नमस्कार दोस्तों क्या आप भी जानना चाहते हैं NEET क्या है – What is NEET in Hindi और NEET full form in Hindi तो आज इस पोस्ट में आपको NEET की पूरी जानकारी सभी सवालों के साथ दी गई है. आइये जानते है
NEET क्या है – What is NEET in Hindi
NEET, भारत के Medical और Dental Collages में MBBS और BDS Programs में Admission पाने के लिए लिया जाने वाला qualifying test है
दूसरे सरल शब्दों में कहें तो देश के जो भी छात्र MBBS या BDS करके Doctor बनना चाहते हैं उन्हें देश के Medical और Dental collages में admission पाने के लिए NEET देना और Qualify करना होता है
इसे पहले All India Pre-Medical Test (AIPMT) कहा जाता था. यह exam देश के विभिन्न MBBS और BDS colleges की 90,000 seats में admission offer करता है
यह exam हर साल मई के महीने में कराया जाता है. ऐसे Candidates जो Medical की study करना चाहते हैं उनके पास 10वीं और 12वी कक्षा में Physics, Chemistry, Biology या Biotechnology विषय होना अनिवार्य होता है
NEET का Full Form
National Eligibility Entrance Test
NEET full form in Hindi
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा
NEET किसके द्वारा Conduct किया जाता है?
NEET का संचालन National Testing Agency (NTA) द्वारा किया जाता है. इससे पहले NEET का संचालन Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा कराया जाता था
NEET कितनी भाषाओं में होता है?
यह exam Online होता है और 13 अलग-अलग भाषाओं- अंग्रेज़ी, हिंदी, मराठी, ओड़िया, तमिल, उर्दू, बंगाली, तेलगू, कन्नड़, असामीज, पंजाबी, मलयालम और गुजराती में कराया जाता है
NEET exam online होता है या Offline?
NEET का exam Offline होता है
NEET का exam कब होता है?
NEET आमतौर पर हर साल मई के महीने में कराया जाता है
NEET कितने समय का होता है?
NEET का exam 3 घण्टे का होता है
NEET में कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?
इस exam में 180 प्रश्न पूछे जाते हैं. Exam paper निम्नलिखित तीन भागों में divided होता है – Physics, Chemistry और Biology (Botany और Zoology)
NEET कितने marks का होता है?
यह Exam total 720 marks का होता है
NEET की Marking scheme क्या है?
NEET exam में negative marking भी होती है. इसकी Marking scheme निम्न प्रकार की होती है –
- प्रत्येक सही उत्तर पर 4 अंक
- प्रत्येक गलत उत्तर पर -1 अंक
NEET की Counselling कब होती है?
NEET के Results announce होते ही, NTA द्वारा counselling process की घोषणा भी कर दी जाती है. जिसके schedule को Medical Counselling Committee (MCC) की Website पर upload कर दिया जाता है
NEET के जरिये किन Courses में admission मिलता है?
NEET UG के जरिये निम्नलिखित प्रकार के Medical और Paramedical courses में admission दिया जाता है
- MBBS
- BDS
- Ayurvedic Medicine
- Homeopathy Medicine
- Unani Medicine
- Siddha Medicine
- Veterinary Sciences and Animal Husbandry
- BSc (Hons) Nursing
- Bachelor of Physiotherapy
- Bachelor of Occupational Therapy
- Bachelor of Audiology, Speech and Language Pathology
- Bachelor of Prosthetics and Orthotics
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और जाना होगा कि NEET क्या है – What is NEET in Hindi अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ तथा सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा
अगर आप ऐसी जानकारियों से जुड़ा रहना चाहते हैं तो MDS Blog के साथ जरूर जुड़िए. यह Post पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !