नमस्कार दोस्तों आपका MDS में स्वागत है. तो आज की इस Post में हम ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – How to earn money online in Hindi के बारे में जानेंगे. शायद कई लोगों को पता भी होगा कि इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं
दोस्तों पैसा कमाना तो किसे पसंद नहीं है और जहां तक मुझे लगता है पैसा हमारी सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकताओं में से एक है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ऑनलाइन भी पैसे कमाए जा सकते हैं
जी हां अगर आपको अच्छे खासे पैसे कमाने हैं तो आपको अपने काम को एक स्मार्ट लुक देना होगा स्मार्ट लुक देने से मतलब यह है कि आपको टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर काम करना होगा
दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाना आज के युग में काफी अच्छा है क्योंकि ना कोई भाग-दौड़ और ना किसी ऑफिस की टेंशन आप अपने घर में बैठकर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं
लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें कुछ भी नहीं पता कि इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो आपके लिए यह Post उपयोगी सिद्ध हो सकती है इस Post में आप जानेंगे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके क्या क्या है?
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – How to earn money online in Hindi
आज के समय में आपको हर एक पल की कीमत चुकानी होती है. खर्च तभी होता है जब आपके पास पैसे होते है तो हमेशा कमाने के बारें में सोचे, खर्च कैसे कम करें इसके बारे में नहीं यह पर कुछ ऐसे ही तरीके बताये जा रहे है जो आप अपने घर पर बैठे भी कर सकते है और आसानी से पैसे कमा सकते है
बहुत से लोग google पर सर्च करते रहते है कि इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाये जाते है. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये की जानकारी यहाँ पर दी जा रही है. नीचे सूची तैयार की है जिसमें बताया गया है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीके कौन-कौन से हैं –
- Freelancing से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है
- Affiliate marketing से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
- WhatsApp से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
- Online Teaching से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
- Mobile Apps बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
- Facebook से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
- Social Networking Sites से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
- Blogging से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
- YouTube से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
- Online Survey से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
- PTC Site से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
लेकिन इससे पहले हमें यह जानना होगा इंटरनेट क्या होता है और आप इंटरनेट से कितने दिन में पैसे कमा सकते हैं?
इंटरनेट क्या है
इन्टरनेट एक दुसरे से जुड़े कई कंप्यूटरों का जाल है. जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को आपस में जोड़ने का काम करता है
दूसरे शब्दों में कहे तो सूचनाओ के आदान प्रदान करने के लिए TCP/IP के माध्यम से दो कंप्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्ध को इंटरनेट कहते हैं. इन्टरनेट विश्व के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक है. अगर आप इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास इन तीन चीजों का होना जरूरी है.
1- कंप्यूटर स्किल (Typing)
2- कंप्यूटर सिस्टम (Laptop)
3- इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection)
इन्टरनेट से पैसे कितने दिन में कमा सकते है
इन्टरनेट से पैसे कितने दिन में कमा सकते है इसकी कोई तय सीमा नही होती है. यह आपके ऊपर और आप जो काम कर रहे है उसके ऊपर निर्भर करता है. क्योंकि कुछ online work ऐसे होते है जिससे आप फ़ौरन ही पैसे कमाना शुरू कर देंगे. लेकिन कुछ ऐसे भी है जिसमे आपको थोड़ा कम समय या ज़्यादा समय भी लग सकता है. आइए जानते हैं ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
इन्टरनेट पर पैसा कमाना आसान इसलिए है क्योंकि यहाँ अपने पसंद का ही काम करना पड़ता है. यदि पसंद का काम नहीं करते हो तो सफलता शायद ही मिले और यदि सफलता मिलती भी है तो बहुत समय लग जाता है
तो यह पर आपको इन्टरनेट के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते है बताया गया है जिसे आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में मदद तो मिलेगी ही और साथ ही आप अपने अनुभव से life में आगे भी बढ़ सकते है
1- Freelancing से पैसे कमा सकते है
अगर आपके पास कोई skill है जैसे कि Writing, Designing, Coding, Digital Marketing, SEO, Logo Designing, Link Building etc. तो आप अपनी skills से भी उससे पैसे कमा सकते है
इंटरनेट पर ऐसे बहुत से लोग है जो अपना काम करवाने के लिये दूसरो को ढूंढते रहते है. ऐसे लोग जो पैसे लेकर उनका काम आसानी से कर देते है अगर आप भी किसी काम मे माहिर है तो आप भी online अपनी skill को बेचकर उससे पैसे कमा सकते है
ऐसी कई sites है जो आपको अपनी skills के जरिए पैसे कमाने का मौका प्रदान करवाती है. आप इनकी वेबसाइट को Visit कर सकते हैं
2- Affiliate marketing से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
Affiliate marketing ऑनलाइन पैसा कमाने की दुनिया में सबसे बड़ा market है. आप यहां दिन में ही हजारों बार कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा marketing की समझ होनी चाहिए
Affiliate marketing यानी कि आप किसी भी कंपनी के Affiliate Program को Join करके उनसे अपने Link लेकर लोगों को Send करेंगे और अगर कोई भी आपकी उस Link से किसी भी प्रोडक्ट को या फिर किसी भी अन्य सर्विस को Buy करता है तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलेगा
कुछ Poplar Affiliate Program निम्नलिखित है –
3- WhatsApp से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
सोशल ऐप WhatsApp से भी कमाई हो सकती है. आज कल सभी लोग ऑनलाइन के जरिए WhatsApp के माध्यम से पैसा काम कर रहे हैं. व्हाट्सएप से बहुत कुछ काम हो सकते हैं साथ ही व्हाट्सएप के उपयोग से आसानी के साथ पैसा जनरेट कर सकते है
WhatsApp से पैसा कमाने के लिए ज्यादातर लोग ग्रुप बनाकर उनमें कई सारे अच्छे Affiliate Program का यूज करके अच्छा खासा कमीशन कमाते हैं या फिर Short URL वेबसाइट से URL Share करके पैसे कमाते हैं
कुछ Short URL वेबसाइट निम्नलिखित है-
4- Online Teaching से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
अगर आप एक teacher है या फिर किसी field के बारे में लोगो को teaching दे सकते है. तो आप online teaching से भी पैसे कमा सकते है. क्योंकि ज़्यादातर लोग आजकल offline course करने के बजाय घर बैठे online course करना ज़्यादा पसन्द कर रहे है
आप अपनी knowledge और interest के हिसाब से लोगो को teaching दे सकते है और आसानी के साथ ही पैसे भी कमा सकते है. Online Teaching देने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत सी sites मिल जायेगी
जहाँ पर आकर लोग online course सीख सकते है. रजिस्टर करके आप अपने online course को video या documents के जरिए upload कर सकते है और साथ ही course की price को भी अपने हिसाब से set कर सकते है
कुछ Online Teaching वेबसाइट निम्नलिखित है-
5- Mobile Apps बनाकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
अगर आपके पास कोई ब्लॉग, वेबसाइट है तो उसके लिए एक अलग से मोबाइल App बनाकर पैसे कमा सकते है. लेकिन अगर आपके पास कोई वेबसाइट नही है. तो भी आप एक App बनाकर पैसे कमा सकते है
बस आपके पास App बनाने की जानकारी होनी आवश्यक है. आप अपने App में किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके या फिर गूगल या फेसबुक Ad’s लगाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
अगर आपका कोई भी बिजनेस है जैसे कि आपकी कोई भी Shop है तो आप ऐप के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. एप डेवलपमेंट में भी कई सारे करियर विकल्प उपलब्ध है जिससे कि पैसे कमाना बेहद आसान है
6- Facebook से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
Facebook से पैसे कमाना बहुत आसान माना जाता है. अब Facebook id से भी महीने में 10-20 हज़ार तक आराम से कमा सकते है. ज्यादातर लोग फेसबुक में नए friends और chatting के लिए उसे use करते है. कभी यह नहीं सोचते कि Facebook के जरिये महीने में अच्छे पैसे कमा सकते है
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आप अपना एक फेसबुक पेज बनाकर Facebook Video Monetization को on कर सकते हैं या फिर वेबसाइट बनाकर Facebook insert article पर Join हो कर पैसे कमा सकते हैं. आप अपने App में किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके या फिर फेसबुक Ad’s लगाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
Read More –
7- Social Networking Sites से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
Social Networking Sites का इस्तेमाल तो सभी लोग रोज़ ही करते है. जैसे Facebook, WhatsApp आदि, लेकिन क्या आपको पता है कि आप इनसे भी पैसे कमा सकते है. इंटरनेट पर ऐसी कई sites मौजूद है जो हमे अपने ad’s या products को promote करने के लिए पैसे प्रदान करते है
इसके लिए कंपनी की तरफ से अलग से एक referral link दिया जाता है. जिसे आपको share करना है. जिसे Affiliate link कहा जाता है. अभी यहां पर आधे से ज्यादा बार हमने आपको एफिलिएट मार्केटिंग का ही विकल्प दिया है क्योंकि अब एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसा कमाने की दुनिया का राजा है और आप सोच भी नहीं सकते कि आप इससे एक दिन में ही कितने पैसे कमा सकते हैं
8- Blogging से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
आपको Internet से पैसे कमाने के लिए किसी Degree की जरूरत नही होती है. लेकिन आप Internet से पैसे तभी कमा सकते है जब आपका इन चीजों में रूचि रखते हो. जैसे मान लीजिये आपका खाना बनाने में Interest है
तो आप खाने से सम्बंधित Blog बनाकर या अपने द्वारा तैयार की गयी Recipes को Blog पर डाल सकते हैं इससे ऑनलाइन पैसे आसानी से कमा सकते है हालांकि इसके लिए आपको ब्लॉगिंग का ज्ञान होना जरूरी है लेकिन आपके अंदर रुचि है तो आप सब कुछ हासिल कर सकते हो.
ब्लॉगिंग की दुनिया में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं आप Ad’s लगाकर या किसी भी कंपनी का Paid प्रमोशन कर सकते हैं ब्लॉगिंग भी ऑनलाइन पैसा कमाने की दुनिया में एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है
जिससे कि लोग लाखों रुपए महीना कमा लेते हैं आप भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको ब्लॉगिंग सीखना जरूरी है और कई सारे बड़े ब्लॉगर ऐसे भी हैं जिन्होंने की ब्लॉगिंग को ही अपना बिजनेस बना लिया है
9- YouTube से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
यह बात तो शायद आपने कई बार सुनी होगी आपको सिर्फ Youtube पर जाकर अपना Channel Create करना है उसके बाद आप जो भी Videos Upload करेंगे उस पर जितने भी views होंगे उससे आपको पैसे मिलेंगे
अगर आपका कभी Video viral होता है तो उसमें आपको काफी सारा पैसा मिलता है इसके लिए आपको गूगल ऐडसेंस की जानकारी होनी जरूरी है आपको सिर्फ और सिर्फ वहां पर Register करके Ad monetization function को Active करना होता है
उसके बाद आप जो भी video Upload करेंगे उस पर जो भी View होंगे उसके According सैलरी प्राप्त होती है और अधिक जानकारी के लिए बता दे Ad monetization function को ओपन करने के लिए कुछ पॉलिसीज होती है जो कि आपको Youtube पर देखने को मिल जाएगी
10 – Online Survey से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
इंटरनेट के द्वारा आप Online Survey करके भी पैसा कमा सकते है. यह सर्वे कंपनियों द्वारा करवाए जाते हैं. कंपनी अपने Research Process के लिए करवाती और बेस्ट Payment करती है. एक survey की Length 5 से लेकर 30 minute तक की हो सकती है. आप इसके जरिए काफी सारा पैसा कमा सकते है
कुछ Online Survey वेबसाइट निम्नलिखित है-
11- PTC Site से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में PTC site आपके लिए सबसे अच्छे तरीको में से एक साबित हो सकता है. PTC का मतलब paid to click होता है. इससे आप घर बैठे बैठे बहुत सारा पैसा कमा सकते है. बस नॉलेज की जरूरत पडती है. PTC Site’s की अधिक जानकारी को आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं
कुछ PTC Site वेबसाइट निम्नलिखित है-
आज आपने जाना – ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
उम्मीद है कि आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – How to earn money online in Hindi इसकी जानकारी मिल गई होगी. हमारी हमेशा यही कोशिश रहती है कि हम जिस भी Topic को Cover करें उसके बारे में पूरी जानकारी आप लोगों को दें. ताकि आपका ज्ञान अधूरा ना रहे
हमने इंटरनेट से पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों का वर्णन किया है आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दें इंटरनेट से पैसे कमाने के और भी कई सारे तरीके हैं जैसे कि आप फोटो सेल करके और अपने प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं
दोस्तों अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कीजिएगा ताकि और लोग भी ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में जान सकें
अगर आपका इस जानकारी के बारे में कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं. ऐसे ही और जानकारियों को जानने के लिए MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां कि आपको हर तरह की नई नई जानकारी दी जाती है
धन्यवाद !
sir apane bahot accha blog likha hai yah blog padhakar bahot logo ko fayada hone wala hai sir very useful blog hai.
sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.