आखिर एमएस एक्सेल क्या है – What is MS excel in Hindi आप भी यह जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको MS Excel का क्या उपयोग है और MS excel की बेसिक जानकारी आपको दी गई है
Hello दोस्तों स्वागत है आपका हमारे MDS Blog में, दोस्तों आज के Post में हम Microsoft Office के एक tool के बारे में बात करने वाले हैं जिसे हम MS Excel के नाम से जानते हैं. आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि MS Excel क्या होता है? और यह किस किस काम आता है? तो चलिए दोस्तों जानते हैं Microsoft Excel के बारे में
एमएस एक्सेल क्या है – What is MS excel in Hindi
MS Excel, Microsoft कंपनी द्वारा बनाया गया एक tool है. MS Excel का पूरा नाम Microsoft Excel है और यह Microsoft Office का ही एक हिस्सा है
Microsoft Excel एक Spread sheet program है जिसका प्रयोग आंकड़ों को Tabular Format में open, edit, format आदि कार्यों को करने के लिए किया जाता है
आमतौर पर MS Excel का इस्तेमाल कंप्यूटर में किया जाता है परंतु अब Microsoft द्वारा इसकी मोबाइल Application भी बना दी गयी है जिससे इसे मोबाइल में इस्तेमाल करना आसान हो गया है
MS Excel का क्या उपयोग है
दोस्तों जैसा कि अब हम जानते हैं कि MS Excel एक Spread Sheet Program है इसकी सहायता से आंकड़ों को Tabel के रूप में यानी tabular format में रख कर उन्हें Open, Edit, Create, Format, Calculate, Share, Print आदि करने के लिए MS Excel का उपयोग किया जाता है
MS Excel के Tools
MS Excel में अलग अलग प्रकार के tools होते हैं जो अलग अलग काम करने में सहायक होते हैं. चलिये देखते हैं इसमें क्या क्या Tools होते हैं
Office Button : Office Button, MS excel का एक बेहद अहम भाग है जोकि Menu bar में पाया जाता है. इसके अंतर्गत MS Excel में बनने वाली Spreadsheet या file के लिए कई अलग अलग विकल्प होते हैं
Quick Access Toolbar : Quick Access Toolbar, MS Excel के Title Bar में पाया जाता है. इसका प्रयोग हम Shortcuts के रूप में करते हैं. इसके अंदर हम अधिकतर प्रयोग में लायी जाने वाली commands को add किया जाता है जिससे हम थोड़ी अधिक गति से काम करने में सक्षम होते हैं
Title Bar : Title bar, MS excel के सबसे ऊपरी हिस्से में होता है. यह एक bar होता है जिसमें MS Excel में बनी files के नाम यानी Title को दर्शाया जाता है. जब हम MS office में कोई file create करते हैं और उसे save कर देते हैं तो Title bar में उसका नाम दिखाया जाता है
Ribbon : यह MS Excel में Menu Bar के नीचे पाया जाता है. इस भाग में MS Excel Tabs के विकल्पों को दिखाया जाता है
Menu Bar : यह MS Excel में Title Bar के नीचे पाया जाता है. इसे Tab bar के नाम से भी जाना जाता है
Name Box : यह MS Excel में ribbon के निचले बाएं कोने में पाया जाता है. यह एक Box होता है जिसमें Sheet cell का नाम दर्शाया जाता है
Formula Bar : यह MS Excel में Name Box के बगल में पाया जाता है जिसमें MS Excel के Formulas को लिखा जाता है
Status Bar : यह MS Excel में Text area के नीचे पाया जाता है. इस Bar मे मौजूद Zoom Level नामक टूल की सहायता से Sheets को Zoom in या Zoom out किया जाता है. इसके साथ इसमें और भी कई Tools उपलब्ध होते हैं जैसे Language, Word Count आदि
Scroll Bar : यह MS Excel में बायीं तरफ Vertically तथा नीचे की तरफ Horizontally पाई जाती है. जिसकी सहायता से शीट को ऊपर से नीचे या दाएं बाएं Scroll किया जाता है
Text Area : Text Area, MS Excel का सबसे बड़ा भाग होता है. Text Area, MS Excel का वह भाग होता है जिसे Sheet कहा जाता है
Read This Post → Google sheets क्या है और इसके फायदे
MS Excel की विशेषताएं
MS Excel में निम्नलिखित विशेषताएं पाई जाती हैं –
उपयोग में आसान → MS Excel को उपयोग करना बेहद आसान होता है. इसमें बने Icons की सहायता से कोई भी साक्षर व्यक्ति इसे आसानी से प्रयोग कर सकता है
Data को सारणी में दर्शाना → MS Excel एक Spread sheet program है जो डेटा को सारणी रूप यानी Tabular Format में दर्शाता है और इसे सरल बनाता है
भरोसेमंद → MS Excel Microsoft का एक Product है और यह अपने यूज़र्स को Best experience देने का भरोसा प्रदान करता है. Microsoft एक विश्वविख्यात कंपनी है जिससे इसे काफी भरोसेमंद माना जाता है
Office के लिए बेहद उपयोगी → MS Excel Microsoft Office का ही हिस्सा है जो कि इसे Offices में और अधिक लोकप्रिय और उपयोगी बनाता है
Conclusion
दोस्तों उम्मीद है आपको बताई गई जानकारी एमएस एक्सेल क्या है – What is MS excel in Hindi जरूर पसंद आई होगी. अगर आप ऐसे ही जानकारियों को पढ़ने में रुचि रखते हैं तो आप MDS BLOG के साथ जुड़ सकते हैं
जहां कि आपको इंटरनेट के माध्यम से हर तरह की जानकारियां दी जाती है. अगर आपका हमारी इस पोस्ट के बारे में कोई भी सुझाव है या फिर कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपको जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे