क्या आप मॉडल स्टेट राजस्थान पर निबंध (Model State Rajasthan Essay in Hindi) ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी है. इस पोस्ट में आज मैं आपको राजस्थान मॉडल स्टेट पर निबंध बताऊंगा. तो आइए बिना समय गवाएं पढ़ते हैं
मॉडल स्टेट राजस्थान पर निबंध – Model State Rajasthan Essay in Hindi

प्रस्तावना
भारत एक विशाल देश है जहां अनेक राज्य हैं तथा सभी अपनी अलग-अलग संस्कृति और परंपरा के लिए जाने जाते हैं. जिनमें से राजस्थान भी एक बहुत ही समृद्ध तथा बड़ा राज्य है जो अपनी अनोखी तथा प्यारी संस्कृति के लिए पहचाना जाता है
वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार द्वारा नई-नई योजनाएं प्रारंभ की जा रही है जिनके परिणाम स्वरूप राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में उभरकर आ रहा है
मॉडल स्टेट बनाने में सरकार की भूमिका
राजस्थान सरकार ने सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा है परंतु गरीब वर्ग एवं श्रमिक वर्ग का विशेष ध्यान रखा है. सरकार द्वारा इस वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है
ताकि गरीब एवं श्रमिक वर्ग का एक भी व्यक्ति भूखा ना रहे तथा अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सके. सरकार यह ध्यान रख रही है कि राज्य के सभी लोग संपन्न होंगे तभी कोई राज्य मॉडल स्टेट बन सकता है
मॉडल स्टेट राजस्थान के अंतर्गत सरकार की सामाजिक योजनाएं
1. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना
सरकार द्वारा जनकल्याण के लिए कई योजनाएं प्रारंभ की गई है परंतु उनमें से ‘चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना’ अत्यधिक महत्वपूर्ण है. चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का इलाज सरकार की ओर से मुक्त किया जा रहा है
2. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना
इस योजना की घोषणा सरकार द्वारा राज्य के हर हाथ को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ 9 सितंबर 2022 को किया गया था
3. बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना
इस योजना का प्रारंभ बालिकाओं की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए किया गया है. इस योजना के परिणाम स्वरूप ऐसी बालिकाएं अथवा महिलाएं जो किसी कारणवश नियमित रूप से महाविद्यालय या विश्वविद्यालय नहीं जा सकती है, उन्हें दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा से जोड़ा जाएगा. इस योजना को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने अपने बजट घोषणा 2022-23 में लागू कर दिया है
4. आंचल कार्यक्रम
महिलाओं की उचित देखभाल कार्यक्रम ‘आंचल’ की शुरुआत राजस्थान के करौली जिले में गर्भवती महिलाओं की सहायता के लिए हुई है. यह अभियान गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व और बाद सभी आवश्यक चिकित्सा सेवाओं को देने के उद्देश्य से शुरू किया गया है ताकि शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके
उपसंहार
राजस्थान में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की गई है जिनके फलस्वरूप राजस्थान मॉडल स्टेट के रूप में सामने आया है. यहां प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं
शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, विद्युत, सड़क एवं रोजगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं ने राजस्थान को मॉडल स्टेट राजस्थान बना दिया है
“राजस्थान बनेगा नंबर #1
यही है हमारा दृढ़ संकल्प”
इसे भी पढ़ें :-
संक्षेप में
मॉडल स्टेट राजस्थान पर निबंध (Model State Rajasthan Essay in Hindi) आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. अगर आपको यह निबंध अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा. यदि आपको लगता है कि इस निबंध में और अधिक सुधार करने की आवश्यकता है तो अपने सुझाव हमें कमेंट में हमें जरूर दें
मेरे लिए यह बहुत महत्त्वपूर्ण निबंध है हमारे स्कूल में कल निबंध प्रतियोगिता है जिसमे यह निबंध है
धन्यवाद निबंध के लिए
आपके लिए यह निबंध बहुत उपयोगी था मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Tq
Very well