दोस्तों क्या आप भी पीएचडी क्या है – What is PhD in Hindi जानना चाहते हैं. तो इस पोस्ट में आज आपको PhD के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी
पीएचडी के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए, पीएचडी की फीस कितनी होती है और यह कितने साल का कोर्स है? सभी जानकारी आज आपको यहां दी जाएगी. तो आइए जानते हैं
पीएचडी क्या है – What is PhD in Hindi
PhD एक Doctoral research degree है. यह किसी भी व्यक्ति के लिए उच्चतम level की academic qualification होती है अर्थात यह सबसे Higher level की education होती है. PhD की अवधि 2 से 5 साल की होती है. इसे पूरा करने के पश्चात Doctor की उपाधि दी जाती है
Higher Education की बात करें तो सबसे पहले Under graduation होती है. उसके बाद उससे उच्च स्तर पर Post graduation की degree होती है और इससे उच्च स्तर की degree ही PhD होती है. इस प्रकार PhD की degree सबसे उच्च स्तर की academic degree होती है
PhD में किसी एक विषय का गहन अध्ययन किया जाता है यानी आप PhD कर किसी विषय मे expertise हासिल करते हैं. PhD courses को आप Part time या full time दोनों रूपों में कर सकते हैं
आपने देखा होगा कई लोगों के नाम के आगे Dr. लगा होता है. किंतु वे medical doctors नहीं होते हैं बल्कि उन्होंने किसी विषय में PhD की degree हासिल की होती है जिसके कारण उन्हें dr. की उपाधि मिलती है
PhD का full Form
Doctor of Philosophy
PhD करने के लिए योग्यता
PhD के लिए apply करने के लिए कुछ विशेष योग्यताएं होनी चाहिए जो निम्नलिखित हैं
- PhD करने के लिए आपके पास Under graduation या Post graduation की degree होनी आवश्यक होती है.
- किसी विषय में PhD करने के लिए आपके पास उस विषय में Master’s degree होनी आवश्यक होती है.
- PhD के लिए आपको Master’s की degree कम से कम 55% अंकों के साथ पास करनी जरूरी होती है.
- Integrated PhD करने के लिए आप Bachelor’s की degree से भी apply कर सकते हैं.
- Integrated PhD में admission के लिए आपको Bachelor’s की degree कम से कम 55% अंकों के साथ पास करने की आवश्यकता होती है.
- कई Universities के PhD programs में admission लेने के लिए आपको GATE/NET जैसे PhD entrance exam देने की जरूरत होती है
PhD करने के लिये क्या करना होता है?
भारत में PhD में Admission लेने के लिए निम्नलिखित आवश्यकताएं होती हैं
Post graduation ⇒ भारत में PhD course में Admission लेने के लिए आपके पास Master’s की degree अवश्य होनी चाहिए. आप जिस विषय से Master’s की degree करते हैं उसी विषय से PhD कर सकते हैं. आप PhD के लिए तभी apply कर सकते हैं यदि आपने Masters की Degree कम से कम 55% अंकों के साथ पास की हो
Entrance Exam ⇒ PhD में admission लेने के लिए आपको Entrance Exam देने होते हैं. Candidates को UGC NET, GATE, आदि entrance exam देने होते हैं. कई universities में PhD के लिए university द्वारा भी entrance exams कराये जाते हैं
Interview ⇒ Entrance Exam के बाद Candidates को interview के लिए बुलाया जाता है. Interview के बाद selected candidates को PhD में Admission दिया जाता है
PhD कितने साल का होता है?
PhD course की अवधि इसके part time या full time होने पर निर्भर करती है. भारत में PhD degree आमतौर पर 2 से 3 साल की होती है लेकिन कई Universities में PhD की अवधि 4 से 5 साल की होती है
PhD की Fees कितनी होती है?
भारत में PhD की average fees 50 हजार से 2 लाख प्रतिवर्ष तक होती है. PhD course की fees आपके द्वारा चुने गए College या University के type पर मुख्य रूप से निर्भर करती है. भारत में PhD course आप आमतौर पर निम्नलिखित 3 प्रकार के collages या universities से कर सकते हैं
- Private Colleges या Universities
- Government Universities
- IIT और NIT
Private Colleges में PhD की Fees → Private colleges में आमतौर पर PhD की fees सबसे अधिक होती है. इनमें PhD की fees लगभग 50 हजार से 2 लाख प्रति वर्ष तक होती है
Govt. Collages में PhD की Fees → Govt. Collages के जरिये आप PhD course सबसे कम fees में कर सकते हैं. इनमें आमतौर पर आपको लगभग 10-50 हजार प्रतिवर्ष fees देनी होती है
IIT और NIT में PhD की fees → IIT और NIT देश की सबसे बेहतरीन Collages और universities होती हैं और सबसे उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करते हैं. इसी कारण इनकी fees भी अधिक होती है. इनमें PhD की fees लगभग 50 हजार से 2 लाख प्रतिवर्ष तक होती है
Read More ⇓
संक्षेप में
दोस्तों उम्मीद है आपको आसान भाषा में जानकारी मिल गई होगी कि पीएचडी क्या है – What is PhD in Hindi तो अगर आपको यह पोस्ट किसी काम की लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा
ताकि वह भी PhD के बारे में जान सकें. इसी तरह की जानकारियों को जानने के लिए MDS के साथ बने रहे. इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद