दोस्तों नमस्कार क्या आप नए साल पर भाषण – Happy New Year Speech in Hindi खोज रहे हैं तो दोस्त आपके लिए यह पोस्ट एकदम सही है. इस पोस्ट में आज मैं आपको बताऊंगा नववर्ष पर भाषण कैसे आप बोल सकते हैं. तो आइए भाषण की शुरुआत करते हैं और जानते हैं

आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सभी टीचर्स और मेरे प्यारे दोस्तों! आप सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं. आज मैं नववर्ष के प्रथम दिन के उपलक्ष्य में अपने कुछ विचार व्यक्त करना चाहता हूँ
“ये नया साल है बड़ा ही निराला
ना जाने कितनी खुशियों का खोलेगा ये ताला”
नववर्ष का अर्थ हम सभी के लिए एक नई उम्मीद से भरा सवेरा होता है. वर्ष के 365 दिन देखते ही देखते बीत जाते हैं. कोई साल तो हमारे लिए ढेर सारी खुशियां और तरक्कियां लेकर आता है तो कोई साल संघर्षों से भरा होता है
इसीलिए हम सभी आज के दिन ईश्वर से आने वाले साल में पिछले साल से बेहतर जीवन की कामना करते हैं और अपनी सफलता के लिए नया लक्ष्य देखते हैं
इस दिन हर व्यक्ति का मन सकारात्मक भावना से भरा होता है. सभी पुराने नकारात्मक विचारों को हर कोई छोड़ कर कुछ अच्छा करने की शुरुवात में लग जाता है
इस दिन लोग एक लक्ष्य निर्धारित कर आने वाले नववर्ष में उसे पूरा करने का संकल्प लेते हैं. कोई अपनी कमियों को दूर करने का विचार मन में लाता है तो कोई कुछ नया सीखने का विचार मन में लाता है
जब हम जीवन में सफल होते है तो नववर्ष पर खुशियाँ दुगनी हो जाती है. अगर सफल नही है तो हम हर जश्न आधे-अधूरे मन से मनाते हैं. तो आइए इस साल में हम सभी यह प्रण लें कि हम इतनी मेहनत करेंगे कि कुछ सालों बाद हर दिन नव वर्ष के जैसा होगा
यह नववर्ष आपके जीवन में नई खुशियाँ, नई उम्मीद, नई किरण लेकर आये. आप सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए अपने लक्ष्य तक पहुँचे
आपका आत्मविश्वास और उत्साह मिलकर आपके जीवन में ऊँचाइयों को नया मुकाम दे. इस नये वर्ष पर मेरी यही शुभकामना है
“तरक्कियों को छूकर पाएं सब नया मुकाम,
ये नया साल लगाए सबकी खुशियों में चार चांद”
धन्यवाद!
Read More
संक्षेप में
उम्मीद है कि आपको नववर्ष पर भाषण – New Year Speech in Hindi अच्छा लगा होगा. अगर आपको भाषण अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा ताकि नए साल पर अच्छे से भाषण कैसे बोला जाता है जान सके. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !