Informative

पेड़ों पर कविताएं हिंदी में

Poem on Trees in Hindi : पेड़ हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है इसीलिए बिना पेड़ों के जीवन की कल्पना करना भी संभव नहीं है. लेकिन मनुष्य ने आज अपने विकास के लिए इनका समापन करना शुरू कर दिया है जिसके परिणाम स्वरूप विभिन्न प्राकृतिक आपदाएं उत्पन्न हुई है

क्या आप पेड़ पर हिंदी कविता खोज रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं. आज मैंने आपको हमारे जीवन में बेहद उपयोगी पेड़ों पर कविताएं बताई है. कविताओं का यह कलेक्शन विद्यार्थियों के लिए काफी उपयोगी है. तो आइए Short Poem on Trees in Hindi पढ़ते हैं

पेड़ों पर कविता हिंदी में – Poem on Trees in Hindi

Poem on Trees in Hindi

𝄠 पेड़ पर कविता – #1 𝄠

वृक्ष धरा के आभूषण
करते हैं वे दूर प्रदूषण

जीवन का अस्तित्व धरा पर
हरीतिमा से इसे सजाएँ

पर्यावरण हो प्रदूषण मुक्त
जनजीवन को सुखी बनाएँ

रक्त रंजित धरा न गगन चाहिए
जानलेवा न हमको पवन चाहिए

फूल आँगन में घर-घर महके
खुशनुमा हमको वतन चाहिए


𝄠 पेड़ पर कविता – #2 𝄠

आओ मिलकर पेड़ लगाएँ
हरा-भरा देश बनाएँ
वातावरण को स्वच्छ बनाकर
इस जीवन को स्वस्थ बनाएँ

पेड़ ना कोई काटने पाए
जंगल अब न घटने पाए
मिलकर हम सब कसम तो खाएँ
आओ मिलकर पेड़ लगाएँ

पेड़ हैं देते प्राण वायु,
जीवन इनसे हो दीर्घायु
खुद समझें औरों को बताएँ
आओ मिलकर पेड़ लगाएँ

हर एक का यह फर्ज है बनता
कम से कम एक पेड़ लगाएँ
पल-पल बढ़ते प्रदूषण पर
आओ मिलकर रोक लगाएँ

आओ मिलकर पेड़ लगाएँ
हरा-भरा ये देश बनाएँ


𝄠 पेड़ पर कविता – #3 𝄠

बहुत लुभाता है गर्मी में
अगर कहीं हो बड़ का पेड़
निकट बुलाता पास बिठाता
ठण्ड़ी छाया वाला पेड़

तापमान धरती का बढ़ता
ऊँचा-ऊँचा दिन-दिन ऊँचा
झुलस रहा गर्मी से आँगन
गाँव मौहल्ला कंचा-कंचा

गरमी मधुमक्खी का छत्ता
जैसे दिया किसी ने छेड़
आओ पेड़ लगाये जिससे
धरती पर फेले हरियाली

तापमान कम करने की है
एक यहीं ताले की चाबी
ठण्ड़ा होगा जब घर आँगन
तभी बचेंगे मोर बटेर

तापमान जो बहुत बड़ा
तो जीना हो जाएगा भारी
धरती होगी जगह न अच्छी
पग-पग पर होगी बिमारी
रखे सँभाले इस धरती को
अभी समय है अभी न देर


Read More : पर्यावरण पर सबसे बेहतरीन हिंदी कविताएं

पेड़ों को बचाओ पर कविता – Poem on Save Trees in Hindi

𝄠 पेड़ बचाओ पर कविता – #1 𝄠

मत काटो तुम वृक्ष
वृक्ष देते हमें प्राण
फिर भी हम क्यों
कर देते हैं इनका बलिदान

मत छीनों तुम ये
हरा-भरा प्रकृति सौन्दर्य
धरती की शोभा तो
हरे-भरे पेड़ों से होती
ना की वृक्ष काटने से
मकानों की संख्या बढ़ाने से
गंगा नदी भी हो रही दूषित
हो रहा देश हमारा प्रदूषित

मत काटो ये वृक्ष
वृक्ष देते हमें प्राण
बढ़ती जनसंख्या से
घटती पौधों की संख्या
हैं इससे हमारा देश परेशान
अब कैसे करे इसका समाधान
आज मनुष्य आगे बढ़ने की होड़ में
रूपयों के मोह में

वृक्षों के न होने से आ रही आपदा
जिसके कारण अनेक जीव हो रहे लापता
अधिक वृक्ष लगाने होंगे
आओ मिलकर कदम उठाये
वृक्षारोपण सफल बनाये


𝄠 पेड़ बचाओ पर कविता – #2 𝄠

जीवन अगर बचाना है
तो वृक्ष बचाने का कर वादा
पर्यावरण कुशल रखने का
संकल्प हे प्राणी आज निभाना

वृक्ष अगर काट दोगे तुम
भविष्य को फिर से खो दोगे तुम
जीवन न पाकर
अपना विषमय जीवन कर दोगे तुम

हाथ तुम्हारे क्या आएगा
जीवन तो अपना जाएगा
जायेगा फिर से जीवन सारा
जो पता नहीं कब लौटकर आएगा
ज्ञात बस इतना रख लेना
वृक्ष कभी कटने मत देना

इसकी शक्ति अगर समझोगे
गौरा जैसी भक्ति दोगे
मिलकर अपनी शक्ति दोगे
फिर दोगे तुम अपनी शान
तुम में भर देंगे ये प्राण
महसूस करोगे नूतन ज्ञान


𝄠 पेड़ बचाओ पर कविता – #3 𝄠

जीवन अगर बचाना है
तो वृक्ष बचाने का कर वादा
पर्यावरण कुशल रखने का
संकल्प हे प्राणी आज निभाना

वृक्ष अगर काट दोगे तुम
भविष्य को फिर से खो दोगे तुम
जीवन न पाकर
अपना विषमय जीवन कर दोगे तुम

हाथ तुम्हारे क्या आएगा
जीवन तो अपना जाएगा
जायेगा फिर से जीवन सारा
जो पता नहीं कब लौटकर आएगा

ज्ञात बस इतना रख लेना
वृक्ष कभी कटने मत देना
इसकी शक्ति अगर समझोगे
गौरा जैसी भक्ति दोगे

मिलकर अपनी शक्ति दोगे
फिर दोगे तुम अपनी शान
तुम में भर देंगे ये प्राण
महसूस करोगे नूतन ज्ञान


𝄠 पेड़ बचाओ पर कविता – #4 𝄠

पेड़ उगायें, पेड़ लगायें
पेड़ों को बचाऐंगे
यह धरती अपनी माता
हम इसको स्वर्ग बनायेंगे

नीम और बड़े पीपल सारे वृक्षराज कहलाते हैं
ऑक्सीजन देकर जाते हैं, कार्बन डाई ले जाते हैं
इन पेड़ों का एक घना सा जंगल सभी उगाऐंगे
पेड़ उगायें, पेड़ लगायें, पेड़ों को बचाऐंगे

जगह-जगह फैले हरियाली, यही हमारा लक्ष्य रहे
नहीं वृक्ष को कटने दें और वृक्ष हमारे मित्र बनें
खत्म करें सारा प्रदूषण, धरती स्वर्ग बनाऐगें
पेड़ उगाए, पेड़ लगाए, पेड़ों को बचाऐंगे

नदी, झील, तालो, पोखर को निर्मल हमें बनाना है
साफ मिले हमको वायु, जल शीतल हमें बनाना है
जल स्त्रोतों और नदियों में हम कूड़ा नहीं बहायेंगे
पेड़ उगाए, पेड़ लगायें, पेड़ों को बचायेंगे


Read More : बच्चों के लिए हिंदी कविताएं

संक्षेप में – Hindi Poem on Trees

उम्मीद है आपको पेड़ों पर कविता हिंदी में (Poem on Trees in Hindi) का यह कलेक्शन अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह कलेक्शन अच्छा लगा तो पेड़ों की इन कविताओं को अपने दोस्त के साथ भी शेयर कीजिएगा. यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

यह पोस्ट कितनी उपयोगी थी ?

Average rating / 5. Vote count:

अब तक कोई वोट नहीं, इस पोस्ट को रेट करने वाले पहले व्यक्ति बनें

MDS Thanks 😃

पोस्ट अच्छी लगी तो सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करें

हमें खेद है कि यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी नहीं थी !

हमें बताएं कि हम इस पोस्ट को कैसे बेहतर बना सकते हैं ?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker