क्या आप विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (World Environment Day Speech in Hindi) की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हुई और आप एक सही जगह पर आ चुके हैं
आज मैं आपको सिखाऊंगा की 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस 2023 पर कैसे आप भाषण बोल सकते हैं जोकि सबको पसंद आएगा. तो आइए पढ़ते हैं
1) विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण – Paryavaran Diwas Speech in Hindi

सम्मानीय मुख्य अतिथिगण, प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे प्यारे दोस्तों… आप सभी को मेरा नमस्कार !
हम सभी जानते हैं कि आज हम यहां विश्व पर्यावरण दिवस मनाने के उपलक्ष में एकत्रित हुए हैं. पर्यावरण के संदर्भ में, मैं भी अपने विचार आप सभी के समक्ष रखना चाहता हूं और अपने शब्दों में पर्यावरण के महत्व को दर्शाना चाहता हूं. आशा रहेगी मेरे शब्दों की गहराई आपको पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेगी
पर्यावरण इस शब्द की अलग-अलग परिभाषा देखने को मिलती है. पर्यावरण का तात्पर्य हमारे चारों ओर के आवरण से है अर्थात सरल शब्दों में कहूं तो पर्यावरण हमारे आसपास का वह परिवेश है जिसमें सभी प्रकार के जीव, मानव, पशु और पेड़-पौधे रहते हैं
तो जरा सोचिए !! क्या हम ऐसे परिवेश में जीना पसंद करेंगे जहां हमें अस्वच्छता, अस्वस्थता या अशुद्धता के साथ जीना पड़े हमारा उत्तर होगा बिल्कुल नहीं
पर्यावरण को स्वच्छ या स्वस्थ बनाने में तथा पर्यावरण के संरक्षण में मनुष्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अच्छा या बुरा वातावरण हमारी गतिविधियों पर निर्भर करता है. हम अपने कृत्यों द्वारा हमारी प्राकृतिक सौंदर्यता और पर्यावरण को दिन-प्रतिदिन पतन की ओर ले जा रहे हैं जो नतीजतन पृथ्वी पर मानव जीवन पर प्रभाव डालेगा
पर्यावरण को बचाना मतलब अपने जीवन को बचाना इसलिए पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है. ग्लोबल वार्मिंग, प्राकृतिक संसाधनों की कमी, निम्न प्रकार के चक्रवात, रोग और प्रदूषण के बीच की जिंदगी यह कुछ ऐसी परिस्थितियां हैं जो बताती है कि हम कितने अस्थिर और असंतुलित वातावरण में रह रहे हैं
इस बात को हमें स्वीकारना होगा कि हमारा पर्यावरण हमारे कार्यों और निर्णयों के कारण खतरे में है. पर्यावरण में फैलते प्रदूषण के लिए हम जिम्मेदार हैं और अगर इसे नहीं रोका गया तो हम आने वाली पीढ़ी को भी खतरे में डाल रहे हैं
ऐसा नहीं कि पर्यावरण प्रदूषण को हम नहीं रोक सकते, जरूरत है तो बस इतनी कि हमें अपनी ऐसी गतिविधियों को नियंत्रित करना है, जिससे हम पर्यावरण की रक्षा कर सकें. हमें प्राकृतिक संसाधनों जैसे जल, बिजली इत्यादि को बचाना, चारों और पेड़-पौधे लगाना, आस-पास कचरा इकट्ठा ना होने देना, सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करना इत्यादि पर ध्यान देने की जरूरत है
इस वर्ष 2023 में विश्व पर्यावरण दिवस के ऊपर दिए इस थीम “SOLUTIONS TO PLASTIC POLLUTION” को ध्यान में रखे. डिस्पोजेबल प्लास्टिक कटलरी या अन्य सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करें, अत्यधिक और अनावश्यक प्लास्टिक पैकेजिंग वाले उत्पादों से दूरी बनाने की हमें आवश्कता है
अपने शब्दों को विराम देते हुए आप सब से अनुरोध करना चाहूंगा कि इतना मुश्किल काम नहीं है कि हम एकजुट होकर अपने पर्यावरण का संरक्षण ना कर सके. बस जरूरत है तो केवल इतनी कि हमें अपनी उन गतिविधियों में विराम लगाना है जो पर्यावरण प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है
अपनी वाणी को विराम देते हुए बस यही कहना चाहूंगा :-
“बदले हम तस्वीर जहां की, बदले हम तस्वीर जहां की
सुंदर सा एक दृश्य बनाएं, संदेश यह सब तक फैलाएं
आओ मिलकर पर्यावरण बचाएं, आओ मिलकर पर्यावरण बचाएं”
धन्यवाद !
जय हिन्द !
जय भारत !
Read More :-
2) विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण – World Environment Day Speech in Hindi
परम सम्मानीय उपस्थित अतिथिगण, प्रधानाचार्य जी, अध्यापकगण, कर्मचारीगण और मेरे प्यारे दोस्तों, मैं सचिन सजवाण आज की इस खूबसूरत बेला में आप सबका हार्दिक अभिवादन करता हूं और साथ ही खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि आज के इस सुनहरे अवसर “विश्व पर्यावरण दिवस” पर आप लोगों के समक्ष हमारे पर्यावरण परिवेश में प्रकाश डालते हुए अपने विचारों को अभिव्यक्ति करने का मुझे आज मौका मिला है
“धरती का आवरण बचाएं
आओ पर्यावरण दिवस मनाएं
चलो फिर से एक बार
दुनिया को एक सुंदर जगह बनाएं
हरे भरे पौधों को लगाकर
पर्यावरण की धूल रूपी चादर को हटाकर
पृथ्वी को दुल्हन सा सजाएं
आओ मिलकर सब पर्यावरण दिवस मनाएं”
आज पर्यावरण संरक्षण जनजीवन के लिए सबसे आवश्यक हो गया है. हमारी पृथ्वी हमारी माता है, घर है तथा संसार है. हम पृथ्वी पर अपना जीवन बिता सकते हैं परंतु तब तक जब तक कि पृथ्वी स्वच्छ और स्वस्थ रहें. चाहे जीवन मनुष्य का हो, पेड़-पौधों का हो या जीव-जंतुओं का हो पर्यावरण सभी के लिए आवश्यक है
प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है और इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य है – लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना और पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना है
5 जून 1972 को स्वीडन में सबसे पहले यूनाइटेड नेशन कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था और इस कॉन्फ्रेंस को नाम दिया गया था Stockholm कॉन्फ्रेंस, जिसमें तय हुआ था कि 1973 से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाएगा. सबसे पहले 1973 में अमेरिका द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को होस्ट किया गया और थीम रखी गई “Only One Earth”
वास्तव में, प्रत्येक वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का कार्यक्रम विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र अमेरिका द्वारा घोषित किए गए वार्षिक थीम पर आधारित होता है. इस वर्ष 2023 की थीम – प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान यानी Solutions To Plastic Pollution, #Beat_Plastic_Pollution है
अपने शब्दों को विराम देने से पहले इस साल थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान को मध्य नजर रखते हुए यही कहना चाहूंगा कि पर्यावरण के संरक्षण में मनुष्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. स्वच्छ या अस्वच्छ वातावरण हमारी गतिविधियों पर ही निर्भर करता है इसीलिए हमें अपनी ऐसी गतिविधियों पर नियंत्रण लगाने की आवश्यकता है जिनकी वजह से हमारा पर्यावरण दिन प्रतिदिन खतरे में पड़ता जा रहा है
जैसे :- पेड़-पौधों का संरक्षण करें, संगठित तरीकों से प्रदूषण को नियंत्रण में लाएं, जल और बिजली का दुरुपयोग ना करें, अंधाधुंध वाहनों के प्रयोग पर नियंत्रण, डिस्पोजल, प्लास्टिक कटलरी या सिंगल यूज प्लास्टिक को अपने जीवन से बाहर कर दें और इसका बहिष्कार करें तथा पर्यावरण के महत्व को समझें और दूसरों को भी शिक्षित करें
अंत में बस इतना ही कहना चाहता हूँ :-
“ना यह धरा होगी, ना यह आसमा होगा
ना या धरा होगी, ना यह आसमा होगा
पर्यावरण के बिना ना कोई इंसान होगा
ना कोई इंसान होगा”
धन्यवाद !
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम ?
इस साल 2023 में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम "प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान" या "Solutions To Plastic Pollution" है
पर्यावरण दिवस क्यों मनाया जाता है ?
पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना और पर्यावरण संबंधी समस्याओं को हल करने पर जोर देने के लिए मनाया जाता है
विश्व पर्यावरण दिवस पहली बार कब मनाया गया था ?
विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राज्य अमेरिका की घोषणा करने पर पहली बार 5 जून 1973 को मनाया गया था
Read More :-
आज आपने सीखा
मुझे उम्मीद है विश्व पर्यावरण दिवस पर भाषण (Paryavaran Diwas Par Bhashan) आपको पसंद आया होगा. पर्यावरण दिवस 2023 थीम पर यह भाषण आपके लिए कितना उपयोगी था कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं !