Mouse kya hai : दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं माउस क्या है और यह कितने प्रकार का होता है? तो आज की इस पोस्ट में आपको माउस की पूरी जानकारी सरल और आसान शब्दों में हिंदी भाषा में दी गई है
Hello दोस्तों स्वागत है आपका MDS Blog में, दोस्तों आज हम बात करेंगे कंप्यूटर से जुड़ी एक बेहद जरूरी Device के बारे में जिसे हम Mouse के नाम से जानते हैं
आज हम जानेंगे कि माउस क्या होता है – Mouse kya hota hai, इसके क्या काम होते हैं और यह कितने प्रकार का होता है? तो आइए माउस के बारे में जानना शुरू करते हैं
माउस क्या है – What is Mouse in Hindi
दोस्तों Mouse शब्द का अर्थ तो आप जानते ही होंगे इस शब्द का अर्थ होता है – चूहा, जी हां दोस्तों लेकिन रुकिए हम चूहे के बारे में बात नहीं करने वाले बल्कि हम तो कंप्यूटर के Mouse के बारे में बात करने वाले हैं
Mouse एक इनपुट डिवाइस होती है जिसका असल नाम Pointing device है. Pointing device से हम समझ सकते हैं कि यह एक ऐसी डिवाइस होती है जिससे हम Monitor पर दिख रहे Icons को Point कर सकते हैं. Mouse का आविष्कार Douglas C. Engelbert ने सन 1968 में किया
Mouse एक बेहद जरूरी इनपुट डिवाइस होती है इसकी ही सहायता से हम कंप्यूटर के Monitor Screen पर दिख रहे Icons, Applications, Files आदि को खोल या बंद कर सकते हैं उन्हें स्क्रीन पर एक जगह से दूसरी जगह खिसका सकते हैं या उन्हें Select या चुन सकते हैं. Mouse के जरिये User कंप्यूटर को निर्देश देता है
असल में Pointing device को Mouse नाम उसके आकार की वजह से मिला क्योंकि यह दिखने में चूहे की भांति लगता है इसीलिए इसे Mouse कहा जाता है और इसका यह नाम विश्वभर में लोकप्रिय है
मॉनिटर की स्क्रीन पर एक Arrow दिखाई देता है जिसे mouse की सहायता से स्क्रीन पर इधर उधर सरकाया जाता है इसे हम Cursor भी कहते हैं
माउस के भाग
साधारण कंप्यूटर का माउस सामान्यतः आयताकार होता है जो एक केबल की सहायता से कंप्यूटर से जुड़ा होता है. आमतौर पर एक माउस में 3 button होते हैं
- Primary Button
- Secondary Button
- Scroll Wheel
Primary Button – प्राइमरी बटन को हम Left Button भी कहते हैं. इसे Left Click के नाम से भी जाना जाता है.
Secondary Button – सेकेंडरी बटन को हम Right button या Right Click के नाम से भी जानते हैं.
Scroll Wheel – Left button व Right Click के बीच में लगे एक चकरी जैसे बटन को हम Scroll Wheel कहते हैं. इसका प्रयोग Screen को Scroll करने के लिए किया जाता है.
माउस के प्रकार – Types of Mouse in Hindi
सन 1968 से लेकर वर्तमान समय तक Mouse ने एक लंबा सफर तय किया है और इसके साथ ही अलग-अलग के तरह के Mouse बनाये गए हैं और इस्तेमाल में लाये गए हैं. मुख्य रूप से Mouse को हम निम्न 5 प्रकारों में बांट सकते हैं
- Mechanical Mouse
- Optical Mouse
- Wireless Mouse
- Trackball Mouse
- Stylus Mouse
Mechanical Mouse in Hindi
मैकेनिकल माउस का आविष्कार सन 1972 में Bill English के द्वारा किया गया था. इस Mouse को Ball Mouse के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह एक Ball के जरिये निर्देशों का पालन करता था
Optical Mouse in Hindi
ऑप्टिकल माउस का आविष्कार सन 1980 में Richard Francis Lyon द्वारा किया गया था. Optical Mouse लाइट एमिटिंग डायोड यानी LED तथा डिजिटल सिग्नल प्रोसेसिंग यानी DSP तकनीक द्वारा कार्य करता है. इस प्रकार के Mouse में Ball की जगह पर एक छोटा बल्ब लगा होता है. वर्तमान समय में इनका अधिकतर रूप में प्रयोग किया जाता है. ये प्रयोग करने में आसान होते हैं
Wireless Mouse in Hindi
जैसा कि हम जानते हैं कि Mouse को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए केबल का इस्तेमाल किया जाता है. किंतु तकनीकी के निरंतर विकास के चलते ऐसे Mouse का आविष्कार हुआ जिसको बिना किसी Wire या Cable के कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता है इन्ही Mouse को हम Wireless या Cordless Mouse के नाम से जानते हैं
इसका आविष्कार Steven T. Kirsch द्वारा किया गया है. यह Mouse Radio-frequency तकनीक पर आधारित होता है. इसके उपयोग के लिए एक Transmitter तथा Receiver की आवश्यकता होती है. Transmitter mouse में ही लगा होता है तथा Receiver कंप्यूटर में लगाया जाता है. इसके लिए एक बैटरी की भी आवश्यकता पड़ती है
Trackball Mouse in Hindi
बनावट के आधार पर यह लगभग Optical Mouse की ही भांति होता है परन्तु इसके नियंत्रण के लिए Trackball का इस्तेमाल होता है. इसके जरिये निर्देश देने के लिए उंगली से बॉल को घुमाना होता है जिसे नियंत्रण करना थोड़ा मुश्किल होता है
Stylus Mouse in Hindi
बनावट में यह Mouse एक पेन की भांति होता है जिसमें एक Wheel यानी पहिया होता है जिसे ऊपर-नीचे, इधर-उधर सरकाया जाता है. इसका आविष्कार Gordon Stewart ने किया था इसी कारण इसे gStick mouse के नाम से भी जाना जाता है. अधिकतर रूप से इस Mouse का प्रयोग Touchscreen Devices के लिए किया जाता है
माउस के कार्य
Mouse कंप्यूटर की एक अत्यंत उपयोगी Input Device है जिसकी सहायता से भिन्न भिन्न कार्य सम्पन्न किये जाते हैं.
- Pointing या Hovering
- Selecting
- Clicking और Opening
- Drag और Drop
- Scrolling
Pointing या Hovering – जब हम Mouse cursor को मॉनिटर स्क्रीन के किसी Icon या application पर ले जाते हैं तो हमे एक Box दिखाई देता है जो हमें उस Icon या application के बारे में जानकारी देता है. इसे हम Pointing या Hovering कहते हैं
Selecting – Monitor स्क्रीन पर दिखाई दे रहे Icons, Files, Application आदि को चुनने के लिए भी mouse का इस्तेमाल किया जाता है
Clicking और Opening – स्क्रीन पर दिख रहे Icons को क्लिक करने तथा open या close करने के लिए हम Mouse का प्रयोग करते हैं
Drag और Drop – मॉनिटर स्क्रीन पर दिख रहे Icons को स्क्रीन पर एक जगह से दूसरी जगह खिसकाने या रखने के लिए यानी Drag & Drop करने के लिए हम Mouse का इस्तेमाल कर सकते हैं
Scrolling – माउस Wheel की सहायता से हम स्क्रीन पर दिख रहे Files, Webpage आदि को स्क्रॉल कर सकते हैं
आज आपने सीखा
दोस्तों उम्मीद है आपको बताई गई जानकारी माउस क्या है – What is Mouse in Hindi जरूर पसंद आई होगी. अगर आप ऐसे ही जानकारियों को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आप MDS BLOG के साथ जुड़ सकते हैं
जहां कि आपको इंटरनेट के माध्यम से हर तरह की जानकारियां दी जाती है. अगर आपका हमारी इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव है या फिर कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपको जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे