Educational

हिंदी दिवस के लिए कविताएं

Poem on Hindi Diwas in Hindi :- हिंदी हमारे देश भारत की सबसे लोकप्रिय भाषाओं में से एक है और हमारी राष्ट्रभाषा भी है. हिंदी के महत्व को बताने के लिए प्रतिवर्ष हिंदी दिवस मनाया जाता है. तो आइए आज मैं आपको हिंदी दिवस पर कविताएं बताऊंगा जिन्हें कि आप स्कूलों और कॉलेजों में बोल सकते हैं

हिंदी दिवस पर कविता – Poem on Hindi Diwas in Hindi

Poem on Hindi Diwas in Hindi

हिंदी कोई भाषा नहीं
एक नदी के समान है
जिसकी धरा धरा में बहती
भारत की पहचान है

हिंदी हमारी वर्तनी
हिंदी ही है व्याकरण
हिंदी हमारी संस्कृति
हिंदी ही है आचरण

गर्व है सबको हिंदी पर
हर भारतीय का अभिमान है
हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं
हिंदुस्तान की पहचान है

इसको बोला ऋषियों ने
और संवारा मुनियों ने
है मुंशी प्रेमचंद की जान
और शायरी का गुमान

मन के भावों को व्यक्त कराने वाली
साहित्यिक रसधार हिंदी …
तुलसी, कबीर, सूर और रखसान के लिए
ब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी

हिंदी सिर्फ एक भाषा नही ….
हिंदुस्तान की पहचान है हिंदी




सबसे प्यारी, सबसे न्यारी
हिन्दी है राष्ट्रभाषा हमारी
हमको लगती सबसे प्यारी
हिन्दी से ही पहचान हमारी
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी
हिन्दी ही है संस्कृति हमारी
हिन्दी है हम सबको प्यारी
यह सम्मान की है अधिकारी
हमको है सब भाषाएँ प्यारी
पर हिन्दी ही है जान हमारी
यह जन-जन की है दुलारी
क्योंकि हिन्दी है पहचान हमारी



Read More :-

हिंदी दिवस पर कविता – Hindi Diwas Poem in Hindi

जन-जन की भाषा हैं हिंदी
भारत की आशा हैं हिंदी
हिन्दी बढ़ाती देश की शान
इससे ही होगा देश का सम्मान
हिन्दी भाषा हैं हमें बड़ी प्यारी
हिन्दी की सुरीली वाणी
जैसे माथे पर सजती हैं बिंदी
सब भाषाओं की जननी हैं हिंदी
देवनागरी लिपि हैं इसकी
सबसे सरल भाषा हैं हिंदी
भारतीयों का स्वाभिमान हैं हिंदी
संस्कृत की संतान हैं हिंदी
अंग्रेजी से हैं इसकी जंग जारी
सम्मान की हैं ये अधिकारी
जन-जन की हैं दुलारी
हिंदी ही पहचान हमारी
हिन्दुस्तान की शान हैं हिंदी
एकता की सूत्रधार हैं हिंदी
अब कर संकल्प, हिंदी पढ़े, हिंदी पढाए
आओ सब मिलकर हिंदी दिवस मनाए




भारत की शान है हिंदी
हम सब का अभिमान है हिंदी
जन-जन की भाषा है हिंदी
भारत की आशा है हिंदी
बच्चों का पहला शब्द है हिंदी
माँ के प्रेम की छाया है हिंदी
हिंदी से हिन्दुस्तान की पहचान है
एकता की पहचान है हिंदी
हिन्दुस्तान की आवाज है हिंदी
हर देशवासियों की जान है हिंदी



संक्षेप में

हिंदी दिवस पर कविताओं (Poem on Hindi Diwas in Hindi) का कलेक्शन आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं. यदि आप ने भी हिंदी दिवस पर कोई कविता तैयार की है तो आप कमेंट बॉक्स में हमें जरूर भेजे

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker