पर्यावरण पर निबंध (Paryavaran par nibandh) क्या आप भी लिखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी. आज मैंने आपको पर्यावरण पर एक शानदार निबंध कैसे लिखते हैं इसके बारे में पता है. यह निबंध सभी विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है तो आइए पर्यावरण पर निबंध जानते हैं
पर्यावरण पर निबंध – Paryavaran par nibandh

“चारों तरफ हो हरियाली,
दुनिया हो स्वच्छ पर्यावरण वाली”
प्रस्तावना
एक स्वच्छ पर्यावरण स्वस्थ जीवन जीने के लिए अति आवश्यक है. बिना साफ-सुथरे पर्यावरण के मनुष्य का स्वस्थ रहना असंभव है. पर्यावरण, हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिए शुद्ध जल, शुद्ध वायु तथा शुद्ध भोजन उपलब्ध करवाता है परंतु विभिन्न मानवीय गतिविधियों और लापरवाही के कारण हमारा पर्यावरण दिन-प्रतिदिन गन्दा होता जा रहा है
पर्यावरण से आशय
हमारे चारों तरफ के प्राकृतिक आवरण को पर्यावरण कहते हैं. हमारा पर्यावरण जीवनयापन करने में हमारी मदद करता है. पर्यावरण से हमें जीने हेतु आवश्यक संसाधन प्राप्त होते हैं. हवा, पानी, प्रकाश, भूमि, पेड़, जंगल और अन्य प्राकृतिक तत्व सभी पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं
पर्यावरण का महत्व
पृथ्वी पर जीवन को बचाए रखने हेतु पर्यावरण अति महत्वपूर्ण है. यह पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखता है. हमें भोजन, जल तथा हवा प्रदान करता है. साथ ही साथ मानव की सभी आवश्यकताएं पूरी करता है
एक स्वच्छ पर्यावरण शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होता है. यह हमें कृषि और फसलों को उगाने में मदद करता है. बिना पर्यावरण के स्वस्थ जीवन जीना नामुमकिन सा है
पर्यावरण प्रदूषण
आजकल औद्योगिकरण के युग में पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है. प्रदूषण हवा, पानी, धूल आदि के माध्यम से मानव शरीर में प्रवेश कर उसे बीमार बना देता है
आज बढ़ते प्रदूषण के कारण धरती पर समस्त प्राणियों का जीवन खतरे में है. बहुत से प्राणी, जीव-जंतु, पशु-पक्षी इस संसार से विलुप्त हो गए हैं. प्रदूषण अनेक भयानक बीमारियों को जन्म देता है
पर्यावरण संरक्षण के उपाय
पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए. वनों की कटाई पर सख्ताई से रोक लगाई जानी चाहिए. हानिकारक रसायनों, ऑर्गेनिक खाद, गोबर खाद या जैविक खाद का उपयोग करें
प्लास्टिक का प्रयोग ना करें. बिजली, पानी का प्रयोग जरूरत के अनुसार ही करें. सोलर पैनल अवश्य लगवाएं, जितना हो सके पैदल या साइकिल का प्रयोग करें. पैट्रोल-डीजल की बजाए सी.एन.जी. का प्रयोग करें
उपसंहार
पर्यावरण मानव जीवन का अभिन्न अंग हैं अतः पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है. हमें ऐसे कार्य कदापि नहीं करने चाहिए जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचे. हम सभी को मिलकर अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए
“पर्यावरण संरक्षण को अपनाएं,
स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन पाएं”
Read More –
संक्षेप में
दोस्तों पर्यावरण पर निबंध आपको अच्छा लगा होगा मुझे ऐसी उम्मीद है. यदि आपको पर्यावरण पर यह निबंध अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए. MDS BLOG आपको विभिन्न तरह के निबंध और जानकारियां दिन-प्रतिदिन देता रहता है आज ही MDS के साथ जुड़े जानकारियों को सबसे पहले पाने के लिए 😊