Informative

OTP क्या होता है पूरी जानकारी

क्या आप जानना चाहते हैं ओटीपी क्या होता है – What is OTP in Hindi तो आपने एक बिल्कुल सही पोस्ट को चुना है. इस पोस्ट में आज हम आपको OTP के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देंगे

हैलो दोस्तों, तो कैसे हैं आप लोग? आशा है आप सभी स्वस्थ और सुरक्षित होंगे और अपने तथा अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख रहे होंगें

आजकल कोरोना के इस मुश्किल दौर में हम सब लोग मजबूर हो गए हैं घर पर ही रहने के लिए, लेकिन मुश्किल होने के साथ-साथ ये समय हमें कुछ न कुछ नया सीखने और नई चीज़ें try करने का भी मौका दे रहा है. तो चलिए अपने समय का सही उपयोग करते हुए आज कुछ नया सीखते हैं

तो दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे विषय पर जिसके बारे में digitalization होने के बाद से आपने बहुत बार सुना होगा और कहीं न कहीं किसी ना किसी रूप में उसका प्रयोग भी किया होगा. दोस्तों वो शब्द है OTP, इसके बारे में सुना तो आप सभी ने होगा. चलिये आज इसके बारे में थोड़ा गहराई से जानने की कोशिश करते हैं आखिर OTP क्या है?

ओटीपी क्या है – What is OTP in Hindi

ओटीपी क्या होता है - What is OTP in Hindi, OTP ka full form, OTP kya hai, OTP ke fayde

शुरुआत करते हैं इसके FULL FORM से दोस्तों OTP का Full Form होता है “ONE TIME PASSWORD” अगर इसके full form से इस शब्द का अर्थ निकलने का प्रयास करें तो हम कह सकते हैं कि यह ऐसा पासवर्ड होता है जो सिर्फ एक समय या एक बार के लिए ही प्रयोग किया जाता है

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस समय डिजिटल इंडिया का प्रचार प्रसार बहुत ही तेज़ी से हो रहा है. इंटरनेट की आसान एवं तेज़ उपलब्धता ने इसे और अधिक गति प्रदान की है व बहुत अधिक लोकप्रिय बना दिया है

आज के समय में बहुत सारे काम Physical world से Digital world में होने लगे हैं. हर व्यक्ति के पास Smartphone और इंटरनेट मौजूद है. जिससे हम सभी दैनिक जीवन के बहुत से काम घर बैठे अपने फोन या कंप्यूटर आदि की मदद से कर पाते है

मोबाइल या TV रिचार्ज करना, बिजली, पानी आदि के बिल भरना, Online शॉपिंग करना, नेट बैंकिंग करना और अन्य कार्य हम अपने घर से अपने फ़ोन या कंप्यूटर से कर पाते हैं तथा वित्तीय आदान प्रदान या पैसों का लेन देन भी घर बैठे डिजिटली कर सकते हैं

ये आसान और सुविधापूर्ण तो है परन्तु हैकर इसे थोड़ा रिस्की भी बनाते हैं. इसी रिस्क को कम करने के लिए और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए ही OTP का इस्तेमाल किया जाता है

नेट बैंकिंग या ऑनलाइन पेमेंट्स करने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना होता है. जिसमें आपको अपनी बैंकिंग डिटेल्स भी भरनी पड़ती हैं. हालांकि इसमें आप अपना पासवर्ड अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं जिससे आपके अलावा या आपकी अनुमति के बिना कोई भी आपके अकाउंट को इस्तेमाल नही कर सकता

परंतु कई बार आपकी किसी गलती से ही या कोई व्यक्ति गलत तरीकों से आपका यूजरनेम, पासवर्ड चुरा लेता है या प्राप्त कर लेता है जिससे वह आपके अकॉउंट को एक्सेस कर पाता है और आपके खाते से सभी पैसे चुरा या इस्तेमाल कर सकता है

इसी से आपको बचाने के लिए OTP बहुत मददगार साबित होता है. जब भी आप या कोई अन्य व्यक्ति आपके अकाउंट से कोई भी पेमेंट करने की कोशिश करता है तो पेमेंट कन्फर्म करने के लिए आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल ID पर आपको एक 6 अंको का नंबर पासवर्ड भेजा जाता है जो सिर्फ कुछ मिनट तक ही Valid होता है

जब तक आप इस पासवर्ड को नहीं डालते आपकी पेमेंट कन्फर्म नहीं होती और आपके पैसे नहीं कटते. साथ ही यह पासवर्ड हर बार अलग-अलग आता है जिससे इसका अंदाज़ा लगाना संभव नहीं होता है

इसी पासवर्ड को हम OTP यानी One Time Password कहते हैं. OTP ये कन्फर्म करता है कि आप स्वयं ही अपने अकाउंट का प्रयोग कर रहे हैं और कोई अन्य व्यक्ति आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल नहीं कर रहा है. यह आपको और अधिक सुरक्षा प्रदान करता है तथा आपके अकाउंट या डाटा का कंट्रोल आपके हाथों में रखता है

One Time Password (OTP) का उपयोग

आज के समय में OTP का उपयोग लगभग हर तरह के ऑनलाइन कार्यों में किया जाता है. फिर चाहे वह वित्तीय कार्य हों, सोशल मीडिया साइट्स पे अकाउंट बनाना हो या जॉब आवेदन, कॉलेज आदि के फॉर्म भरने हों

OTP का अधिकतर प्रयोग तब किया जाता है जब कोई संवेदनशील सूचना या वित्तीय आदान प्रदान की प्रक्रियाओं को ऑनलाइन माध्यम के जरिये सम्पन्न किया जा रहा हो.

ऑनलाइन या नेट बैंकिंग के जरिये होने वाले वित्तीय भुगतानों के कन्फर्मेशन के लिए भी OTP का प्रयोग किया जाता है.

जब हम किसी ऑनलाइन वेबसाइट से कोई चीज़ खरीदते हैं तब पेमेंट को कन्फर्म करने के लिए OTP का किया जाता है.

फेसबुक, गूगल, जीमेल, इंस्टाग्राम व अन्य वेबसाइटों में भी अकाउंट बनाने, Log in करने और पासवर्ड आदि पर्सनल डाटा को बदलने या अपडेट करने के लिए भी ओटीपी का इस्तेमाल किया जाता है.

ऑनलाइन जॉब के आवेदन, कॉलेज प्रवेश आदि के आवेदनों में भी आपके द्वारा दी गयी Contact details जैसे फ़ोन नंबर, ईमेल ID को कन्फर्म करने के लिए भी OTP का प्रयोग किया जाता है.

आधार कार्ड व अन्य जगहों पर आपकी Contact details को कन्फर्म करने के लिए भी OTP का प्रयोग किया जाता है.

One Time Password (OTP) के फायदे

डिजिटल वर्ल्ड में OTP के अनेक फायदे होते होते हैं. यह हमारे ऑनलाइन सिक्योरिटी गार्ड की तरह होता है और हैकर, स्पैम आदि से हमारी सुरक्षा करता है. चलिये इसके कुछ फायदे देखते हैं-

  • OTP आपकी अनुमति के बिना किसी भी ऑनलाइन ट्रांसेक्शन को होने से रोकता है.
  • OTP एकदम मुफ्त होता है यह आपकी सुरक्षा के लिए होता है जिसके लिए आपको एक भी रुपया खर्च नहीं करना होता है.
  • OTP एक ऑटो जनरेटेड पासवर्ड होता है जो बहुत ही RANDOM होता है इसलिये इसका अंदाज़ा लगाना असंभव होता है और यह इसे और सुरक्षित बनाता है.
  • एक OTP केवल एक ही बार प्रयोग में लाया जा सकता है जिससे कि इसकी सुरक्षा पर भरोसा किया जा सकता है.
  • OTP हमारी पहचान की पुष्टि का वेरिफिकेशन करता है. OTP यह कन्फर्म करता है कि हम स्वयं ही अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि यह सिर्फ आपके ही नंबर या ईमेल पर भेजा जाता है.
  • यदि कोई व्यक्ति ठगी करके आपके यूज़रनेम और पासवर्ड को पा भी लेता है तो भी किसी भी transaction को पूरा करने के लिए OTP डालना अनिवार्य होता है. जोकि सिर्फ आपके पास आपके फ़ोन या कंप्यूटर आदि पे भेजा जाता है. इस तरह यह आपको ठगी से बचाता है.
  • यह बहुत ही तेज़ होता है. जैसे ही पेमेंट या अन्य प्रक्रिया के लिए अकाउंट से डिटेल्स डाली जाती हैं. उन्हें कन्फर्म करने के लिए तुरंत कुछ ही सेकंड में आपके पास OTP भेजा जाता है. जिससे यदि कोई आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल करता है तो आपको तुरंत सूचना मिल जाती है और आप तुरंत उसके खिलाफ एक्शन ले सकते हैं.

संक्षेप में

दोस्तों उम्मीद है आपको ओटीपी क्या है – What is OTP in Hindi में यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी है तो इसे जरूर सोशल मीडिया पर शेयर कीजिएगा

अगर आप नई नई जानकारियों को जानना चाहते हैं तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए जहां की आपको हर तरह की नई-नई जानकारियां दी जाती है MDS BLOG पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker