
निबंध नि और बंध दो शब्दों के मेल से बना हुआ है जिसका तात्पर्य है – नियमों से बंधी हुई गद्य रचना या लेख, थोड़े किंतु चुने हुए शब्दों में किसी विषय पर अपने विचार प्रकट करने को निबंध कहते हैं. निबंध के विषयों की कोई निश्चित सीमा नहीं होती है.
MDS BLOG पर उपलब्ध निबंध निम्न है
हिंदी निबंध संग्रह
FAQ’s – निबंध से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
निबंध किसे कहते है इसके कितने प्रकार होते है?
नियमों से बंधी हुई गद्य रचना या लेख को निबंध कहते है. निबंध के निम्नलिखित 7 प्रकार होते है
1. वर्णनात्मक निबंध
2. आख्यानात्मक निबंध
3. विश्लेषणात्मक निबंध
4. ललित निबंध
5. विचारात्मक निबंध
6. भावना प्रधान निबंध
7. तर्क प्रधान निबंध
1. वर्णनात्मक निबंध
2. आख्यानात्मक निबंध
3. विश्लेषणात्मक निबंध
4. ललित निबंध
5. विचारात्मक निबंध
6. भावना प्रधान निबंध
7. तर्क प्रधान निबंध
ललित निबंध किसे कहते है?
ऐसे निबंध जो भाषा शैली, वाक्य रचना, अलंकार, मुहावरे इत्यादि के प्रयोग द्वारा इस प्रकार लिखे जाते हैं कि उनकी पठनीयता ही नहीं, बल्कि भाषा सौंदर्य भी पाठक को आकर्षित करने के लिए पर्याप्त होते हैं. ऐसे निबंध को ललित निबंध कहते है
निबंध के अंग कौन कौन से होते हैं?
किसी भी निबंध लेखन में तीन मुख्य अंग – प्रस्तावना, प्रसार, उपसंहार होते हैं
हिंदी निबंध क्या है?
हिंदी भाषा में थोड़े किंतु चुने हुए शब्दों में किसी विषय पर अपने विचार प्रकट करने को हिंदी निबंध कहते हैं