निबंध नि और बंध दो शब्दों के मेल से बना हुआ है जिसका तात्पर्य है – नियमों से बंधी हुई गद्य रचना या लेख, थोड़े किंतु चुने हुए शब्दों में किसी विषय पर अपने विचार प्रकट करने को निबंध कहते हैं. निबंध के विषयों की कोई निश्चित सीमा नहीं होती है.
⮬ हमारे पास उपलब्ध हिंदी निबंध विषयों की सूची ⮯