलकुलेटर के रूप में कर सकते हैं
  • इसका उपयोग करके हम एक दूसरे को संदेश भेज सकते हैं
  • मोबाइल में हम इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं जिससे हम इंटरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारियों को पढ़ सकते हैं
  • मोबाइल फोन को अब महिला सुरक्षा के लिए भी उपयोग में लिया जाने लगा है. कुछ ऍप्स की मदद से इसमें एक बटन दबाते ही संदेश परिचितों के पास पहुंच जाता है जिससे महिला की मदद के लिए परिचित जल्दी पहुंच सकते है
  • अगर हम किसी भी नई जगह पर जाते है तो मोबाइल की सहायता से हम मैप और अपनी करंट लोकेशन भी देख सकते हैं
  • इन दिनों मोबाइल फोन का इस्तेमाल कई तरह के आधिकारिक कामों के लिए किया जाता है. शेड्यूल मीटिंग से लेकर, डॉक्यूमेंट भेजना और प्राप्त करना, प्रेजेंटेशन देना, अलार्म, जॉब एप्लिकेशन आदि

मोबाइल फोन से नुकसान

  • मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से आंखे कमजोर होती है जिससे भविष्य में कम दिखाई देने की समस्या उत्पन्न हो सकती है
  • आजकल विद्यार्थी पूरा दिन मोबाइल में गेम खेलते रहते है जिससे उनका मन पढ़ाई में नही लग पाता है
  • आज के समय मे हम सब कुछ मोबाइल में ही सेव कर लेते हैं और याद रखने की कोशिश नहीं करते है इससे हमारी यादाश्त कमजोर होने लग जाती है
  • आज की पीढ़ी को स्मार्टफोन की इतनी अधिक लत लग चुकी है कि वे बिना किसी कारण के भी अपना मोबाइल बार बार चेक करते हैं. जिससे वे अपने जरूरी कामों को सही ढंग से नही कर पाते हैं
  • आजकल लोग वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें करते रहते है जिससे उनका ध्यान भटक जाता है और दुर्घटना घट जाती है
  • मोबाइल से ईयरफोन लगाके गाने सुनने के कारण युवाओं की सुनने की शक्ति कमजोर हो रही है
  • मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है
  • स्मार्टफोन के ज्यादा इस्तेमाल से समय बर्बाद होता है क्योंकि अधिकतर लोग काम हो जाने के बाद भी फोन देखने मे अपना कीमती समय नष्ट कर देते हैं

उपसंहार

मोबाइल इस वैज्ञानिक युग में विज्ञान द्वारा दिया गया एक ऐसा उपकरण है जिसका हम सही तरह से उपयोग करें तो ही अच्छा है वरना इसके कईं दुष्प्रभाव भी हैं

जरूरत से ज्यादा प्रयोग करना हमारे लिए काफी समस्याएं खड़ी कर सकता है इसलिए हम सभी को मोबाइल का बहुत ही कम और जरूरत पड़ने पर ही प्रयोग करना चाहिए

“मोबाइल का अगर करोगे दुरुपयोग
तो समस्याएं खड़ी होंगी अनेक”

“मोबाइल हमसे है ना कि हम मोबाइल से”

Read More :

2) मोबाइल फोन के लाभ और हानि पर निबंध : 800 शब्द

मोबाइल फोन के लाभ और हानि पर निबंध

“टेक्नोलॉजी का भरपूर प्रयोग करें हम
मोबाइल का हमेशा सदुपयोग करें हम”

प्रस्तावना

वर्तमान युग में मोबाइल फोन हमारे जीवन में एक अहम हिस्सा बन गया है. आज हर व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है. आज स्मार्ट फोन का जमाना है और हर युवा की इस तरफ तेजी से दिलचस्पी बढ़ती जा रही है

बीते कुछ सालों में मोबाइल का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने लगा है. हमारे दिन की शुरुआत भी मोबाइल फोन से होती है और अंत भी

मोबाइल फोन से जितने हमें फायदे होते हैं उतने ही नुकसान भी होते हैं. आजकल के बच्चों को तो जैसे इसकी लत ही लग गई है

अतः हम सभी को इसके फायदे और नुकसान दोनों के ही बारे में जानकारी होनी चाहिए, ताकि हम सतर्कता के साथ इसका उपयोग कर सकें और केवल इसके लाभों को उठा सकें ना कि इसके नुकसानों को भुगतें

मोबाइल फोन से होने वाले लाभ

  • सबके पास मोबाइल फोन होता है. मोबाइल में कई ऐसे ऐप है जिनसे कनेक्टेड रहने और अपनी बाते शेयर करने का लाभ उठा सकते हैं
  • आपको चैटिंग और शेयरिंग के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है बस इंटरनेट पैक होना जरूरी है
  • आप अपने दोस्तों से फोटो, वीडियो, म्युज़िक, कॉन्टैक्ट नंबर और अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते है
  • मोबाइल फोन से हम फोटो और वीडियो भी बना सकते हैं
  • मोबाइल फोन से हम घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं
  • आप कई लोगों का ग्रुप भी बनाकर सभी लोगों से साथ में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं और जरूरी जानकारी एक साथ पहुंचा सकते हैं
  • यदि कोई अंजान व्यक्ति आपको कॉल करके परेशान कर रहा है तो आप उसके मोबाइल नंबर को ब्लॉक भी कर सकते हैं
  • मोबाइल फोन से आप किसी भी बिल का भुगतान मिनटों में कर सकते हैं
  • मोबाइल के माध्यम से टिकट बुकिंग भी की जा सकती है
  • अगर हमारे पास मोबाइल है तो हमें अलार्म घड़ी, कैलकुलेटर, डायरी, अखबार, पत्रिकाओं जैसी कई चीजों की आवश्यकता बिल्कुल भी नहीं पड़ती क्योकि सभी आज मोबाइल पर उपलब्ध है
  • मोबाइल विद्यार्थियों के लिए किताब और अध्यापक दोनों बन सकता है
  • मोबाइल के माध्यम से हम रोजगार के अवसरों की भी तलाश कर सकते हैं
  • आजकल तो मोबाइल के उपयोग से हम पैसों का लेन-देन भी बिना बैंक में जाये आसानी से कर सकते हैं
  • आज का स्मार्ट मोबाइल फोन कंप्यूटर में होने वाले लगभग सभी कार्य आसानी से कर देता है

बहुत से आवश्यक कार्यों को करते हुए इस प्रकार से मोबाइल हमारे दैनिक जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. इसी तरह के मोबाइल के अनगिनत फायदे हैं लेकिन इससे कुछ नुकसान भी है

मोबाइल फोन से होने वाली हानियाँ

मोबाइल का उपयोग करने के जहां कई फायदे हैं वहीं नुकसान भी हैं. जो इस प्रकार से हैं :

  • मोबाइल के कारण मानव शरीर में बहुत सारी बीमारियां हो सकती है. मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैगनेटिक विकिरणों से डीएनए क्षतिग्रस्त हो सकता है. इसके अलावा मोबाइल का अधिक इस्तेमाल आपको मानसिक रोगी, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, डायबिटिज, ह्रदय रोग आदि कई बड़ी बीमारियां भी दे सकता है
  • मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन से मानव शरीर को नुकसान हो सकता है
  • स्मार्टफोन के इस युग में इंटरनेट होने से बच्चों को गलत जानकारियां भी मिल सकती है
  • मोबाइल फोन पर लगे रहने के कारण छात्रों की पढ़ाई-लिखाई बहुत कमजोर हो गई है
  • रात-रात भर मोबाइल का इस्तेमाल लोगों के दिमाग को कमजोर बना देता हैं
  • महंगाई के इस युग में मोबाइल फोन के कारण फिजूल खर्च बढ़ गया है

किसी भी चीज की अधिकता घातक साबित होती है यह बात मोबाइल पर भी लागू होती है. मोबाइल का सीमित उपयोग ही इसके दुष्प्रभाव से हमें बचा सकता है इसीलिए आवश्यकता पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए

उपसंहार

मोबाइल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन गणितीय गणना करने और कुछ सामान्य गतिविधियां जोकि हम अपने दिमाग पर थोड़ा जोर डालकर कर सकते हैं, उनके लिए हमें मोबाइल पर आश्रित नहीं होना चाहिए

मोबाइल फोन का प्रयोग हमें अपनी सोच, समझ और विवेक से करना चाहिए. इसका अत्यधिक प्रयोग हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए परेशानी का कारण बन सकता है

“मोबाइल का करें हमेशा सीमित प्रयोग
लत है इसकी बुरी ना करें दुरुपयोग”

आप से निवेदन : नीचे जो वीडियो दिया गया है इसे जरूर देखो इसे देखने के बाद एक सवाल मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि मोबाइल फोन ने हमारे आपसी रिश्ते और विकास को आज केवल एक स्क्रीन पर रख दिया है क्या ये सही है? कमेंट बॉक्स में अपना सुझाव जरूर दें

FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

सबसे पहले मोबाइल फोन का आविष्कार किसने किया था ?

सबसे पहले मोबाइल फोन का आविष्कार मार्टिन कूपर ने 1973 में किया था

मोबाइल फोन का ज्यादा उपयोग करने से क्या होगा ?

मोबाइल फोन का ज्यादा उपयोग करना घातक साबित हो सकता है क्योंकि मोबाइल से निकलने वाली इलेक्ट्रोमैगनेटिक विकिरणों से मानसिक रोग, कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, डायबिटिज, ह्रदय रोग आदि कई बड़ी बीमारियां हो सकती है. आवश्यकतानुसार ही मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें और सुरक्षित रहें

Read More :

संक्षेप में 

मोबाइल फोन के फायदे और नुकसान पर निबंध को पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. अगर आपको यह निबंध अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा

इसी तरह की नई-नई जानकारियों को जानने के लिए MDS BLOG पर आते रहिएगा. यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker