Network in Hindi : दोस्तों क्या आप नेटवर्क क्या है (Network Kya Hai) और नेटवर्क कितने प्रकार के होते हैं? खोज रहे हैं तो आपने एक सही जानकारी वाला लेख चुना है
कंप्यूटर जब पहली बार सामने आया था तो यह अपने आप में अकेला ही एक उपकरण था लेकिन बाद में इसके विस्तृत इस्तेमाल ने हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर जैसे सिस्टम तैयार करने का रास्ता खोला ताकि इसके जरिए कंप्यूटर को आपस में कम्युनिकेट किया जा सके
कंप्यूटर कम्युनिकेशन से तात्पर्य है कि वह प्रक्रिया जिसके जरिए एक कंप्यूटर से डाटा निर्देश तथा सूचना दूसरे कंप्यूटर तक पहुंचाई जा सकती है. आरंभ में केवल बड़े कंप्यूटर में ही कम्युनिकेशन करने की क्षमता थी
लेकिन अब तो छोटे से छोटे कंप्यूटर और उपकरण भी एक दूसरे से कम्युनिकेट कर सकते हैं और यह सब नेटवर्किंग के माध्यम से ही सफल हुआ है. आइए जानते हैं नेटवर्क क्या होता है और नेटवर्किंग की जरूरत क्यों पड़ी?
नेटवर्क क्या है – What is Network in Hindi
Network Meaning in Hindi : नेटवर्क, कंप्यूटर और उपकरणों का एक ऐसा समूह है जो एक कम्युनिकेशन चैनल से जुड़े रहते हैं. इसके जरिए एक यूजर डाटा, जानकारी, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को दूसरे यूजर तक शेयर कर सकता है. दूसरे शब्दों में नेटवर्क की परिभाषा कुछ इस प्रकार हो सकती है
नेटवर्क की परिभाषा (Network Definition in Hindi) → एक या एक से अधिक कंप्यूटर जब आपस में कनेक्ट होते हैं और किसी माध्यम द्वारा सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं तो वह माध्यम जिसके द्वारा सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है उसे नेटवर्क कहा जाता है
दोस्तों निजी व संस्थानिक कंप्यूटरों को विभिन्न कारणों से एक नेटवर्क में जोड़ा जाता है. इसमें डाटा, जानकारी, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को शेयर करने की और कम्युनिकेशन स्थापित करने की क्षमता होती है
नेटवर्क के प्रकार – Types of Network in Hindi
दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं नेटवर्क मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं. जोकि लोकल एरिया नेटवर्क (LAN), मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN), वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) है
- लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)
- मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क (MAN)
- वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
सामान्यतः नेटवर्क निजी, बिजनेस हाउस, संस्थाओं द्वारा इस्तेमाल होते हैं. क्योंकि हर बिजनेस और संस्थाओं की अपनी अपनी विशिष्ट आवश्यकता होती है इसलिए हर नेटवर्क अपने आप में यूनिक होता है
लोकल एरिया नेटवर्क – LAN in Hindi
एक इमारत या इमारतों के समूह में एक ऐसा नेटवर्क जिसमें दो या अधिक कंप्यूटर भौतिक रूप से एक दूसरे से जुड़े हुए रहते हैं. लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) के नाम से जाना जाता है
जुड़े हुए कंप्यूटर वर्कस्टेशन नाम से प्रचलित है. इसमें कंप्यूटर एक दूसरे से इसलिए जुड़े रहते हैं ताकि महंगे उपकरण जैसे- लेजर प्रिंटर का संयुक्त रूप से इस्तेमाल किया जा सके. सर्वर में मौजूद डेटाबेस और एप्लीकेशन सभी वर्कस्टेशनों के द्वारा ही उपलब्ध हो सकते हैं
लोकल एरिया नेटवर्क के पास अपनी टोपोलॉजी जैसे – बस रिंग्स, स्टार होती है और वे एक साथ अधिक नेटवर्किंग प्रोटोकॉल जैसे – Apple, Ethernet अथवा TCP/IP लागू करते हैं
मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क – MAN in Hindi
मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क एक हाई स्पीड नेटवर्क होता है. जो कि 200 Mbps तक डाटा शेयर कर सकता है. यह तेजी से 75 किलोमीटर की दूरी तक इमारतों के कुछ ब्लॉकों अथवा पूरे शहर में ले जाया जा सकता है
ट्रांसमिशन की स्पीड नेटवर्क के आर्किटेक्चर पर आधारित होती है और यह कम दूरी के लिए ज्यादा हो सकती है. जिसमें एक या अधिक लैन यहां तक कि टेलीकम्युनिकेशन उपकरण जैसे माइक्रोवेव और सेटेलाइट रिले स्टेशन शामिल होते हैं
वाइड एरिया नेटवर्क की तुलना में मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क छोटा होता है. लेकिन इसकी स्पीड आमतौर पर अधिक होती है
वाइड एरिया नेटवर्क – WAN in Hindi
वाइड एरिया नेटवर्क एक कंप्यूटर नेटवर्क है. जो लंबी दूरी तक कम्युनिकेशन की क्षमता के कारण लोकल एरिया नेटवर्क, मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क से काफी अलग है. इस नेटवर्क के अंतर्गत पूरा देश और बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनी की सभी Site’s कवर हो सकती है
वाइड एरिया नेटवर्क का इस्तेमाल लोकल एरिया नेटवर्क और अन्य नेटवर्कों को एक साथ जोड़ने के लिए होता है. ताकि किसी एक जगह पर बैठा हुआ यूजर किसी बहुत दूरी पर स्थित दूसरे यूजर से आसानी से कम्युनिकेट कर सके
ज्यादातर वाइड एरिया नेटवर्क किसी संस्था विशेष द्वारा बनाए जाते हैं और निजी होते हैं. अन्य इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर द्वारा भी इन्हें बनाया जाता है और किसी संस्था के लिए कनेक्शन देकर उसे इंटरनेट से जोड़ दिया जाता है
दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कम्युनिकेशन आमतौर पर एक या अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सरकारी इकाइयों द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं
नेटवर्किंग की आवश्यकता
दोस्तों नेटवर्किंग की आवश्यकता कंप्यूटर में निम्नलिखित तथ्यों को देखते हुए सामने आई. आइए इन पर विशेष चर्चा करते हैं –
- हार्डवेयर शेयर करने के लिए
- डाटा और जानकारी को शेयर करने के लिए
- सॉफ्टवेयर शेयर करने के लिए
- फैसिलिटेड कम्युनिकेशन करने के लिए
हार्डवेयर शेयर करने के लिए
एक नेटवर्क में शामिल प्रत्येक कंप्यूटर हार्डवेयर को एक्सेस करके उसका इस्तेमाल कर सकता है. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि एक नेटवर्क में कई सारे कंप्यूटर जुड़े हुए हैं और हर कंप्यूटर को लेजर प्रिंटर की आवश्यकता है. ऐसे में नेटवर्क से जुड़े एक ही लेजर प्रिंटर का हर कंप्यूटर द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है
डाटा और जानकारी को शेयर करने के लिए
एक नेटवर्क में शामिल किसी भी कंप्यूटर पर कार्य करते समय कोई भी वैध यूजर किसी भी दूसरे कंप्यूटर में संग्रहित डाटा और सूचनाओं तक पहुंच कर उनका इस्तेमाल कर सकता है. उदाहरण के लिए – कंप्यूटर इंफॉर्मेशन का डाटाबेस सर्वर की हार्ड डिस्क में Save हो सकता है
नेटवर्क में शामिल कोई भी वैध यूजर यहाँ तक की हेल्प हैंड कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाला मोबाइल यूजर भी डाटाबेस तक पहुंच सकता है और इसका इस्तेमाल कर सकता है. स्टोरेज डाटा और इंफॉर्मेशन पर पहुंचकर उनका इस्तेमाल करने की सुविधा कई नेटवर्कों का बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर होता है
सॉफ्टवेयर शेयर करने के लिए
सॉफ्टवेयर शेयरिंग में बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर सर्वर की हार्ड डिस्क में स्टोर रहते हैं ताकि नेटवर्क में शामिल एक साथ कई यूजर इन तक पहुंचकर इनका इस्तेमाल कर सकें
जब आप किसी सॉफ्टवेयर पैकेज का नेटवर्क वर्जन खरीदते हैं, सॉफ्टवेयर वेंडर आपको एक लीगल एग्रीमेंट उपलब्ध कराता है. जिसे साइट लाइसेंस कहते हैं. यह कई उपयोगकर्ताओं को एक साथ सॉफ्टवेयर पैकेज इस्तेमाल करने की अनुमति देता है
साइट लाइसेंस की फीस आमतौर पर नेटवर्क में शामिल कंप्यूटर या फिर उपयोगकर्ताओं की संख्याओं पर तय होती है. प्रत्येक कंप्यूटर के लिए अलग से सॉफ्टवेयर खरीदने की तुलना में नेटवर्क के जरिए शेयरिंग करने का खर्च लगभग न के बराबर होता है
फैसिलिटेड कम्युनिकेशन करने के लिए
नेटवर्क का इस्तेमाल करके प्रभावशाली और आसान तरीके से ईमेल, मैसेज, चैट रूम्स, टेलीफोन और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए कम्युनिकेट किया जा सकता है. ईमेल मैसेज आमतौर पर तुरंत डिलीवरी होते हैं. कभी-कभी यह कम्युनिकेशन बिजनेस नेटवर्क के रूप में भी कार्य करता है
दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं. नेटवर्क रेंज एक साइज की होती है. एक छोटा नेटवर्क दो कंप्यूटरों को आपस में जोड़ता है तो वहीं ग्लोबल नेटवर्क जैसे इंटरनेट में दुनिया के लाखों कंप्यूटर आपस में जुड़े हुए रहते हैं और सूचनाओं का आदान प्रदान करते हैं. नेटवर्क हैंडहेल्ड कंप्यूटर से लेकर सुपर कंप्यूटर सभी को परस्पर जोड़ सकता है
नेटवर्क हार्डवेयर क्या है
दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं नेटवर्क हार्डवेयर वे उपकरण होते हैं जो नेटवर्क में शामिल होते हैं. सभी नेटवर्कों में कार्य के लिए नेटवर्क हार्डवेयर की आवश्यकता होती है. नेटवर्क हार्डवेयर के निम्नलिखित उदाहरण है –
नेटवर्किंग के लिए आवश्यक उपकरण
- कंप्यूटर (computer)
- नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (network interface card)
- कनेक्टर (connector)
- केबल्स (cables)
- रिसोर्स (resource)
कंप्यूटर → नेटवर्क का सबसे महत्वपूर्ण कार्य कंप्यूटर को आपस में जोड़ना है. जब कंप्यूटर जुड़े रहते हैं तो लोग उनका इस्तेमाल कर ज्यादा प्रभावी ढंग से कार्य कर सकते हैं इसीलिए कंप्यूटर नेटवर्किंग हार्डवेयर के अंतर्गत आता है
नेटवर्क इंटरफेस कार्ड → एक एक्सपेंशन कार्ड अथवा अन्य उपकरण जो कंप्यूटर और अन्य उपकरणों जैसे कि प्रिंटर को नेटवर्क एक्सेस करने की सुविधा मुहैया कराता है. नेटवर्क एक्सपेंशन कार्ड के नाम से जाना जाता है. कंप्यूटर और फिजिकल मीडिया जैसे कि Cable जिसके माध्यम से ट्रांसमिशन संभव है, के मध्य की भूमिका निभाता है
कनेक्टर → कनेक्टर एक ऐसा उपकरण है जो दो नेटवर्कों को आपस में जोड़ने का काम करता है. सबसे आम कनेक्टर है Hub और Router है
केबल्स → आपने तारों का समूह अथवा ग्लास वायर जरूर देखा होगा यह सभी केबल्स कहलाते हैं. केबल्स का इस्तेमाल करना भी नेटवर्किंग के लिए अति आवश्यक है. इसी के माध्यम से डाटा शेयरिंग का काम किया जाता है. यह एक बेहद महत्वपूर्ण नेटवर्किंग हार्डवेयर है
रिसोर्स → कंप्यूटर सिस्टम अथवा नेटवर्क का कोई भी Part’s जैसे डिस्क ड्राइव, प्रिंटर अथवा मेमोरी जो किसी प्रोग्राम को आवंटित हो सकते हैं. उन्हें रिसोर्स कहा जाता है
संक्षेप में –
दोस्तों उम्मीद है आपको नेटवर्क क्या है – What is Network in Hindi और नेटवर्क के प्रकारों की यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा
अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!