क्या आप नशा मुक्ति पर निबंध लिखना चाहते हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है. आज मैं आपको नशा मुक्ति पर हिंदी निबंध कैसे लिखें इसके बारे में जानकारी दूंगा. तो आइए पढ़ते हैं
नशा मुक्ति पर निबंध – Nasha Mukti Essay in Hindi

प्रस्तावना
किसी भी राष्ट्र की जनता ही वहां की सबसे बड़ी ताकत होती है और यदि जनता का भविष्य अंधकार में चला जाए तो वह देश कभी भी उन्नति नहीं कर सकता है
आज के युवा नशा और धूम्रपान करने को शान समझते हैं और खुद को नशे की लत का आदी बना चुके हैं जिससे उनका भविष्य खराब हो रहा है
नशे के लिए बाजार में बहुत सी नशीली चीजें बेची जाती है जैसे कि शराब, सिगरेट, बीड़ी आदि. अफीम और हीरोइन जैसे नशीले पदार्थ अवैध तरीके से बेचे जाते हैं. जोकि स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं
चुनाव प्रचार के समय नेता भी नशे का लाभ उठाते हैं. वह लोगों को शराब देकर उनसे उनके हिस्से के मतदान लेते हैं
नशे से होने वाले नुकसान
नशा करने वाला व्यक्ति अपना मान सम्मान खो देता है. वह निरंतर अपने परिवार से झगड़ता रहता है. वह नशा करके अपना होश खो बैठता है तथा मार पिटाई भी करता है जिससे पारिवारिक शांति भंग हो जाती है
नशा करने वाले व्यक्ति का जीवन कभी भी खुशहाल नहीं होता और न ही उसके पास धन होता है. नशे की लत बहुत ही बुरी होती है और नशीले पदार्थ प्राप्त करने के लिए व्यक्ति चोरी, डकैती या अन्य अवैध कार्य भी करता है
नशे का सेवन करने से व्यक्ति की सोचने और समझने की क्षमता खत्म हो जाती है और वह सही गलत की पहचान नहीं कर पाता
आजकल विभिन्न खबरों में सुनने को मिलता है कि मिलावटी शराब पीने से कई लोगों की मृत्यु हो गई. नशा करने से केवल हानियां ही होती है यह किसी भी तरीके से फायदेमंद नहीं है
नशा मुक्ति के उपाय
नशे को देश से मुक्त करने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए और इससे होने वाली हानियों के विषय में जानकर खुद को इससे दूर रखना चाहिए
सरकार ने भी नशा करने पर प्रतिबंध लगाया है. यदि कोई भी व्यक्ति नशा करते समय या नशीले पदार्थ बेचता हुआ पाया जाता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है. लोगों को नशे की लत छुड़ाने के लिए बहुत से नशा मुक्ति केंद्र भी खोले गए हैं
उपसंहार
नशा मुक्त देश हर नागरिक की आवश्यकता है और इसी से राष्ट्र की उन्नति संभव है. यह तभी हो सकता है जब हर व्यक्ति नशीले पदार्थ के सेवन को बंद कर दे
युवाओं में नशे का प्रचलन अधिक है और युवा ही देश का भविष्य है इसीलिए युवाओं को समझना चाहिए कि नशा जीवन का अंत है. सिगरेट के धुएं को फू-फू कर उड़ाने में कोई समझदारी नहीं है, समझदारी तो तब है जब हम देश का नाम दुनिया के सामने रोशन करें
“देश को नशा मुक्त बनाओ
जन-जन को खुशहाल बनाओ”
Read More :
संक्षेप में
नशा मुक्ति पर निबंध आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. यदि आपको लगता है कि इस निबंध में और अधिक सुधार किया जा सकता है तो अपनी राय हमें जरूर दें