Poem on New Year in Hindi : नया साल हम सभी के जीवन में एक बेहद ही स्वर्णिम पल है. नया साल हम सभी के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करता है और जीवन में सफलता के लिए प्रेरित करता है
क्या आप नए साल पर कविताओं की तलाश कर रहे हैं तो आपने एकदम सही पोस्ट को चुना है. आज मैं आपको नव वर्ष पर आसान हिंदी कविताएं बताऊंगा. तो आइए बिना समय गवाएं जानते हैं
नए साल पर कविता – New Year Poem in Hindi
नए साल पर कविता
नया साल अब आया है
नई खुशियां संग लाया है
नया है दिन, अब नई उमंग
नई उम्मीद संग लाया है
चलो नया संकल्प ले अब
सपनों को पूरा कर ले अब
ये दिन जो चले जायेंगे
फिर ना वापस आएंगे
नया साल अब आया है
नई खुशियां संग लाया है
भूलकर बीती बातों को
एक नए मुकाम को पाना है
नए साल में हमको
एक नया इतिहास बनाना है
ऊपर उठना है अब हमको
हौसला ये बनाना है
रुकना नहीं है अब हमको
आगे कदम बढ़ाना है
नए साल में हमको
एक नया इतिहास बनाना है
Hindi Poem on New Year
आरंभ का अंत
हो जाना नया साल है
उदय होते हुए सूरज का
ढल जाना नया साल है
खिल के फूल का
डाल से उतर जाना नया साल है
एक दर्द भूल कर सुख को
पहचान जाना नया साल है
New Year Poem in Hindi
लेकर खुशियां हजार
ईश्वर की दुआएं और अपनों का प्यार
आया है नया साल
ठंडा की चारों तरफ है बहर
बढ़िया-बढ़िया खाने को है आहार
आया है नया साल
भारत की उन्नति में इस वर्ष
हम चार चांद लगाएंगे
गरीबी, महंगाई, हिंसा, भ्रष्टाचार पर
इस वर्ष रोक लगाएंगे
न केवल भारत, जगमगएगा पूरा संसार
आया है नया साल
हिंदी भाषा के सम्मान को रखेंगे हम बरकरार
बाटेंगे तो सिर्फ मिठाईया और प्यार
हम सब है भाई-भाई
फैलाएंगे सभी जगह प्यार
आया है नया साल
नए साल के लिए कविता
नव वर्ष तुम्हारा स्वागत है
खुशियों की बस एक चाहत है
नया जोश, नया उल्लास
खुशियां फैलें करे उजास
नैतिकता के मूल्य गढ़े
अच्छी-अच्छी बातें पढ़ें
कोई भूखा पेट ना सोए
संपदा के बीज बोए
ऐ नव वर्ष के प्रथम प्रभात
दो सबको अच्छी सौगात
नए साल पर हिंदी कविता
नए वर्ष में नई पहल हो
कठिन जिंदगी और सरल हो
अनसुलझी जो रही पहेली
अब शायद उसका भी हल हो
जो चलता है वक्त देखकर
आगे जाकर वही सफल हो
नए वर्ष का उगता सूरज
सबके लिए सुनहरा पल हो
समय हमारा साथ सदा दें
कुछ ऐसी आगे हलचल हो
सुख के चौक परें हर द्वारें
सुखमय आँगन का हर पल हो
सुनहरे पलों की इंकार
लेकर आया नया साल
रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू
लेकर आया नया साल
उमंगो का अनमोल उपहार
लेकर आया नया साल
उम्मीदों का नया सवेरा
लेकर आया नया साल
Read More :
संक्षेप में
नए साल पर हिंदी कविताएं (Hindi Poems on New Year) आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. यदि आप भी अपनी कविता हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में आप लिख सकते हैं. इन कविताओं को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिएगा और आपको #HAPPY NEW YEAR