क्या आप भी जानना चाहते हैं प्रदूषण किसे कहते हैं – What is Pollution in Hindi तो यह पोस्ट आपके लिए काफी लाभकारी साबित होगी
नमस्कार दोस्तों MDS BLOG में आपका स्वागत है. इस पोस्ट में आपको प्रदूषण क्या है, प्रदूषण की परिभाषा, प्रदूषण कितने प्रकार के होते हैं? सभी सवालों की पूरी जानकारी दी गई है. आइए प्रदूषण के बारे में जानते हैं
प्रदूषण किसे कहते हैं – What is Pollution in Hindi
जब एक निश्चित सीमा से अधिक प्राकृतिक पर्यावरण में मानव का हस्तक्षेप बढ़ने लगता है. तो इससे पर्यावरण को हानि पहुंचती है. पर्यावरण का यह विघटन समस्त जीवों के लिए हानिकारक होता है इसे ही प्रदूषण कहते हैं
प्रदूषण की परिभाषा – Definition of Pollution in Hindi
मानवीय क्रियाकलापों के द्वारा ऊर्जा, विकिरण, भौतिक एवं रासायनिक तत्वों का असीमित मात्रा में पर्यावरण में मिलना तथा पर्यावरण को हानि पहुंचाना प्रदूषण कहलाता है. पर्यावरण प्रदूषण के विभिन्न कारण हो सकते हैं आइए इन पर नजर डालते हैं
प्रदूषण के कारण एवं प्रभाव
पर्यावरण प्रदूषण का मुख्य कारण अदूरदर्शिता, भावी परिणामों के प्रति लापरवाही माना जा सकता है. जिसके कारण यह गंभीर समस्या और भी अधिक घातक होती जा रही है
हमारा यही नकारात्मक दृष्टिकोण समस्या को सुलझाने में निरंतर बाधा उत्पन्न करता है. प्रदूषण को प्राकृतिक एवं मानवीय कारणों के आधार पर दो भागों में विभाजित किया गया है
प्राकृतिक प्रदूषण
प्राकृतिक प्रदूषण के अंतर्गत वे क्रियाएं शामिल है जो प्रकृति से उत्पन्न होकर भी किसी प्रकार प्राकृतिक प्रदूषण उत्पन्न करने में सहायक होती है. वस्तुतः प्रकृति द्वारा उत्पन्न प्रदूषण अधिक घातक नहीं होता जैसे ज्वालामुखी विस्फोट, प्राकृतिक आपदाएं इत्यादि
मानवीय प्रदूषण
मानवीय प्रदूषण ही वास्तव में प्रदूषण का मुख्य कारण होता है. प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष सभी प्रदूषण मानव निर्मित ही होते हैं. जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण, रेडियोधर्मी प्रदूषण, रासायनिक प्रदूषण एवं सांस्कृतिक प्रदूषण इत्यादि सभी मानव निर्मित प्रदूषण है
प्रदूषण के प्रकार – Types of Pollution in Hindi
दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं प्रदूषण सामान्यतः 6 प्रकार के होते हैं. नीचे सूची में आपको इनका विवरण दिया गया है जिन्हें आप जान सकते हैं
- वायु प्रदूषण
- जल प्रदूषण
- मृदा प्रदूषण
- ध्वनि प्रदूषण
- ऊष्मीय प्रदूषण
- रेडियोधर्मी प्रदूषण
वायु प्रदूषण किसे कहते हैं?
जब वायुमंडल के बाहर से विभिन्न प्रदूषक तथा धूल, गैस और वाष्प इतनी मात्रा में और अवधि में एकत्रित हो जाएं कि उससे वायु के प्राकृतिक गुण में अंतर आने लगे तथा मानव स्वास्थ्य, सुखी जीवन और संपत्ति को हानि पहुंचने लगे तथा जीवन की गुणवत्ता बाधित हो तो उसे वायु प्रदूषण कहते हैं
Read More – वायु प्रदूषण पर निबंध
जल प्रदूषण किसे कहते हैं?
यदि किसी बाहरी तत्व की उपस्थिति से, जब जल की भौतिक व रासायनिक गुणों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन होता है तो वह जल प्रदूषण कहलाता है. दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं नीचे दी गई लिंक के माध्यम से आप जल प्रदूषण के कारण जान सकते हैं
Read More – जल प्रदूषण के कारण
मृदा प्रदूषण किसे कहते हैं?
मनुष्य की विविध गतिविधियों अथवा भूमि के दुरुपयोग द्वारा मिट्टी के भौतिक, रासायनिक व जैविक स्थितियों में बदलाव, जिसके कारण मिट्टी की गुणवत्ता और उर्वरता में क्षरण हो जाए, भू-प्रदूषण या मृदा प्रदूषण कहलाता है
Read More – मृदा प्रदूषण पर निबंध
ध्वनि प्रदूषण किसे कहते हैं?
सीमा से अधिक ध्वनि कानों को अच्छी नहीं लगती तथा कुप्रभाव मानव के स्वास्थ्य पर डालती है. ऐसी कर्कश ध्वनि को ध्वनि प्रदूषण कहते हैं. मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं सामान्यतः 90 डेसीबल से अधिक ध्वनि प्रदूषण ध्वनि होती है
Read More – ध्वनि प्रदूषण पर निबंध
ऊष्मीय प्रदूषण किसे कहते हैं?
विश्व के सामान्य तापक्रम में होने वाली वृद्धि जिसका दुष्प्रभाव को जीवमंडल पर पड़े, उसे ऊष्मीय प्रदूषण कहते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं ऊष्मीय प्रदूषण मुख्यता प्राकृतिक परिवर्तन है किंतु अनेक मानवीय क्रियाकलापों से यह प्रभावित हो रहा है
रेडियोधर्मी प्रदूषण किसे कहते हैं?
रेडियोधर्मी पदार्थों की क्रियाशीलता से हुये प्रदूषण को रेडियोधर्मी प्रदूषण कहते हैं. रेडियोधर्मी तत्व – यूरेनियम, थोरियम स्वयं विघटित हो जाते हैं जिससे ऊर्जा का विमोचन होता है. परमाणु शक्ति का यही आधार है और इसके चलते हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है
Read More – रेडियोधर्मी प्रदूषण पर निबंध
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको प्रदूषण किसे कहते हैं – What is Pollution in Hindi पर यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा
नई नई जानकारियों को जानने के लिए MDS Blog के साथ जुड़िए जहां की आपको कई तरह की शिक्षात्मक जानकारियां दी जाती है MDS Blog पर यह पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
Nice 🤟🏻🤟🏻