हेलो दोस्तों नमस्कार क्या आप पर्यावरण पर निबंध – Environment Essay in Hindi जानना चाहते हैं तो आपने एक दम सही पोस्ट को चुना है
दोस्त आज मैं आपको बताऊंगा कि आप पर्यावरण पर किस प्रकार से हेडिंग के साथ निबंध लिख सकते हैं. तो आइए जानते हैं
पर्यावरण पर निबंध – Essay on Environment in Hindi

“पर्यावरण का रखें ध्यान,
देश को बनाएं महान”
प्रस्तावना
हमारे चारों ओर का आवरण हमारा पर्यावरण कहलाता है. इसके अंतर्गत सभी प्राकृतिक संसाधन शामिल हैं जो कई तरीकों से मदद करने के लिए हमें घेर लेते हैं
इसमें प्राकृतिक परिवेश जैसे भूमि, वायु, जल, पौधे, पशु, ठोस पदार्थ, अपशिष्ट, धूप, वन और अन्य चीजें आती हैं
पर्यावरण का महत्व
धरती पर एक स्वस्थ जीवन जीने हेतु पर्यावरण प्रकृति द्वारा प्रदान किया गया एक अनमोल उपहार है. बिना पर्यावरण के पृथ्वी पर जीवन असंभव है यदि आज हम जीवित हैं तो उसमे बहुत बड़ा हाथ पर्यावरण का है
एक अच्छा और स्वच्छ पर्यावरण हमें बेहतर जीवन जीने में मदद करता है. जीवन जीने हेतु मूलभूत आवश्यकताओं जैसे कि अन्न, जल और हवा की पूर्ति पर्यावरण द्वारा ही की जाती है
जनसंख्या में तीव्र वृद्धि के कारण प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक उपभोग और तीव्र दोहन हो रहा है जिसका परिणाम मृदा निम्नीकरण, जैव विविधता में कमी और वायु तथा जल स्रोतों के प्रदूषण के रूप में दिखाई पड़ रहा है
अत्यधिक दोहन के कारण पर्यावरण का क्षरण हो रहा है. यह मानव जाति के लिये खतरा उत्पन्न कर रहा है. वनोन्मूलन के कारण मृदा अपरदन, भूस्खलन, प्राकृतिक आपदा, वन्य पर्यावरण में क्षति हो रही है
जिसके फलस्वरूप वन्य जीवों के लिए संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है तथा कई वन्यजीव विलुप्त होने की कगार पर हैं. अनवीकरणीय ऊर्जा के अत्यधिक उपयोग से पर्यावरण प्रदूषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है
पर्यावरण संरक्षण के उपाय
एक स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की नींव एक स्वस्थ पर्यावरण ही है. अतः हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए
खेतों में रसायनों की बजाय गोबर खाद या जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए. प्लास्टिक के बजाए कपड़े के बने थैले का प्रयोग करना चाहिए. ऊर्जा के नवीकरणीय संसाधनों का प्रयोग करना पर्यावरण हेतु हितकर होता है
नदियों में औद्योगिक और घरेलू गंदगी नहीं फेंकनी चाहिए. अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने हेतु लोगों को जागरूक करना चाहिए
“सबको देना होगा साथ,
पर्यावरण की सुरक्षा हमारे हाथ”
उपसंहार
धरती पर जीवन हेतु पर्यावरण का होना अति आवश्यक है. अतः हमें जीवन की बेहतरी के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकियों को विकसित करते समय यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह भविष्य में किसी भी तरह से हमारे पर्यावरण को बर्बाद न करे
इसके साथ ही हम सभी को व्यक्तिगत रूप से पर्यावरण की सुरक्षा हेतु संकल्प लेकर सतत प्रयासरत रहना चाहिए. ताकि मानव जाति का भविष्य सुरक्षित रहे
“हरियाली से नाता जोड़ें,
पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प ना तोड़ें”
Read More –
संक्षेप में
मुझे उम्मीद है कि आपको यह पर्यावरण पर निबंध – Essay on Environment in Hindi जरूर पसंद आया होगा. अगर आपको यह जानकारी कुछ काम की लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा
अगर आप इसी तरह की जानकारियों को जानने के इच्छुक है तो MDS BLOG के साथ जरूर जुड़िए. दोस्त यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !